Keema kabab recipe in hindi: हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे आपका स्वागत है। क्या आप भी नॉन-वेजिटेरियन हैं और आप किसी चटपटे नाश्ते के तलाश मे हैं? क्या आप भी मीट के ग्रेवी के खा-खा के ऊब गए हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाला है।
Table of Contents
Keema kabab recipe in hindi
दोस्तों अगर आप एक नॉन वेजिटेरियन हैं और आप एक चटपटा नाश्ता के तलाश मे हैं जिसे आप सुबह या शाम के चाय के साथ ले सके। लेकिन आज तक ने आप लोगों ने तो केवल वेजिटेरियन रेसिपी के ही नाश्ते को खाया व सुना होगा। लेकिन आज मैं आप लोगों के साथ एक ऐसे रेसिपी को लेकर आई हूँ। जो नॉन-वेजिटेरियन होने के साथ-साथ एक हेल्दी और चटपटी नाश्ता है।
जिसे आप जब मन करे तब आप बना कर इसे इन्जॉय कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास फ्रेश मीट होना चाहिए। और उस चटपटी अजीज नाश्ते का नाम है कीमा कबाब जिसे आप लोगों के अब तक बाहर दुकान मे खाई होगी लेकिन आज आप लोग इसे अपने घर बना कर खाने वाले हैं। तो चलिए बिना देर किए इस रेसिपी को जानते हैं।
सामग्री:
मिक्सर के लिए:
- 600 ग्राम कीमा (मांस)
- 1 कप चना दाल (1 घंटे पानी में भिगोई हुई)
- 1 कप बारीक कटा हुआ प्याज
- 1 चम्मच अदरक
- 3-4 सूखी लाल मिर्च
- 1 तेज पत्ता
- 1 काली इलायची
- 2 इंच दालचीनी
- 3 लौंग
- 5-6 काली मिर्च
- 1/2 चम्मच जीरा
- 1/2 चम्मच धनिया के बीज
- 3-4 लहसुन की कलियाँ
- 1/2 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच नमक
- 2 कप पानी
फिलिंग के लिए:
- 1 कप बारीक कटा प्याज
- 3 बड़े चम्मच फ्राई किया हुआ प्याज
- 1/2 कप कटा हुआ पुदीना
- 1/4 कप कटा हुआ धनिया पत्ता
- 2-3 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1/2 चम्मच गरम मसाला
- 1/4 चम्मच नमक
कबाब बनाने के लिए:
- 1 कच्चा अंडा (मिक्सर में डालने के लिए)
- ब्रेड क्रम्ब्स (कबाब को कोट करने के लिए)
- अंडे का घोल (कबाब को डुबाने के लिए)
- तलने के लिए तेल
किम कबाबा बनाने की विधि:
अगर आप भी एक दम रेस्तुरेंट वाला कीमा कबाब बनाने चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को एक-एक करके फॉलो कीजिएगा।
किमा मिक्सर को रेडी करें:
कीमा कबाब बनाने के लिए आप सबसे पहले कबाब के अंदर भरने वाले डिलिसियस कीमा के मिक्सर को रेडी कर लीजिएगा। इस रेसिपी की मेन पार्ट इसकी फिलिंग ही है। तो आप इसे सावधानी से अच्छे से ही बनाइएगा। नहीं तो आपकी पूरी मेहनत खराब हो जाएगी। इसे बनाने के लिए
आप सबसे पहले एक पैन को गरम कर उसमे अच्छे से कीमा कीया हुआ 600 ग्राम मीट को डाल दीजिएगा। अब आप इसके साथ ही अन्य सामग्री 1 घंटे पानी मे भिगोया हुआ चना का दाल, 1 कप बारीक कटा हुआ प्याज, 1 चम्मच अदरक, 3-4 लाल सुखी मिर्च, 1 तेज पत्ता, 1 काली इलायची, 2 इंच दाल चीनी, 3 लौंग, 5-6 काली मिर्च, 1/2 चम्मच जीरा, 1/2 चम्मच धनिया के बीज, 3-4 लहसुन की कलियाँ, 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच लाल चिली, 1 चम्मच नमक और 2 कप पानी को डालकर अच्छे से मिला लीजिएगा। अब इसे ढक कर तेज से मीडियम आंच पे मीट को अच्छे से पकने तक पका लीजिएगा।
ब्लेन्ड करें:
जब आपका मीट अच्छे से पक जाए तब आप इन सभी चीजों को थोड़ा ठंडा होने के बाद आप इन्हे आपस मे अच्छे से ब्लेन्ड कर लीजिएगा। ताकि सभी आपस मे मिलकर एक जैसे हो जाएँ। आप इसे एक ब्लेन्डर मशीन की सहायता से या फिर सीलवट्टे पे आपस मे इन्हे पीस सकते हैं। अब आपका कबाब का कीमा मिक्सर 80% बनकर रेडी हो चुका है।
फिलिंग को रेडी करें :
अब जब आप इन्हे अच्छे से आपस मे ब्लेन्ड कर लें तब आप इसमे कुछ मसालों और हरी सब्जियों के फिलिंग को ऐड कर दीजिएगा। ताकि यह मिक्सर चटपटा और टेस्टी बन जाए। जिसके लिए
आप सबसे पहले एक कटोरे मे अच्छे से चॉप कीया हुआ प्याज, 3 बड़ा चम्मच फ्राई किया हुआ प्याज, 1/2 कप चॉप किया हुआ पुदीना, 1/4 कप धनिया पत्ता, 2-3 चम्मच चॉप किया हुआ हरी मिर्च, 1 चम्मच नींबू का रस, 1/2 चम्मच गरम मसाला और 1/4 चम्मच नमक को डालकर इन्हे आपस मे मिला लीजिएगा।
इसे अब आप कबाब के मिक्सर मे इसका कुछ हिसा 10% डालकर अच्छे से मिला दीजिएगा। साथ ही मे इसमे एक कच्चा अंडा को डालकर अच्छे से मिला लीजिएगा। अब आपका कीमा कबाब का मिक्सर बनकर अच्छे से रेडी हो चुका है।
फिलिंग को फिल करें:
जब आपका फिलिंग और मिक्सर भी अच्छे से रेडी हो चुका है तब आप इसके फिलिंग को फिल कर दीजिएगा। जिसके लिए
आप सबसे पहले मिक्सर के कुछ हिस्सों को लेकर उसका एक अच्छा स गोल बना दीजिएगा। फिर उसे चारों तरफ से अंगूठे से दबाते हुए बीच मे गहरा कर दीजिएगा। अब आप इसमे 1 चम्मच प्याज के फिलिंग को भरकर इसे अच्छे से चारों तरफ से बंद कर। इसका एक अच्छा स आकार बना लीजिएगा। ऐसे ही सभी कीमा के मिक्सर से कबाब को रेडी कर लीजिएगा।
कबाब को ब्रेड क्रमस् और अंडा मे डीप करें:
जब आपका सभी कबाब बनकर रेडी हो जाए। तब आप एक-एक करके सभी कबाब को सबसे पहले अंडे के घोल मे डूबा दीजिएगा। उसके बाद कबाब के चारों तरफ ब्रेड क्रमस् को लगा लीजिएगा। ऐसे ही जब आप सभी कबाब को रेडी कर लीजिएगा। तब आप इसे कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रिज मे रख दीजिएगा। ताकि यह सभी आपस मे अच्छे से सेट हो जाए।
फ्राई करें:
अब आप इसे 2 घंटे बाद फ्रिज से निकालकर फ्राई कर सकते हैं। जिसके लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई को गरम कर उसमे तेल को डालकर अच्छे से गरम कर लें। अब आप तेज आंच पे 2-3 कबाब को चारों तरफ ब्राउन होने तक चलाते हुए फ्राई कर लीजिएगा। ऐसे ही सभी कबाब को फ्राई कर लीजिएगा।
सर्व करें:
अब आपका कीमा कबाब बनकर रेडी हो चुका है। अब आप इसे सर्व कर इन्जॉय कर सकते हैं। जो खाने मे काफी हेल्दी और टेस्टी के साथ-साथ काफी चटपटा और कुरकुरे भी लगता है। अगर आप भी हैं मीट के दीवाने तो आप भी इस रेसिपी को अपने घर एक बार जरूर से ट्राई कीजिएगा और अपना अनुभव हमारे साथ जरूर से साझा करें।
इसे भी पढे : Zero Oil Chhole Recipe: बिना तेल के बनाएं लाजवाब छोले, झटपट रेसिपी जो बढ़ाएगी आपके खाने का स्वाद
22 साल से रसोई में, प्यार से पकाती हूँ!
मैं अंजनी सिंह, एक आम सी गृहिणी हूँ। भारतीय खाने में मेरा खासा लगाव है। दादी-नानी से सीखे हुए पुराने ज़माने के व्यंजन हो, या फिर नए ज़माने के फ्यूज़न फ्लेवर, मैं हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की कोशिश करती हूँ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी पाक कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।