Atta Biscuit Recipe: झटपट बनाएं घर के बने क्रंची बिस्किट, सरल सामग्री और स्टेप-बाय-स्टेप विधि के साथ

Atta Biscuit Recipe : हैलो दोस्तों, आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आप भी अपने घर पे नया कुछ मीठा बनाना चाहते हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

बिस्किट, एक ऐसी चीज है, जो लगभग हर घर मे रोज चाय के साथ या फिर नमकीन के साथ खाई जाती है। जिसे हर कोई घर पे बनाने के बजाय बाजार से खरीद कर लाता है। लेकिन आज के बाद आप इस बिस्किट को बाजार से खरीदने के बजाय अपने घर पे आसानी से बनाने वाले हैं। क्योंकि इस बिस्किट की खास बात यह है की इसे आप नॉर्मल गहूँ के आटे से बना सकते हैं और एक बार बना कर महीनों तक स्टोर करके रख सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए इस गहूँ के आटे से बिस्किट को बनाते हैं।

बिस्किट बनाने के लिए सामग्री –

  • घी: 1/4 कप
  • चीनी (पीसी हुई): 1/2 कप
  • गुनगुना पानी: 1/2 कप
  • ड्राई फ्रूट्स (बारीक कटे हुए): स्वाद अनुसार
  • खसखस के बीज: 1 चम्मच
  • गेहूं का आटा: 2.5 कप
  • रिफाइंड तेल या घी (तलने के लिए): आवश्यकतानुसार

चीनी का घोल बना लें

Atta Biscuit Recipe

बिस्किट को बनाने के लिए सबसे पहले आप चीनी के घोल को रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए आप एक बाउल मे 1/4 कप घी, पीसा हुआ 1/2 कप चीनी और गुनगुना 1/2 कप पानी को ऐड कर दीजिएगा। फिर आप इन सभी चीजों को आपस मे अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा।

ड्राई फ्रूट्स और आटे को ऐड करें:

Atta Biscuit Recipe

घोल को बनाने के बाद आप इसमे बारीक कटा हुआ अपने अनुसार ड्राई फ्रूट्स और 1 चम्मच खसखस के बीज को ऐड कर अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा।

घोल मे सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप उसमे 2.5 कप गहूँ के आटे को धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा करके ऐड कर दीजिएगा। इन सभी को मिलाते हुए इसका एक डो रेडी कर लीजिएगा। डो को आप ज्यादा सख्त मत बनाइएगा।

डो को बेल लें:

Atta Biscuit Recipe

डो लगाने के बाद, आप एक बड़ा लोई बना लीजिएगा। फिर आप उस लोई को घी लगे हुए बेलन की मदद से बड़ा मोटी रोटी बेल लीजिएगा। उसके बाद रोटी को चौकोर फोल्ड कर छोटा कर लीजिएगा। और आप उस चौकोर को फिर से मोटाई मे बेल लीजिएगा।

बिस्किट को कट करें:

Atta Biscuit Recipe

रोटी को बेलने के बाद आप छोटे-छोटे बिस्किट को कट कर लीजिएगा। जिसके लिए आप कोई भी राउन्ड शेप का ढक्कन या कटर ले लीजिएगा और फिर उससे छोटे-छोटे बिस्किट को कट कर लीजिएगा। ऐसे ही बाकी के डो को रेडी कर कट कर लीजिएगा।

फ्राई कर लें:

Atta Biscuit Recipe

बिस्किट को फ्राई करने के लिए आप पैन मे रिफाईन या घी को अच्छे से गरम कर लीजिएगा। फिर आप एक बार मे कढ़ाई मे कढ़ाई के अनुसार बिस्किट को ऐड कर मीडियम आंच पे पका लीजिएगा। जब एक साइड पक जाए तब आप इन्हे पलट कर एकदम धीमी आंच पे अच्छे से टाइम ले पका लीजिएगा।

सर्व या स्टोर करें:

Atta Biscuit Recipe

अब जब आपका सभी बिस्किट अच्छे से फ्राई हो जाए, तब आप सभी बिस्किट को अच्छे से ठंडा कर लीजिएगा। उसके बाद आप उन बिस्किट को किसी एयर टाइट जार मे स्टोर कर महीनों तक रख सकते हैं। आपका जब मन करें तब आप इस बिस्किट को चाय या नमकीन के साथ सर्व कर खा सकते हैं। जो खाने मे क्रंची और सॉफ्ट लगने वाला है।

टिप्स:

  • पानी हल्का गुनगुना लीजिएगा, ताकि घी और चीनी आपस मे आसानी से मिल जाएँ।
  • डो को ज्यादा न नरम और न ज्यादा सख्त गुथिएगा।
  • डो को बेलने से पहले बेलन मे तेल या घी लगा लीजिएगा, ताकि डो बेलन मे चिपके न।
  • बिस्किट को पकाने मे जल्दबाजी मत कीजिएगा, इसे धीरे-धीरे ही पकाइएगा।

इसे भी पढ़े :-Hare Matar Ka Nashta :सेहतमंद, स्वादिष्ट और क्रिस्पी हरे मटर का नाश्ता बनाने की सबसे आसान रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment