Matar ki Saloni Recipe: घर पर झटपट तैयार करें, स्वादिष्ट और मसालेदार मटर आलू चाट

Matar ki Saloni Recipe :दोस्तों बाहर का खाना किसे पसंद नहीं होता। लेकिन बाहर के ठेले पर बिकने वाली चाट- पकौड़ी का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि इसे खाए बिना रह पाना बहुत लोगो के लिए मुश्किल हो जाता है। लेकिन, ये स्वाद में जितने कमाल के होते हैं, उतने ही हमरे सेहत के लिए खतरनाक भी होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाहर खुले में बिकने वाले खाने पर मक्खी- मच्छर मंडराते रहते हैं।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

इसके साथ यह एक ही तेल में बार- बार खाने के लिए तला जाता है, जो सेहत के लिए जहर का काम करता है। तो दोस्तों अगर आप भी ठेले के चाट जैसे स्वाद अपने घर पर पाना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को फालो करे –

मटर सलोनी चाट बनाने के लिए सामग्री –

  • हरा धनिया – एक गुच्छा (मोटा-मोटा कट हुआ)
  • हरी मिर्च – 1
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • कच्चे आलू – 2
  • तेल – 2-3 स्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • मटर के दाने – 1 कप
  • मेथी के दाने – 1/2 स्पून
  • जीरा – 1/2 स्पून
  • धनिया पाउडर – 1 स्पून
  • हल्दी पाउडर – 1/2 स्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च – 1/4 स्पून
  • टमाटर – 1 (कटे हुए)

मसाला तैयार करे

Matar ki Saloni Recipe

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप हरे धनिया का मसाला बनाकर तैयार कर ले .इसके लिए आप थोडा सा हरा धनिया को ले फिर इसको आप मोटा मोटा कट कर ले .1 हरी मिर्च ,1 इंच अदरक का टुकड़ा को ले कर इनको भी कट कर ले .

इसके बाद आप एक मिक्सर का जार ले और इन सबको आप मिक्सर में डालकर इसका अच्छा सा पेस्ट बनाकर तैयार कर ले .

आलू को कट करे

Matar ki Saloni Recipe

इसके बाद आप 2 कच्चे आलू को ले और इसको धोकर अच्छे से छिल ले .छिलने के बाद आप इसको पानी में डाल दे .फिर इसको आप छोटे छोटे टुकडो में कट कर ले .

आलू फ्राई करे

Matar ki Saloni Recipe

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें 2 से 3 स्पून तेल डालकर इसको गर्म होने के लिए गैस पर रख दे .तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें आलू को डाल दे फिर इसको आप हल्का नर्म होने तक अच्छे से फ्राई कर ले .फ्राई करते समय आप इसमें 1/3 स्पून नमक को डाल दे और इसको मिक्स कर दे .फिर इसको आप 3 से 4 मिनट ढककर पका ले.

आलू फ्राई हो जाने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले .

मटर फ्राई करे

Matar ki Saloni Recipe

इसके बाद आप इसी कड़ाई में मटर के दाने को डालकर इसको भी भुन ले .इसको भी भुनते समय आप इसमें 1/4 स्पून नमक को डाल दे .फिर इसको भी ढककर 3 से 4 मिनट तक अच्छे से फ्राई कर ले .फ्राई हो जाने के बाद आप इसको भी एक प्लेट में निकाल ले .

मसाला पकाए

Matar ki Saloni Recipe

इसके बाद आप इसी कड़ाई में 1/2 स्पून मेथी के दाने , 1/2 स्पून जीरा और धनिया वाला मसाला को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .फिर इसमें थोडा सा पानी डालकर इसको उबाल आने दे .इसके बाद आप इसमें 1 स्पून धनिया पाउडर ,1/2 स्पून हल्दी पाउडर ,स्वाद के अनुसार नमक ,1/4 स्पून कश्मीरी लाल मिर्च को डालकर इसको अच्छे से मिक्स करके थोड़े देर तक पका ले .

आलू मटर ऐड करे

Matar ki Saloni Recipe

मसाले थोड़े देर पक जाने के बाद आप इसमें भुने हुए आलू और मटर को डाल दे और इसको मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसको ढककर हलके आच पर 3 से 4 मिनट तक पकाए .4 मिनट के बाद आप इसको एक बार अच्छे से मिक्स कर दे और फिर इसमें आप 1 टमाटर को कट करके डाल दे ,और इसको मिक्स करके थोड़ी देर पका ले .

सर्व करे

Matar ki Saloni Recipe

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा और मसालेदार मटर सलोनी चाट बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है इसको आप रोटी पराठे या फिर ऐसे भी नाश्ते के साथ बनाकर सर्व कर सकते है .

टिप्स –

  • सभी सामग्री ताजी और साफ होनी चाहिए।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें गरम मसाला या अमचूर पाउडर भी डाल सकते हैं।
  • आलू और मटर को ज्यादा न पकाएं, ताकि उनकी बनावट बनी रहे।

इसे भी पढ़े :-Makki ki roti recipe: घर पर सॉफ्ट और परफेक्ट मक्के की रोटी बनाने की सबसे आसान विधि

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे