Matar Paneer Punjabi style: मसालेदार पंजाबी मटर पनीर बनाने की आसान रेसिपी 

Matar Paneer Punjabi style: दोस्तों पंजाब का लजीज पंजाबी मटर पनीर काफी प्रसिद्ध है न केवल पंजाब मे बल्कि पूरे भारत है । इस रेसपी के बनाने का तरीका बेहद आसान होता है , अगर आप मटर पनीर पंजाबी स्टाइल खाना चाहते है और इसके बनाने की विधि खोज रहे है ,तो आप विलकुल सही जगह पर आए है , क्योंकि मैं इस ब्लॉग मे बताने जा रही हु की कैसे आप आसान तरीके से इन स्टेप को फॉलो करके स्वादिष्ट पंजाबी मटर पनीर बना सकते है । इसलिए पूरे ब्लॉग को पूरा पढ़े ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now


पंजाबी मटर पनीर के लिए सामग्री (Ingredients for panjabi Matar Paneer)

पनीर (Paneer): 200 ग्राम

मटर (Peas): 250 ग्राम

मसाला बनाने के लिए (For the Masala Paste):

  • 3 प्याज (Onions)
  • 2 टमाटर (Tomatoes)
  • 5 हरी मिर्च (Green chillies)
  • 1 टुकड़ा अदरक (Ginger)
  • 1 लहसुन (Garlic)
  • 1 कलछी तेल (Oil)
  • 1/2 चम्मच नमक (Salt)
  • 1 कलछी तेल (Oil)
  • 1/2 चम्मच जीरा (Cumin)
  • 1/2 चम्मच नमक (Salt)
  • 1/2 चम्मच हल्दी (Turmeric)
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर (Red chilli powder)
  • 1/2 चम्मच देगी मिर्च पाउडर (Kashmiri Red chilli powder)
  • 3 बड़े चम्मच देसी घी (Ghee)
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला (Garam masala)
  • 1/4 कप पानी (Water)

Matar Paneer Punjabi style: बनाने की विधि

Matar Paneer Punjabi style: दोस्तों पंजाबी स्टाइल मे मटर पनीर बनाने के लिए सबसे पहले मसाले की पेस्ट तैयार कर ले । 2-3 लोगों के बनाने के लिए छोटे साइज़ की 3 प्याज ,पाँच हरी मिर्च , 1 छोटे साइज़ का अदरक , 1 छोटे साइज़ का लहसुन और दो टमाटर ले । और इन्हे आप रफली काट लीजिए ।

Matar Paneer Punjabi style
-Matar Paneer Punjabi style

उसके बाद आप गैस को ऑन करके कढ़ाई को मध्यम आंच मे रख ले । फिर इसमे आप 4 चम्मस तेल डाल ले । तेल गरम होने के बाद इसमे आप सबसे पहले प्याज डाले । प्याज को आप 10-20 सेकंड के लिए फ्राई करे । और हा इसे बराबर चलते रहे ।

Matar Paneer Punjabi style

10-20 सेकंड फ्राई होने के बाद इसमे आप अदरक और लहसुन डाले । इसे मिक्स कर ले और थोड़ी देर फ्राई होने के बाद इसमे आप टमाटर और मिर्च भी डाले । फिर इसे अच्छी तरह मिक्स करके 2 मिनट के लिए फ्राई करे । और हा आप इसमे इस आधा चम्मस नमक भी डाल दे जिससे टमाटर जल्दी सॉफ्ट होंगे ।

Matar Paneer Punjabi style

2 मिनट के फ्राई होने के बाद गैस को बंद कर दे । फिर इसे ठंडा करके मिक्स्चर मे डालकर इसका पेस्ट बना ले ।

Matar Paneer Punjabi style

उसके बाद गैस ऑन करके कड़ाई को गरम करे । फिर उसमे चार चम्मच तेल डाले । तेल थोड़ा गरम होने पर उसमे आधा चम्मच जीरा डाले । फिर हमने जो पेस्ट बनाया था उसे कड़ाई मे डाल कर अच्छे से मिक्स करे । और 3 मिनट तक अच्छे से पकाये ।

Matar Paneer Punjabi style

3 मिनट बाद आप इनमे मसाले डाले । इसके लिए 1/2 चम्मच हल्दी ,1/2 चम्मच नमक (स्वाद अनुसार ),1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर , और आधा चम्मच कश्मीरी पाउडर डाले और इसे अच्छी तरह से मिक्स करे । इन मसालों के मिक्स्चर को 5 मिनट तक पकाएंगे ।

Matar Paneer Punjabi style

5 मिनट बाद आप इसमे 3 चम्मच देसी घी डाले आप देसी घी के जगह बटर भी ऐड कर सकते है । फिर आप अच्छे तरह से इसे मिक्स करे । और इसे लगभग 10 मिनट के लिए पकाये ।

Matar Paneer Punjabi style

इसके बाद आप इसमे 250 ग्राम मटर ऐड करे । और अच्छे से मिक्स करके बराबर चलते रहे ।

उसके बाद आप इसमे 1/2 चम्मच गरम मसाला डाले । और इसे तब तक पकाये जब तक मसाले से तेल अलग न हो जाए ।

Matar Paneer Punjabi style
-Matar Paneer Punjabi style

एक बार मसाले से तेल अलग होने के बाद इसमे के कप पानी डाले । फिर इसको अच्छे से मिक्स करे । फिर अच्छे से मिक्स होने के बाद आप इसमे पनीर को ऐड करे । मैं 2-3 लोगों के लिए बना रही हु इसलिए 200 ग्राम पनीर प्रयोग कर रही हु ।

Matar Paneer Punjabi style

इसके बाद आप इसे 10-15 मिनट तक अच्छे से पकाये और हा बीच बीच मे चलते रहे । फिर क्या आप का स्वादिष्ट पंजाबी मटर पनीर हो जाएगा तैयार ।

Matar Paneer Punjabi style
Matar Paneer Punjabi style

दोस्तों Matar Paneer Punjabi style ट्यूटोरियल आपको कैसा लगा हमे बताना भूलिएगा मत । कमेन्ट के मध्यम से आप अपना फीडबैक हमे दे सकते है ।

FAQ

मटर पनीर की ग्रेवी को गाढ़ा कैसे करें?

मटर पनीर को गाढ़ा करने के लिए क्रीम/ताजा मलाई का उपयोग कीया जाता है । जिससे ग्रेवी गाढ़ा हो जाता है और स्वाद भी बढ़ जाता है ।

इसे भी पढ़े : Matar Paneer Recipe: इस तरह से बनाओ मटर पनीर, लोग हो जाएंगे दीवाने

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे