Matar Paneer recipe dhaba style: घर पर बनाएं ढाबे जैसा मटर पनीर ।

matar paneer recipe dhaba style : हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए पनीर रेसिपी मे स्वागत है। दोस्तों अगर आप भी ढाबा के चटपटा मटर पनीर पसंद करते हैं। और आप उसे घर पे बनाना चाहते हैं लेकिन आपके पास उसका रेसिपी नहीं है तो यह रेसिपी मटर पनीर ढाबा स्टाइल आपके लिए है वह भी पूरी “ढाबा स्टाइल” मे जिससे अब आप अपने घर पे आसानी से बना सकते हैं।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की मटर पनीर का जो मिक्स्चर है ताजा-ताजा पनीर और ताजा-ताजा मटर वह बहुत ही बढ़िया हैं। तो आज मैं अपने रेसीपी के सारे राज आपके साथ शेयर करूंगी की ताकि आप भी अपने घर बैठे बैठे मटर पनीर वह भी ढाबा स्टाइल मे बना सकें।

सामग्री(Ingredients for matar paneer recipe dhaba style):

  • पनीर: 250 ग्राम, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • मटर: 1 कटोरी
  • तेल: 2-3 चम्मच
  • सफेद मक्खन: 1 चम्मच
  • जीरा: 1 बड़ा चम्मच
  • इलायची: 4-5
  • तेजपत्ता: 1
  • लौंग: 4-5
  • सुखी मिर्च: 3-4
  • हल्दी: ½ चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च: ¾ चम्मच
  • देगी मिर्च: ¾ चम्मच
  • धनिया पाउडर: 2 चम्मच
  • नमक: स्वादानुसार
  • ग्रेवी:
    • लहसुन: 1 चम्मच
    • अदरक: 1 चम्मच
    • हरी मिर्च: 3-4
    • प्याज: 2 (मीडियम साइज़)
    • टमाटर: 5 (देसी)
  • गरम मसाला: 1 छोटा चम्मच
  • फ्रेश क्रीम: ½ कप
  • धनिया: बारीक कटी हुई
  • भुनी हुई कस्तूरी मेथी: ¾ चम्मच


मटर पनीर ढाबा स्टाइल(Matar Paneer Recipe Dhaba Style):

तो चलिए अब शुरू करते हैं की आखिर कैसे बनाता है मटर पनीर ढाबा स्टाइल:

सबसे पहले एक कराही ले लीजिए और उस कराही मे 1 चम्मच सफेद मक्खन एकदम ताजा मक्खन लेना है जहाँ से आप पनीर लेंगे वहीं से आप सफेद मक्खन ले लीजिएगा। उसके बाद उसमे एक चम्मच तेल डाल दीजिएगा।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style
– matar paneer recipe dhaba style


उसके बाद 250 ग्राम पनीर लीजिएगा और उसे छोटे छोटे टुकड़े मे काट लीजिएगा। उसके बाद उसे शैलों फ्राई कर लीजिएगा जिससे की उसमे गोल्डन कलर आए जाए। और उसे नमकीन पानी मे रख दीजिएगा।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


अब हम इस मटर पनीर के ग्रेवी को बनाएंगे(matar paneer recipe dhaba style grevy)।


जिसके लिए हमे कुछ समान चाहिए होगा जिसमे हम सबसे पहले 1 चम्मच लहशून। 1 चम्मच अदरक, 3-4 हरी मिर्च अपने स्वाद अनुसार ऐड कर दीजिएगा। इसी के साथ आप फिर दो मीडियम साइज़ का प्याज और फिर देसी 5 टमाटर को बारीक काट कर ऐड कर दीजिएगा।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


फिर इसमे हल्के से नमक डालकर हाई आंच पे पकाएंगे जब तक की टमाटर अच्छी तरह से न गल जाए। और फिर से धक दें और 5 मिनट का अंतराल पे उसे चलाते रहें और यह 15 मिनट मे पक कर रेडी हो जाएंगे।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


अब आप इसे थोड़े से ठंडा होने के बाद थोड़े पानी के साथ मिक्स्चर मे पीस लेंगे ।


अब आप एक दूसरी कराही लेंगे और उसमे 2-3 चम्मच तेल ऐड करिएगा और उसी के साथ एक सफेद मक्खन ऐड करना मत भूलिएगा जिससे बढ़िया स टेस्ट आएगा।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


अब उसके बाद खड़ा मसालें जिसमे 1 बड़ा चम्मच जीरा, 4-5 हरी वाली इलायची, 1 तेजपत्ता , 4-5 लौंग, और 3-4 सुखी मिर्च । इन सभी को आप तेल मे ऐड कर देंगे और उसे एकदम धीमी आंच मे चटकाएंगे।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


इसे अच्छे से पक जाने के बाद हम पाउडर वाले मसाले ऐड करेंगे। जिसमे आधा चम्मच हल्दी, ¾ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च,3/4 चम्मच देगी मिर्च, दो चम्मच के आस पास धनिया को ऐड करने के बाद अच्छी तरस से मिक्स कर लेंगे। और धीमी आंच मे पकाना है।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


और जब यह धीमी आंच मे पाक जाए तब जो ग्रेवी बनाए थे उसे ऐड करेंगे और उसे फटा फट मिलाना शुरू कर दीजिएगा।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


और अब इसमे अपने स्वाद अनुसार नमक ऐड कर दीजिएगा। और उसके बाद इस ग्रेवी को 10-15 मिनट तक धीमी आंच पे पकाएंगे। और उसे धक देंगे ।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style


और उसके बाद धीरे-धीरे मिलाएंगे तो धीमे-धीमे जितना भी रोगन है वह सेपरेट होने लगेगा। और यही निशानी है की हमारी ग्रेवी अच्छी तरह से पक कर रेडी हो गई है।
और जब रोगन साइड होते हुए दिखे तब आप 1 कटोरा ताजी मटर को इसके अंदर डाल दीजिएगा। और साथ ही मे पानी ऐड कर लीजिएगा।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style
– matar paneer recipe dhaba style


और उसके बाद उसे धक कर तेज आंच पे पकने दें और बीच बीच मे ढक्कन हटाकर चलते रहिएगा। जब तक की रोगन ऊपर न आने लगे।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style
– matar paneer recipe dhaba style


अब जब मटर अच्छी तरह से पक जाए तब उसे अच्छी तरह से मिला लीजिएगा। क्योंकि उसके अंदर अब पनीर ऐड करना है।


अब उसके अंदर नमकीन पानी मे रखा हुआ पनीर ऐड करेंगे साथ ही 1 छोटा चम्मच गरम मसाला , आधी कप फ्रेश क्रीम ऐड कर लीजिएगा।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style
– matar paneer recipe dhaba style


और इन सब के साथ ही अब आप बारीक कति हुई धनिया और भुनी हुई कस्तूरी मेथी ¾ चम्मच ऐड कर लीजिएगा। और कुछ समय तक एक दम धीमी आंच मे पकने दे।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style
-matar paneer recipe dhaba style


जब पनीर के ऊपर ग्रेवी चढ़ जाए तब इसे धक कर गैस ऑफ कर दें और उसे 10-15 मिनट का छोड़ दें।
और अब इस तरीके घर पर ही ताजा ताजा मटर पनीर वह भी ढाबा स्टाइल मे बनकर रेडी हो जाएगी। जीसे खाकर आप एकदम ढाबा की मटर पनीर को याद करने वालें हैं।

Matar Paneer Recipe Dhaba Style
– matar paneer recipe dhaba style


दोस्तों यह जो रेसिपी आपके साथ मैंने शेयर की है इसे आप भी अपने घर पे ट्राइ कीजिएगा जिससे आप भी घर बैठे मटर पनीर ढाबा स्टाइल मे बना सके और कमेन्ट करके जरूर बताइएगा की कैसा आपको लगा।

टिप्स (tips)

  • दोस्तों अगर आप से पास ताजी क्रीम नहीं है तो इसके जगह आप दूध भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप हरी मिर्च की मात्रा को अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • आप भुनी हुई कस्तूरी मेथी के बजाय ताजी धनिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Matar Paneer Punjabi style: मसालेदार पंजाबी मटर पनीर बनाने की आसान रेसिपी 

इसे भी पढ़े : Matar Paneer Recipe: इस तरह से बनाओ मटर पनीर, लोग हो जाएंगे दीवाने

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे