फ्रेंच फ्राइज लवर हैं? तो झटपट देखें ये रेसिपी! केवल 3 चीजों से बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी फ्राइज

Potato French Fries Recipe: दोस्तों फ्रेंच फ्राइज एक पोपुलर स्नैक्स है ,जिसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते है। अगर आप भी इसके दीवाने है, और आप इसे घर पर बनाना चाहते है , तो केवल 3 आलू से 10 मिनट के अंदर क्रिस्पी और स्वादिष्ट आलू के फ्रेंच फ्राइज बना सकते है । बनाने की विधि जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढे ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Potato French Fries Recipe

दोस्तों फ्रेंच फ्राइज को किसी भी वक्त बनाया जा सकता है चाहे आप के घर कोई मेहमान आए हो , या फिर आप टीवी या नेटफलिक्स देख रहे हो । इसका लुप्त हर समय उठाया जा सकता है , दोस्तों इस क्रिस्पी और स्वादिष्ट स्नैक को बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों ध्यान से पढे ।

सामग्री:

  • 3 बड़े आलू
  • नमक (स्वादानुसार)
  • 15 ग्राम चीनी
  • 20 ग्राम मक्के का आटा
  • 20 ग्राम चावल का आटा
  • 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 3 ग्राम अजवाइन की पत्तियां
  • तेल (तलने के लिए)

बनाने की विधि

आलू को उबाले

Potato French Fries Recipe in hindi
– Potato French Fries Recipe in hindi

दोस्तों आलू के फ्रेंच फ्राइज (Potato French Fries) बनाने के लिए सबसे पहले 3 बड़े आकार के आलू ले , फिर उसे छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों मे काटकर उबाल ले । आप खड़े आलू को भी उबाल कर छील सकते है , ये आप के ऊपर निर्भर करता है । जब आलू उबल जाए तो फिर इसे एक कटोरे मे रखकर कद्दूकश कर ले ।

सामग्री को डाले

Potato French Fries Recipe in hindi

दोस्तों जब आलू कद्दूकश हो जाए तो इसके बाद इसमे स्वादनुसार नमक ,15ग्राम चीनी,20 ग्राम मक्के का आटा ,20 ग्राम चावल का आटा ,1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर और 3 ग्राम अजवाइन की पत्तियां को डाले । फिर इन सब को अच्छे से मिक्स कर ले । मिक्स करने के बाद इसे मुलायम होने तक अच्छे से गूथ ले । और डो बना ले ।

आकार दे

Potato French Fries Recipe in hindi

जब मुलायम डो बन कर तैयार हो जाए तो फिर इसको एक चौकोर प्लास्टिक बैग मे भरकर फैल ले , ताकि ये मिक्स्चर आयताकार आकार ले ले । अगर आप के पास प्लास्टिक बैग नहीं है, तो आप कुछ जुगाड़ लगाकर इस मिक्स्चर को आयातकर आकार मे फैला सकती है ।

Potato French Fries Recipe in hindi

फिर प्लास्टिक बैग को ऊपर से काटकर हटा दे , फिर इसके बाद चाकू से खड़े और बेड़े काटकर इसे बर्फ़ी की तरह आकार दे ।

फ्राई करे

Potato French Fries Recipe in hindi

जब मिक्स्चर बर्फ़ी आकार मे कट जाए, तो फिर एक पैन मे तेल डालकर इसे माध्यम आच पर गर्म करे । फिर इन सब को डालकर चलते हुए आधा पकाये , जब ये फ्रेंच फ्राइज आधा पक जाए तो फिर , करछी से इन्हे ऊपर से दबाए, ताकि से फूल जाए । फिर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकाये ।

सर्व

Potato French Fries Recipe in hindi
– Potato French Fries Recipe in hindi

दोस्तों गोल्डन ब्राउन होने तक पकाने के बाद ,ये आलू के फ्रेंच फ्राइज हो जाएंगे तैयार ,फिर इसे सॉस के साथ सर्व करे ।

इसे भी पढे : पालक की सब्जी इस तरीके से बना कर देखिए सभी पूछेंगे कैसे बनाया!

टिप्स

  • फ्रेंच फ्राइज को फ्राई करते समय आंच को माध्यम रखे , नहीं तो ये क्रिस्पी नहीं बनेंगे ।
  • ये मसालेदार/स्पाइसी  बनाने के लिए आप अपने हिसाब से मसालों को डाल सकते है ।
  • यह बर्फ़ी का आकार दिया गया है , आप इसे अलग -अलग शैप मे बना सकते है । ये आप के ऊपर निर्भर करता है ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे