Storable Thepla: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं यह इंस्टेंट थेपला रेसिपी, सफर और बच्चों के लिए परफेक्ट स्नैक

Storable Thepla : सिर्फ 10 मिनट में बनने वाला ऐसा इंस्टेंट नास्ते की रेसिपी, जिसे आप दो महीने के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं ओर तो ओर इसे आप दूर के सफर में भी ले जा सकते हैं।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

अगर आपके बच्चे घर से दूर कुछ दिनों के लिए घूमने जा रहे हैं या आप अपने फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित होकर जाइए क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नहीं दो रेसिपी, जिसे आप सिर्फ 10 मिनट में बनाकर रेडी कर सकते हैं। और इसको आप दो महीने के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं . तो चलिए शुरू करते हैं इस दोनों रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप बनाना

सामग्री

  • गेहूं का आटा – 1/2 किलो
  • धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • सूखा अदरक पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • हींग – 1/3 छोटा चम्मच
  • भुना हुआ जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • सफेद तिल – 1 चम्मच
  • अजवाइन – 1 चम्मच (क्रश की हुई)
  • सूखी कसूरी मेथी – 4 टेबलस्पून
  • नमक – 2 चम्मच (स्वाद अनुसार)
  • रिफाइंड तेल – 3 टेबलस्पून
  • दही – 3 चम्मच
  • बेकिंग पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
  • पानी – 1 कप (ताजा)
  • चावल का आटा (रोटी बेलने के लिए)
  • घी (सेलो फ्राई के लिए)
  • तेल – 1 कप (डीप फ्राई के लिए)

बनाने की विधी –

डो तैयार करे

सबसे पहले आप एक थाली मे 1/2 kg गेहूं का आटा ले, फिर उसमें एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर, एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, एक छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च का पाउडर,1/2 छोटा चम्मच सुखा अदरक पाउडर, 1/3 छोटा चम्मच हिंग ले। हिंग डालने से आपके नास्ते में फ्लेवर बरकरार रहता है और आपके डाइजेशन सिस्टम को स्ट्रांग बनाता है।

फिर उसके बाद 1/2 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1 चम्मच सफेद तिल, 1 चम्मच अजवाइन ले। ध्यान रहें -आप अजवाइन को डालने से पहले हाथों से अच्छे से क्रश कर ले। जिससे आपके डिश का खुशबू में चार चाँद लग जाए।

फिर उसके बाद आप उसमे 4 टेबल स्पून सुखी हुई कस्तूरी मेथी, 2 चम्मच नमक स्वाद अनुसार, 3 टेबलस्पून रिफाइन तेल, 3 चम्मच दही और 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर ले। फिर सभी सामग्री को एक-एक करके डालें और उसे लगातार हाथो के सहायता से अच्छे से रगड़ते हुए मिक्स करे।

Storable Thepla


फिर उसके बाद आप 1 कप ताजा पानी लें। और उसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डाले और उसे हाथों की सहायता से हल्के हाथो से सानते हुए आटे की तरह गुथ कर डो तैयार कर ले। फिर उसे 10 मिनट के लिए एक ढक्कन से धक्क कर एक साइड में रख दें। ताकि उसमे डाले गए सभी सामग्री फुल कर अच्छे से सेट हो जाए।

Storable Thepla

आकर दे

अब आप रखे हुए आटे को ले फिर उसे आटे के लोई की तरह मीडियम साइज में बनाए। ठीक इसी तरह सारे लोईया बना ले। फिर उसके बाद सारे लोइयो को दो-इक्वल भाग में बाटकर उसे एक सूती कपड़े से ढक कर रख लें।

Storable Thepla

अब आप एक भाग में से एक- एक करके लोइया ले। फिर उसे चावल के आटे में अच्छे से कोट करते हुए चौका-बेलना के मदद से रोटी के तरह बैले। ऐसे ही सारे लोइया को रोटी के तरह पलता बैले। फिर उसे सेलो फ्राई करने के लिए छोड़ दें।

Storable Thepla

ऐसे ही आप दूसके भाग के सारे लोइया को एक-एक करके ले। और उसे भी चौका-बेलना के मदद से मीडियम साइज में पूरी के तरह बैलकर तैयार कर ले। ऐसे ही आप एक-एक करके सारे लोइया को पूरी के तरह बैलकर डीप फ्राई करने के लिए छोड़ दें।

सेलो फ्राई करें-

Storable Thepla

अब आप सेलो फ्राई करने के लिए गैस ऑन करें और उसके ऊपर तवा रखे। ध्यान रहे– पेन का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके थेपले हार्ड हो सकते हैं। जब तवा हल्का -सा गर्म हो जाए तब आप उसके ऊपर एक बैले गए रोटी को रखे फिर उसे थोड़े समय के लिए पकने दे। जैसे ही हल्का-सा रोटी पक जाए वैसे ही आप स्पून की सहायता से घी लगाकर उसे पलट ले।

ठीक इसी तरह दूसरे साइड भी घी लगाकर उलट-पटल कर अच्छे से नार्मल पराठा के तरह सेके। ऐसे ही बनाने गए सारे रोटी के दोनों साइड पर घी लगाकर उलट-पलट कर सेलो फ्राई करके ठंडा होने के लिए रख दें। जब ठंडा हो जाए तब आप एक-एक करके सारे थेपले को प्लास्टिक से रेप कर के रख दें। ताकी आपका थेपला लम्बे समय तक खराब ना हो।

डीप फ्राई करें –

Storable Thepla

अब आप डीप फ्राई करने के लिए फिर से गैस ऑन करके उसके ऊपर एक कढ़ाई को रखे,फिर उसमे लगभग 1 कप आयल डालकर हाई फ्लेम पे गर्म होने के लिए छोड़ दें। जब आयल गर्म हो जाए तब आप बैले गए सारे पूरी को एक-एक करके आयल में डालकर उसे उलट-पलट कर डीप फ्राई करे। ठीक इसी प्रकार सारे बैले गए पूरी को डीप फ्राई करके,उसे एक प्लेट में निकाल दें फिर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ताकि उसमें से सारा आयल बाहर निकल जाए।

सर्व करें –

Storable Thepla

अब यह आपका दोनों नास्ता बन के तैयार हो गया हैं जिसे आप बनाए गए चटनी को अपने फैमिली या मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। और तो और आप इस चटनी को रोटी, पूरी, थेपली या किसी के साथ भी खाएं, तो आपको सब्जी की आवश्यकता नहीं पड़ेगा। और आपके मेहमान आनंदपूर्वक इस नास्ते का लुफ्त उठाएंगे। जो खाने में बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट लगता है जिससे आप दो महीने तक स्टोर करके भी खा सकते हैं।

इसे भी पढे : Moongdal Burfi Recipe: मूंग दाल से घर पर बनाएं स्पेशल दिवाली मिठाई, मेहमान हो जाएंगे फिदा

टिप्स

  • इस दोनों नास्ते को बनाने के लिए आप गेहूं के आटा का ही प्रयोग करेंगे।
  • इस नास्ते में फ्लेवर देने के लिए आप हींग का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपका डाइजेशन सिस्टम स्ट्रांग रहेगा।
  • इस नास्ते को सॉफ्ट और नरम बनाने के लिए बेकिंग सोडा और दही का प्रयोग कर सकते हैं।
  • स्पेशल व चटपटा चटनी बनाने के लिए आपको कच्चे आम का ही प्रयोग करें।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे