Best Suji Ka Nashta: एक बार ट्राई करें ये चटपटा और हेल्दी सूजी का बर्गर, खाकर बच्चे भी मांगेंगे और!

Best Suji Ka Nashta Recipe In Hindi: दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है । आज मै आपके लिए लेकर आई हु सूजी से बनने वाली बेहद ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी बर्गर जो खाने में बहुत ही ज्यादा लाजवाब है। सूजी के आपने बहुत सारे नाश्ते खाए होंगे, लेकिन एक बार आप इसे जरूर ट्राइ करे ये स्वादिष्ट होंने के साथ हेल्थी भी है । इसको बनाने मे भी ज्यादा समय नही लगता यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है. इस नाश्ते को आप बच्चो के टिफिन में भी दे सकते है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप रोज-रोज एक ही नाश्ते को खा कर उब चुके है ,और आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप हमारे इस नाश्ते को ट्राई कर सकते है.अगर आप इस नाश्ते को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस रेसिपी को फालो करे –

सूजी का बर्गर बनाने के लिए सामग्री –

सूजी का बैटर:

  • 1 कप सूजी
  • 1 कप दही
  • 1 स्पून नमक
  • 1 स्पून चीनी
  • 1/2 स्पून इनो

तड़का:

  • 1 स्पून तेल
  • थोड़े से मूंगफली के दाने
  • थोड़ी सी हिंग
  • 1 स्पून सरसों के दाने
  • 1 स्पून जीरा
  • कुछ करीपत्ता
  • 1/2 स्पून चना दाल
  • 1/2 स्पून उड़द दाल

मसाला मिश्रण:

  • 1 अदरक (कुटी हुई)
  • 1-2 हरी मिर्च (कुटी हुई)
  • 2-3 लहसुन की कलियां (कुटी हुई)
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 1/2 कप मटर
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 स्पून नमक
  • 1/2 स्पून हल्दी
  • 1 स्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 स्पून गरम मसाला
  • 1 स्पून अमचूर पाउडर
  • 2-3 उबले हुए आलू (मैश किए हुए)

अन्य:

  • थोड़ा तेल (कप को ग्रीस करने के लिए और बर्गर को फ्राई करने के लिए)
  • तिल के दाने

सूजी तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है । इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 कप सूजी को ले . और फिर इसमें आप 1 कप दही को डाल दे . इसके साथ आप इसमें 1 स्पून नमक , 1 स्पून चीनी को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले . और फिर इसको 10 से 15 मिनट तक छोड़ दे ।

Best Suji Ka Nashta

ध्यान दे – इसमें आप पानी का इस्तमाल बिलकुल भी नहीं करेंगे , सूजी दही से ही फूलेगी .

तड़का लगाये

इसके बाद आप अदरक , हरी मिर्च और लहसुन को ले और इसको कूट ले । इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे । तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें थोडा सा मूंगफली के दाने डालकर इसको भुने . इसके बाद आप इसमें थोडा सा हिंग , सरसों के दाने , जीरा , करीपत्ता , 1/2 चना दाल , 1/2 स्पून उड़द की दाल को डालकर इसको हल्का सा भुन ले .

Best Suji Ka Nashta

प्याज और मटर को ऐड करे

इसके बाद आप इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज और अदरक लहसन का पेस्ट को डाल दे .और इसको 2 मिनट तक अच्छे से भुन ले . इसके बाद आप इसमें 1/2 कप मटर को डाल दे और इसको भी थोडा सा भुन ले .इसके बाद आप इसमें 1/2 कप पानी को डाल दे .

Best Suji Ka Nashta

मसाले और आलू को ऐड करे

इसके बाद आप इसमें 1/2 स्पून नमक , 1/2 स्पून हल्दी , 1 स्पून धनिया पाउडर , 1/2 स्पून गरम मसाला , 1 स्पून अमचुर पाउडर को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले और भुन ले । इसके बाद आप इसमें उबले हुए आलू को हाथो से मैश करके डाल दे . और इसको अच्छे से मिक्स कर दे ।

Best Suji Ka Nashta

सूजी का पेस्ट बनाये

इसके बाद आप देखेंगे की आपका सूजी अच्छे से फुल चूका है अब आप इसमें 1 कप पानी को डाल दे और इसको लगभग 5 मिनट तक अच्छे से फेट ले . इसके बाद आप इसमें 1/2 स्पून इनो को डाल दे और इसको भी अच्छे से मिक्स कर ले .

Best Suji Ka Nashta

सूजी का बर्गर बनाये

इसके बाद आप छोटे छोटे कटोरे को ले और इसमें तेल से ग्रीश कर ले . और फिर एक कड़ाई को लेकर इसमें पानी डाल दे और इसको गर्म होने के लिए गैस पर रख दे । इसके बाद आप बैटर को कटोरी में आधा भर दे , और फिर कड़ाई में स्टैन्ड को रखकर इस पर कटोरी को रख दे , और इसको भाप से 10 से 12 मिनट तक पका ले .

Best Suji Ka Nashta

इसके बाद जब बैटर पाक जाये तो इसको बाहर निकाल ले और इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दे . जब ये अच्छे से ठंडा हो जाये तो आप इसको बाहर निकाल ले .इसके बाद आप इसको बिच में से कट कर ले .

बर्गर में आलू का मसाला ऐड करे

इसके बाद आप इसके एक परत पर आलू का मसाला लगा दे , और इसको दुसरे बन से चिपका दे । अब इसके बाद आप एक पैन को ले और इसपर तेल डालकर गर्म करे । तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसपर आप तिल के दाने को डाल दे और फिर इसपर सूजी का बर्गर रख दे और इसको फ्राई कर ले ।

Best Suji Ka Nashta

सर्व करे

अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा और हेल्दी सूजी का बर्गर बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है .

Best Suji Ka Nashta

टिप्स –

  • इसको बनाने के लिए जब आप सूजी को दही के साथ फूलने के लिए छोड़े तब आप इसमें पानी का यूज़ बिलकुल भी न करे .
  • इसको आप फुला फुला बनाने के लिए इनो का इस्तमाल करे .

इसे भी पढ़े :- Poha Dahi Ka Nasta: पोहे और दही से बने इस गरमागरम नाश्ते को खाइए और दूसरे नाश्ते को भूल जाइए!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे