Sooji Semolina Recipes: सूजी की 7 धांसू रेसिपी, हर बार नया स्वाद हर बार लाजवाब

Sooji Semolina Recipes: दोस्तों क्या आप सूजी से बने वही एक-दो घिसी पिटी रेसपी को खाकर बोर हो चुके है ? तो अब चिंता ना करे, हम लेकर आए है सूजी से बनने वाले 10 कमाल के रेसपी को, जो झटपट बनकर तैयार हो जाते है और खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगते है । इन रेसपी को आप डिनर, नाश्ता और स्नैक के रूप मे खा सकते है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Sooji Semolina Recipes

सूजी जिसे इंग्लिश मे सेमोलिना कहते है, यह आपको आसानी से लगभग हर भारतीय घरों मे देखेने को मिलेगा, क्योंकि इससे विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट रेसपी बनाई जाती है । इसके अंदर कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है । फाइबर की मात्रा ज्यादा होने से यह आपके पाचन को स्वस्थ रखता है, साथ ही सूजी की रेसिपीज़ को खाने से आपका पेट भरा सा रहता है, जिससे आपको वजन कम करने मे मदद मिलती है ।

दोस्तों जब सूजी के इतने ज्यादा फायदे है, तब आप इसके 1,2 रेसपी तक क्यों रुके है, ट्राइ करे इससे बनने वाले 10 कमाल की रेसपी ।

मसाला उपमा

Masala Tomato Upma recipe
Sooji Semolina Recipes

अगर आपको नाश्ते मे एक ऐसी रेसपी चाहिए जो स्वाद और सेहत से भरपूर हो, तो आपके लिए उपमा एकदम परफेक्ट है । यह एक साउथ इंडियन डिश है, जो पूरे भारत मे बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है । जब भी आपको कुछ हल्का और जल्दी से बनाने वाला कोई व्यंजन चाहिए तो आप इसे घर पर झटपट आसानी से बना सकते है ।

रेसिपी – यहा क्लिक करे

सूजी उत्तपम

Instant Rava Uttapam
Sooji Semolina Recipes

सूजी उत्तपम भी एक साउथ इंडियन फूड है, जिसे मुख्य रूप से सूजी और दही से बनाया जाता है । इसके अलावा इसमे विभिन्न प्रकार की सब्जीओ का प्रयोग किया जाता है। सूजी उत्तपम खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट, हल्का और पौष्टिक होता है, यह आपके सुबह के नाश्ते के लिए एक परफेक्ट भोजन हो सकता है ।

रेसिपी – यहा क्लिक करे

सूजी हलवा

suji ka halwa
Sooji Semolina Recipes

सूजी हलवा एक पारंपरिक मिठाई है और यह मिठाई लगभग हर भारतीय के घर मे बनती है । इसे सूजी, चीनी और दूध की मदद से बनाई जाती है । इस डिश की खास बात यह है की इसे बनकर तैयार होने मे बहुत ही कम समय लगता है और खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होता है । इसे खासकर त्योहारों और पूजा जैसे अवसरों पर बनाया जाता है ।

रेसिपी – यहा क्लिक करे

सूजी के लड्डू

Sooji Semolina Recipes

सूजी के लड्डू को खासकर त्योहारों पर बनाया जाता है। यह खाने मे बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होते है , इसे सूजी, घी और चीनी से बनाया जाता है । अगर आप को कोई ऐसी मिठाई चाहिए जो बनाने मे सरल और खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट हो तो घर आप सूजी के लड्डू बना सकते है ।

रेसिपी – यहा पर क्लिक करे

सूजी चीला

Sooji Semolina Recipes

सूजी चीला सरल, स्वादिष्ट और एक हेल्दी नाश्ता है , इसे आप सूजी/ रवा, दही, पनीर और ढेर सारी सब्जीओ की मदद से बना सकते है । तो अगर आप सुबह के लिए हाई प्रोटीन वाला नाश्ता ढूढ़ रहे है तो आप इसे अपना सकते है ।

रेसिपी – यहा पर क्लिक करे

सूजी पकोड़े

Sooji Semolina Recipes

अगर आप प्याज और बेसन के पकोड़े खाकर पक चुके है, तो आप ट्राइ करे सूजी के पकोड़े । यह खाने मे क्रिस्पी, स्वादिष्ट और झटपट बनने वाला नाश्ता है । बरसात के मौसम के लिए यह पकोड़े विलकुल परफेक्ट है । इसे आप सूजी, दही, प्याज, फूल गोभी, शिमला मिर्च आदि की मदद से बनाया जाता है ।

रेसिपी – यहा पर क्लिक करे

सूजी इडली

Instant Tadka Idli Recipe
Sooji Semolina Recipes

सूजी के इडली को नाश्ते के रूप मे बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है, इसे बनाने के लिए चावल या दाल को भिगोकर पीसने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि यह सूजी से तुरंत बनकर तैयार हो जाती है। यह खाने मे बहुत ही नरम, स्पंजी, हल्की और स्वादिष्ट होती है, इसे नारियल चटनी या सांभर के साथ परोसा जाता है ।

रेसिपी – क्लिक करे

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment