इस तरह बनाये पत्ता गोभी की सब्जी लोगो को बहुत जादा पसंद आएगी!

Patta Gobhi ki Sabji kaese banaen : हेलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे आपका स्वागत है। क्या आप भी सेहतमंद और हरी-भरी सब्जियां खाना पसंद करते हैं? क्या आप भी कुछ मसाले दार टेस्ट करना चाहते हैं। क्या आप भी पत्ते वाली सब्जियों को पसंद करते हैं? तो कोई न आज का यह पोस्ट आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

पत्ता गोभी की सब्जी (Patta Gobhi ki Sabji Recipe) में प्रोटीन फाइबर की मात्रा भरपूर होने की वजह से यह पाचन क्रिया के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। अगर आप भी अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो आप इसे नियमित रूप से भी सेवन कर सकते हैं। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन इसको बहुत लोग पसंद नहीं करते है लेकिन हमारे इस रेसिपी को बनाने के बाद आप लोग भी इसको बहुत जादा पसंद करेंगे.

पत्ता गोभी की सब्जी (Patta Gobhi ki Sabji Recipe)के लिए सामग्री-

  1. पत्ता गोभी – एक मध्यम साइज़ का
  2. पानी – आवश्यकतानुसार
  3. नमक – स्वाद के अनुसार
  4. हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चमच
  5. सरसों का तेल – 2-3 छोटी चमच
  6. प्याज – 2 मध्यम आकार के
  7. हींग – आधा छोटी चमच
  8. सूखी लाल मिर्च – 2-3
  9. सरसों के बीज – आधा छोटी चमच
  10. जीरा – 1 छोटी चमच
  11. हरी मिर्च – 1-2
  12. अदरक – 1 इंच का टुकड़ा, काटा हुआ
  13. आलू – 2 मध्यम आकार के
  14. टमाटर – 2 मध्यम आकार के
  15. हरे मटर – 1/4 कप
  16. हरा धनिया – ताजा, कटा हुआ
  17. काला नमक – 1/4 छोटी चमच
  18. लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चमच
  19. धनिया पाउडर – 1 छोटी चमच
  20. चाट मसाला या अमचुर पाउडर – स्वाद के अनुसार

पत्ता गोभी को कट करे

तो दोस्तों हम इस स्वादिष्ट रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले हम लेंगे पत्ता गोभी फिर इसको हम छोटे छोटे बारीक़ टुकडो में कट कर लेंगे फिर इन कटे हुए टुकडो को हम पानी में डाल देंगे फिर इसमें हम नमक और थोडा सा हल्दी पाउडर को डाल देंगे.

Patta Gobhi ki Sabji Recipe

तड़का लगाये

इसके बाद हम एक कड़ाई को लेंगे फिर इसमें हम सरसों का तेल डालेंगे जब तक हमारा तेल गर्म होता है हम प्याज को बारीक़ कट लेते है अब हमारा तेल गर्म हो गया है अब हम इसमें डालेंगे थोडा सा हिंग, सूखे लाल मिर्च और इसके साथ थोडा सा सरसों का बीज को डाल देंगे.

Patta Gobhi ki Sabji Recipe

इसके बाद हम डालेंगे थोडा सा जीरा और फिर हरी मिर्च और इसके साथ थोडा सा अदरक को काटकर हम इसमें डाल देंगे . इसको थोडा सा भुन लेने के बाद हम इसमें डालेंगे प्याज और इन सबको हम अच्छे से भुन लेंगे.

आलू ऐड करे

अब जब तक हमारा प्याज पक रहा है हम लेंगे आलू और फिर इसको हम छोटे छोटे बारीक़ टुकडो में कट कर लेंगे और फिर इसको काटने के बाद हम इसको प्याज वाले पैन में डाल देंगे और इसके साथ हम थोडा सा नमक डाल देंगे फिर इन सबको हम थोड़े देर तक भुन लेंगे.

Patta Gobhi ki Sabji Recipe

टमाटर ऐड करे

इसके बाद हम लेंगे टमाटर और फिर इसको बारीक़ छोटे टुकडो में कट कर लेंगे फिर इन कटे हुए टमाटर को हम इस पैन में डाल देंगे और इसके साथ थोड़े हरे मटर के दाने को भी डाल देंगे फिर इन सबको 2 मिनट तक पका लेंगे.

Patta Gobhi ki Sabji Recipe

पत्ता गोभी और मसाले ऐड करे

इसके बाद हम इसमें डालेंगे बारीक़ कटा हुआ पत्ता गोभी और इसके साथ हम इसमें डालेंगे थोडा सा नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर और चाट मसाला या फिर अमचुर को भी डाल सकते है फिर इन सबको हम थोड़े देर तक अच्छे से पका लेंगे.

Patta Gobhi ki Sabji Recipe

ध्यान दे – इसमें आप चाट मसाला या अमचुर पाउडर भी डाल सकते है.

इसको थोड़े थोड़े तक चलाते हुए पकाएंगे अब इसके बाद इसको ढक देंगे ढकने के बाद हम 10 से 12 मिनट तक पकाएंगे. जैसे ही हमारा गोभी पक जाता है हम इसमें थोड़ी सी बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डाल देंगे.

सर्व करे (Patta Gobhi ki Sabji Recipe):

अब आप देख्नेगे को आपका स्वादिष्ट लाजवाब पत्ता गोभी की सब्जी बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है.

Patta Gobhi ki Sabji Recipe
-Patta Gobhi ki Sabji Recipe

इसे भी पढ़े :- प्रोटीन के भरपूर यह ब्रोकली की सब्जी बनाये घर पर बहुत ही आसानी से!

टिप्स (Patta Gobhi ki Sabji Recipe)-

  • अगर आप आलू नहीं खाते है तो आप आलू का यूज़ नही भी कर सकते है.
  • आप इसको बिना टमाटर के भी बना सकते है.
  • इसमें आप सरसों के तेल की जगह घी या अपने मन पसंद तेल का भी यूज़ कर सकते है.
  • आप इसमें चाट मसाला या अमचुर पाउडर का यूज़ कर सकते है.
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे