Matthe Ke Aloo:इस तरह बनाये पलक झपकते मट्ठे वाले आलू को मिनटों में, लोग उगलिया चाटते रह जायेंगे!

Matthe Ke Aloo Recipe :तो दोस्तों अगर आपके पास कोई मेहमान आ जाये और आपको जल्दी जल्दी में कुछ सूझ न रहा हो तो, आपको आज का हमारा यह रेसिपी जरुर पढ़ना चाहिए . अगर आप भी कुछ इस तरह के नए डिश को बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने आने वाली है . इस रेसिपी को आप अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से मिनटों में बना सकते है. यूपी के लोग इस रेसिपी को बहुत जादा पसंद करते है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

गर्मी के दिनों में इस सब्जी को लोग बहुत जादा पसंद करते है . दोस्तों आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है, इसको बनाना भी बहुत आसन है। इस स्वादिष्ट रेसिपी का नाम है “आलू मट्ठे की सब्जी” इसको आप कुछ सब्जियों के मिक्सर से अपने घर पर बहुत आसानी से बना सकते है . यह खाने के में भी बहुत टेस्टी होता है , अगर आपको यह रेसिपी बनाना है तो आप हमारे इस रेसिपी को फालो करे –

मट्ठे आलू की सब्जी बनाने के लिए सामग्री

  1. आलू – 5 उबले हुए, छोटे-छोटे टुकड़ों में काटे हुए
  2. दही – 1 कप
  3. पानी – 1/2 कप
  4. तेल – तड़का लगाने के लिए
  5. जीरा – 1 चम्मच
  6. लाल मिर्च – 2 साबुत
  7. हींग – चुटकीभर
  8. लहसुन – 4-5 कलियाँ, कटी हुई
  9. लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  10. हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
  11. नमक – स्वादानुसार
  12. गरम मसाला – 1/2 चम्मच
  13. धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच

विधि

आलू और दही को ले

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 5 उबले हुए आलू को ले . और इसके साथ आप 1 कप दही को ले फिर इसमें थोडा सा पनी डालकर इसका मट्टा तैयार कर ले .इसके बाद आप आलू को हाथो से छोटे छोटे टुकडो में थोड ले .

Matthe Ke Aloo

तड़का लगाये

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद इसमें जीरा ,2 लाल मिर्च , थोडा सा हिंग ,4 से 5 लहसुन की कालिया , 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर ,1/2 स्पून हल्दी पाउडर को डालकर अच्छे से भुन ले .

Matthe Ke Aloo

आलू ऐड करे

इसके बाद आप इसमें आलू को डाल दे और इसको मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर ले .फिर इसको 2 से 3 मिनट तक अच्छे से भुन ले .इसके बाद आप इसमें 1/2 कप पानी को डाल दे और इसको आलू के साथ मिक्स कर दे.

Matthe Ke Aloo

मट्ठे ऐड करे

इसके बाद आप इसमें मट्ठे को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .जब आप मट्ठे को डाले तो इसको थोडा थोडा डालते रहे और इसको मिक्स करते रहे नहीं तो दही फट सकता है. इसको आप उबाल आते समय तक चलाते रहे .

Matthe Ke Aloo

नमक मसाले ऐड करे

इसके बाद आप इसमें अपने स्वाद के अनुसार नमक को डाल दे और इसके साथ 1/2 स्पून गरम मसाला ,1 /2 स्पून धनिया पाउडर को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .और इसको आप 8 से 10 मिनट तक अच्छे से पका ले .

सर्व करे

इसके बाद आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा मट्ठे आलू की सब्जी बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है .इसको आप चावल , रोटी के साथ एन्जॉय कर सकते है.

Matthe Ke Aloo Recipe

टिप्स (Matthe Ke Aloo)-

  • आप इसमें दही डालकर भी बना सकते है लेकिन मट्ठे डालकर बनाने से दही फटता नही है .
  • आलू उबाल कर इसको हाथो से तोड़कर ले इससे सब्जी काफी अच्छी बनती है.
  • इसमें आप मट्ठे डालते समय चलाते रहे ताकि दही फाटे नही.

इसे भी पढ़े :-रखना चाहती है बच्चे को स्वस्थ? तो जाने 6-12 माह के बच्चों को कब , क्या और कितना खिलाए | 6-12 saal ke baccho ko kya khilaye

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे