मुँह मे घुलने वाली सुपर-सॉफ्ट आम की बर्फी बनाये मिनटो मे!

Mango Barfi Recipe : तो दोस्तों कैसा होगा अगर आपको नाश्ते या लंच के साथ आपको कुछ मीठा खाने को मिल जाये . अगर आपको भी कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है, और आपको तुरंत बनाना है तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है . आप हमारे इस रेसिपी को फालो करके, मात्र 2 चीजो इसे अपने घर पर आसानी से इस मिठाई को बना सकते है.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

मै जिस मिठाई की बात कर रही हु, उसको आप आम और दुध से मिलकर बना सकते है और आप लोग जान रहे है की इस टाइम पर आम का सीजन भी चल रहा है तो आपको आम आसानी से मिल जेयेगा. और इसको आप अपने घर पर आसानी से बना सकते है। इसको बनाना बिलकुल आसान है, इसको आप मात्र कुछ मिनटों में अपने घर पर आसानी से बना सकते है अगर आप भी इस रेसिपी को बनाना चाहते है तो आप हमारे पुरे रेसिपी को फालो करे –

आम की बर्फी बनाने के लिए सामग्री-

  1. दूध – 2 कप
  2. चीनी – 1 कप
  3. आम – 1 बड़ा (या 2 छोटे आम)
  4. नारियल का बुरादा – 3 कप
  5. घी – 1 बड़ा चम्मच
  6. ड्राई फ्रूट्स – सजाने के लिए (वैकल्पिक)

दुध को पकाए

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखकर गर्म करे फिर इसमें 2 कप दुध को को डाल दे. फिर इसको उबाल ले और इसके बाद आप इसमें 1 कप चीनी को डाल दे फिर चीनी को दुध में अच्छे से घोल ले.

Mango Barfi Recipe

आम का पेस्ट बनाये

इसके बाद जब तक आपके दुध उबल रहे है तब तक आम को कट कर ले अगर आम छोटे है तो 2 या फिर 1 बड़ा आम भी लें सकते है. इसके बाद आप इसको मिक्सर जार में डालकर इसका पेस्ट बना ले .

Mango Barfi Recipe

नारियल का बुरादा ऐड करे

इसके बाद आपका दुध उबाल चूका है तो आप इसमें 3 कप नारियल का बुरादा को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले .

Mango Barfi Recipe

आम का पेस्ट ऐड करे

इसके बाद आप इसमें आम के पेस्ट को डाल दे .और फिर इसको अच्छे से मिक्स करे. इसके बाद आप गैस की आच को तेज करके इसको सूखने तक पकाना है .इसके बाद आप इसमें 1 स्पून धी को डाल दे ताकि इसमें अच्छा चमक आ जाये.

Mango Barfi Recipe

आम के पेस्ट को ट्रे में निकाले

इसके बाद आप एक ट्रे को ले और इसमें तेल से अच्छे से ग्रीस कर ले और फिर इसमें आम की ग्रेवी को इसमें डाल दे.और इसको अच्छे से फैला दे .फिर इसके उपर आप थोडा सा धी से ग्रीश कर ले. फिर इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दे .

Mango Barfi Recipe

सर्व करे

अब इसके बाद आप इसपर कुछ ड्राई फ्रूट को कूटकर को डाल दे और इसको बर्फी के आकर में कट कर ले .अब आप देख्नेगे की आपका स्वदिट्स आम की बर्फी बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है.

Mango Barfi Recipe

टिप्स (Mango Barfi)-

  • सबसे पहले आप दुध को उबाल ले .
  • अगर आप दसहरी आम का यूज़ नहीं कर रहे है तो आप खाने वाला कलर का भी यूज़ कर सकते है.
  • इसके आप बाद नारियल का बुरादा का ही इस्तमाल करे.

इसे भी पढ़े :-पोहे का टेस्टी नाश्ता आप ऐसे बनाएंगे सब तारीफ करेंगे!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे