Dahi Phulki Recipe:गर्मी के दिनों के लिए सबसे स्वादिष्ट और फायदेमंद दही फुल्के, घर पर बनाये मिनटों में!

Dahi Phulki Recipe : हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है । आज मै आपके लिए एक ऐसी रेसिपी को लेकर आई हु, खासकर गर्मी के दिनों में इसका बहुत ज्यादा डिमांड रहता है, जिसका नाम है “दही फुल्के”। इसको बनाना बहुत ही आसान है ,आप इसे अपने घर पर बहुत आसानी से बना सकते है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप भी गर्मी के दिनों में दही खाना पसंद करते है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है । इसे आप अपने घर पर बहुत आसानी से बना सकते है। अगर आपको इस रेसिपी को बनाना है तो आपको हमारे आर्टिकल को पूरा पढना होगा, जिससे आप इस स्वादिष्ट रेसिपी को आसानी से अपने घर पर बना सकते है-

दही फुल्के बनाने के लिए सामग्री –

चटनी के लिए:

  • हरा धनिया – 1 कप
  • जीरा – 1 चम्मच
  • लहसुन की कलियाँ – 4-5
  • हरी मिर्च – 2
  • पानी – 2 बड़े चम्मच

दही बैटर के लिए:

  • दही – 1/2 किलो
  • चटनी – आधी मात्रा (जो पहले तैयार की)
  • नमक – स्वादानुसार
  • गरम मसाला – 1/2 चम्मच
  • चीनी – 2 चम्मच
  • चाट मसाला – 1/2 चम्मच
  • पानी – 1 कप

बेसन बैटर के लिए:

  • बेसन – 1 कप
  • चटनी – बची हुई आधी मात्रा (जो पहले तैयार की)
  • कच्चा आलू – 1 (छीलकर पेस्ट बना लें)
  • नमक – स्वादानुसार
  • गरम मसाला – 1/2 चम्मच
  • जीरा – 1 चम्मच
  • (वैकल्पिक: अजवाइन, इनो या खाने का सोडा)

फुल्के फ्राई करने के लिए:

  • तेल – तलने के लिए

तड़के के लिए:

  • तेल – 1 चम्मच
  • जीरा – 1 चम्मच
  • हिंग – चुटकी भर
  • करी पत्ता – 7-8 पत्ते

गार्निश के लिए:

  • हरा धनिया – बारीक कटा हुआ

चटनी बनाये

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप इस रेसिपी के लिए चटनी बना ले । चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार को ले और उसमे हरा धनिया ,1 स्पून जीरा ,4 से 5 लहसुन की कालिया , 2 हरी मिर्च और इसके साथ 2 बड़े स्पून पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले ।

Dahi Phulki Recipe

दही बैटर तैयार करे

इसके बाद एक कटोरे में 1/2 kg दही को ले ,और इसको हलके हाथो से फेट ले । इसके बाद आपने जो चटनी बना कर रखा है, उसमे से आधा चटनी आप इस दही में डाल दे और इसके साथ आप इसमें नमक , 1/2 स्पून गर्म मसाला ,2 स्पून चीनी , 1/2 स्पून चाट मसाला को डाल दे, फिर इन सबको आप अच्छे से मिक्स कर दे ।

Dahi Phulki Recipe

इसके बाद आप इसमें 1 कप पानी को डाल दे और इसको भी दही के साथ अच्छे से मिक्स कर दे ।

बेसन बैटर तैयार करे

इसके बाद आप एक कटोरे में 1 कप बेसन को ले, इसके साथ आप इसमें बची हुई चटनी को इस बेसन में मिला दे .इसके बाद आप एक कच्चे आलू को ले और इसको छिल ले फिर इसको छोटे छोटे टुकडो में कट करके मिक्सर जार में डाल दे और इसका पेस्ट तैयार कर ले ।

Dahi Phulki Recipe

इसके बाद आप इस आलू के पेस्ट को बेसन के जार में डाल दे, और इसके साथ नमक , 1/2 स्पून गरम मसाला ,1 स्पून जीरा को डाल दे फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे।

ध्यान दे – आप चाहे तो इसमें अजवाइन का भी इस्तमाल कर सकते है .आप इसमें इनो या खाने का सोडा का भी इस्तमाल कर सकते है ।

फुल्के फ्राई करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसको गैस पर रखे फिर इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे , तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें थोडा थोडा बेसन का पेस्ट डालकर इसका फुल्के तैयार कर ले । जब ये पक जाये तो इनको निकाल कर एक प्लेट में निकाल ले ।

Dahi Phulki Recipe

फुल्के दही में ऐड करे

इसके बाद जब आपके फुल्के थोडा ठंडा हो जाये तो आप इस फुलकी को दही के बैटर में डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे ।

Dahi Phulki Recipe

तड़का रेडी करे

इसके बाद आप दही फुल्के के लिए तड़का रेडी कर ले इसके लिए आप एक तड़का पैन को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे. तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1 स्पून जीरा , चुटकी भर हिंग , 7 से 8 करी पत्ता को डाल दे और जब ये थोडा सा भुन जाये तो आप इसको दही फुल्के में डाल दे और इसको मिक्स कर दे .

Dahi Phulki Recipe

सर्व करे

इसके उपर आप थोडा सा बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डाल दे और इसको 10 मिनट के लिए छोड़ दे एबीएन आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा दही फुल्का बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है.

Dahi Phulki Recipe

टिप्स (Dahi Phulki Recipe)-

  • आपको दही को जादा फेटना नहीं है इसको ब्स हलके हाथो से मिक्स करना है .
  • आप इसमें इनो या खाने का सोडा का भी इस्तमाल कर सकते है .
  • इसमें आप तड़का लगा दे इससे दही का स्वाद काफी अच्छा आता है.

इसे भी पढ़े :-Thepla Recipe:सुबह के नाश्ते में बनाएं यह स्वादिष्ट और सेहतमंद थेपला, मिनटों में होगा तैयार!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे