Aamras recipe: इस तरह से बने आमरस मोदी जी को भी है पसंद, बनाए एकदम आसान तरीके से ।

Aamras recipe: दोस्तों इस समय आम का मौसम चल रहा है। ऐसे मे मौसमी चीज ना खाया, तो जिंदगी का मज़ा ही क्या ? ऐसे मे मै लेकर आई हु, आम से बना एक अनोखा और स्वादिष्ट रेसपी ‘आमरस ‘,जो हमारे प्रधानमंत्री जी को भी बहुत पसंद है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Aamras Recipe in hindi

दोस्तों आम से बने आमरस की यह रेसपी महाराष्ट्र और गुजरात मे बहुत प्रसिद्ध है । गुजरात मे तो आमरस की परंपरा भी है । अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू मे प्रधानमंत्री मोदी जी बताया की उन्हे आम से बने आमरस बहुत ज्यादा पसंद है , और वह बचपन से इसे खाते हुए आ रहे है , तो चलिए जानते है आमरस बनाने की सबसे आसान विधि को –

आम का चयन

आम रस बनाने के लिए,अच्छे आम का चयन करना जरूरी होता है । आमरस बनाने के लिए पके हुए और अच्छे गुडवक्ता के आम ले । आप मार्केट से दशहरी या लंगड़ा किस्म के आम को ले सकते है ।

आम से गूदे को निकले

Aamras recipe in hindi
aamras ice cream

how to make aamras

aamras fruit

aamras puri
– aamras puri

आमरस बनाने के लिए सबसे पहले आम को अच्छे से धो ले , उनके छिलके को चाकू की मदद से निकाल ले । फिर इसके बाद आप आम को कट करे । आम से पूरी तरह गुदा निकालना कठिन काम है, इसलिए मेरे तरीके को फॉलो करे जिससे सारा गुदा आसानी से निकाल जाएगा –

आम से पूरी तरह गुदा निकालने के लिए एक कटोरे मे ठंडा पानी ले , फिर चाकू की मदद से आम से गुदा को निकाले । आम के गुठली से अभी भी पूरी तरह से गुदा नहीं निकलेगा , फिर गुठली को कटोरे से भरे पानी मे डाले । यही प्रक्रिया सभी आमों के साथ दोहराए ।

गुठलियों को पानी मे कुछ देर रखने से इनके ऊपर के गूदे सॉफ्ट हो जाएंगे, जिसके बाद आप चाकू की मदद से सारे गूदे को निकाल ले। ऐसा करने से एक फायदा यह भी होगा, की जब आप चाकू से गूदे को निकालोगे तब रेसे नहीं आएंगे ।

ग्राइन्ड करे

Aamras recipe in hindi
aamras ice cream

how to make aamras

aamras fruit

aamras puri

अब सारे गूदे को जार मे डाल दे । उसके साथ ही आपने जो कटोरे मे पानी लिया था उसे भी डाल ले । फिर आप इसमे चीनी डाले , ध्यान रहे आम पहले से ही मीठे होते है इसलिए आप पहले आम को चखे फिर इसमे स्वादनुसार चीनी को डाले । फिर इसे अच्छे से ग्राइन्ड कर ले ।

छाने

Aamras recipe in hindi
aamras ice cream

how to make aamras

aamras fruit

aamras puri

आम को ग्राइन्ड करने के बाद आप इसे ऐसे ही बना सकते हो , लेकिन मैं आम को स्मूथ टेक्स्चर देने के लिए इसे छननी से छान लेती हु । अगर आपको भी स्मूथ टेक्स्चर चाहिए तो आप भी से अच्छे से छान ले । आसानी से छानने के लिए छननी पर टैप/मारते हुए छाने ।

मासाले डाले

Aamras recipe in hindi
aamras ice cream

how to make aamras

aamras fruit

aamras puri

अब इस मिक्स्चर मे डाले थोड़ा सा इलायची पाउडर, थोड़ा सा सौठ का पाउडर और थोड़ा सा केसर । फिर इन सब को मिक्स कर ले । मिक्स करने के बाद इसे आप 2-3 घंटे के लिए फ्रिज मे रख ले ।

सर्व करे

Aamras recipe in hindi
aamras ice cream

how to make aamras

aamras fruit

aamras puri
– aamras puri

2-3 घंटे बाद इसे फ्रिज से निकालकर ठंडा-ठंडा सर्व करे । वैसे आपको बता दु की इस आमरस को पूरी के साथ खाने का चलन है, इसलिए इसका पूरा स्वाद लेने के लिए इसे आप गर्मागरम पूरी के सर्व करे या खाए ।

इसे भी पढे : Dahi Phulki Recipe:गर्मी के दिनों के लिए सबसे स्वादिष्ट और फायदेमंद दही फुल्के, घर पर बनाये मिनटों में!

टिप्स

  • आम को ग्राइन्ड करते समय पानी की जगह आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
  • आमरस को पूरी के साथ सर्व करे , ये खाने का मज़ा दोगुना कर देगा ।
  • अच्छे आम का चयन जरूरी है क्योंकि ये इसके स्वाद को प्रभावित करता है ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment