गेहू के आटे और मुंग दाल को मिलाकर बनाये यह झटपट तैयार होने वाली स्वादिष्ट पुडिया|Aate Ki Achari Masala Puri Recipe

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe : तो कैसा होगा दोस्तों जब आपको भी सुबह के नाश्ते या शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने को मिल जाए . अगर आप भी कुछ इस तरह के नए डिस को बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने आने वाली है . इस रेसिपी को आप अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से मिनटों में बना सकते है.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों आपने बहुत सारी पुडिया खायी होंगी लेकिन यह सबसे अलग और झटपट तैयार होने वाली है . खाने के बहुत स्वादिष्ट और चटपटी लगती है. तो आज मैं आप लोगों के साथ एक ऐसे ही नाश्ते को लेकर आई हूँ, जिसे आप लोगों ने तो अब तक कई बार खा चुके होंगे लेकीन आज मैं आप लोगों के लिए इसे एक नए ट्रिक्स के साथ लेकर आई हूँ, और उस नाश्ते का नाम है “मुंग डाल की पुडिया ” .जिसको घर पर बनाना बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटे लगते है.

पुडिया बनाने के लिए सामग्री –

मुंग का पेस्ट बनाने के लिए:

  1. मुंग दाल: 2 कप (भिगोई हुई)
  2. जीरा: 1/2 चम्मच
  3. लहसुन की कलियाँ: 5-6
  4. अदरक: 1 टुकड़ा
  5. हरी मिर्च: 1-2
  6. पानी: 2 बड़े चम्मच

पेस्ट में मसाले ऐड करने के लिए:

  1. सूजी: 2 बड़े चम्मच
  2. लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
  3. हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
  4. धनिया पाउडर: 1 चम्मच
  5. गरम मसाला पाउडर: 1/2 चम्मच
  6. अजवाइन: 1/2 चम्मच
  7. कसूरी मेथी: 1 चम्मच
  8. बारीक कटा हरा धनिया: 1 बड़ा चम्मच
  9. नमक: 1 चम्मच (स्वादानुसार)
  10. तेल: 1 चम्मच

डो तैयार करने के लिए:

  1. गेहूं का आटा: 1 कप

पुड़ी बनाने के लिए:

  1. तेल: तलने के लिए

मुंग का पेस्ट बनाये

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कप मुंग डाल को 2 घंटे पहले भिगो कर रख ले .जब ये अच्छे से फुल जाये तो आप इसको मिक्सर जार में डाल दे और इसके साथ आप 1/ 2 जीरा ,5 से 6 लहसुन की कालिया , अदरक का टुकड़ा , हरी मिर्च और 2 स्पून पानी को डालकर इसका पेस्ट बना ले .

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe

पेस्ट में मसाले ऐड करे

इसके बाद पेस्ट को आप एक बड़े बर्तन में निकल ले और इसमें आप 2 बड़े स्पून सूजी ,1 स्पून लाल मिर्च पाउडर , 1/4 हल्दी पाउडर , 1 स्पून धनिया पाउडर , 1/2 स्पून गर्म मसाला पाउडर , 1/2 स्पून अजवाइन , 1 स्पून कसूरी मेथी , बारीक़ कटा हुआ धनिया और 1 स्पून नमक को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे.

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe

फिर इसमें आप 1 स्पून तेल को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसको 10 मिनट के लिए रख दे .

डो तैयार करे

इसके बाद आप इसमें 1 कप गेहू का आटा को ले और इसमें डाल दे ,फिर इसको अच्छे से मिक्स कर दे . इसमें आप पानी का यूज़ बिलकुल भी न करे .इसको आप अच्छे से गुथकर एक कड़ा दो तैयार कर ले .अब आप थोडा सा तेल हाथो में लगाकर इसको चिकना बना ले .

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe

पुड़ी बनाये

इसके बाद आप आटे के डो को हाथो में थोडा थोडा लेकर इसका लोई बना ले ,ये लोइया सूखे नही इसलिए आप इसके उपर थोडा सा तेल लगा ले .इसके बाद इसको एक एक इसका पुड़ी बेल ले .

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe

फ्राई करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे, तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें पुड़ी को डालकर फ्राई कर ले .इस तरह से सभी पूड़ियो को फ्राई कर ले .

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe

सर्व करे

अब आप देख्नेगे की आपका मुंग डाल और आटे की स्वादिष्ट पुडिया झटपट बनकर तैयार हो चुकी है अब आप इसको सर्व कर सकते है इसको आप सब्जी या पनीर के साथ एन्जॉय कर सकते है.

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe

टिप्स (Aate Ki Achari Masala Puri Recipe)-

  • मुंग को आप 2 घंटे पहले ही पानी में भिगो कर रख ले .
  • डो बनाते समय आप इसमें थोडा सा तेल डाल दे ताकि पुडिया सॉफ्ट बने .

इसे भी पढ़े :-Arbi ke Patte ki Sabji :आपकी मछली भी है फ़ेल इस सब्जी के आगे, मिनटों में बनाएं ये लाजवाब अरबी के पत्ते की सब्जी!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे