5 Minutes Evening Snacks : 5 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट आलू ब्रेड रोल, शाम की चाय के लिए लाजवाब नाश्ता!

5 Minutes Evening Snacks: दोस्तों मेरी तरह आपको भी शाम को कुछ हल्का-फुल्का और स्वादिष्ट स्नैक्स खाने का मन जरूर करता होगा । ऐसे मे अगर आप के पास केवल 5 मिनट हो और आप कुछ स्वादिष्ट बनाना चाहते है , तो आलू ब्रेड रोल आपके लिए एकदम परफेक्ट नाश्ता है । यह नाश्ता न केवल बनाने मे आसान है , बल्कि इसका स्वाद भी लाजवाब है । तो चलिए देखते है इसके बनाने की विधि को ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

5 Minutes Evening Snacks in hindi

आलू ब्रेड रोल रेसपी को बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

सामग्री:

  1. तेल – 1 चम्मच
  2. जीरा – 1/2 चम्मच
  3. सरसों बीज – 1/2 चम्मच
  4. हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) – 2
  5. प्याज (बारीक कटी हुई) – 2 चम्मच
  6. पालक – 1/2 कप
  7. हल्दी पाउडर – 1/3 चम्मच
  8. कुटी हुई लाल मिर्च – 1/2 चम्मच
  9. अजवाइन – 1/2 चम्मच
  10. नमक – 1/2 चम्मच
  11. उबले हुए आलू – 2 (कद्दूकस किए हुए)
  12. चीज़ क्यूब – 1 (कद्दूकस किया हुआ)
  13. ब्रेड स्लाइस
  14. सेज़वान सॉस – 1/2 चम्मच

विधि

स्टेप 1

दोस्तों शाम के स्नैक्स के लिए, आलू ब्रेड रोल की रेसपी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक पैन रखे , फिर इसके 1 चम्मच तेल डाले । इसके बाद इसमे 1/2 चम्मच जीरा , और 1/2 चम्मच सरसों बीज डालकर 20 सेकंड के लिए फ्राई करे ।

– Potato Bread Roll Recipe

20 सेकंड के बाद इसमे 2 बारीक कटी हरी मिर्च ,2 चम्मच बारीक कटी हुए प्याज डालकर हल्का गोल्डन होने तक फ्राई करे ।

जब प्याज हल्का गोल्डन रंग मे आ जाए तो फिर इसमे 1/2 कप पालक को डालकर 1 मिनट तक पकाये ।

स्टेप 2

Potato Bread Roll Recipe 5 Minutes Evening Snacks

पालक को पकाने के बाद इसमे मसाले डाले । इसके लिए 1/3 चम्मच हल्दी पाउडर ,1/2 चम्मच कुटी हुए लाल मिर्च , 1/2 चम्मच अजवाईन ,और 1/2 चम्मच नमक को डालकर इसके लो फ्लैम पर पकाये ।

स्टेप 3

मसालों को पकाने के बाद इसमे 2 उबले हुए आलू को कद्दूकस करके डाले । और फिर इसे अच्छे से मिक्स करके 2 मिनट तक पकाये । 2 मिनट के बाद पैन मे इसे करछी की मदद से मसल ले । फिर इसमे 1 चीज़ के क्यूब को रेतकर डाल दे । फिर सबको करछी की मदद से मसलते हुए आपस मे मिक्स करे ।

स्टेप 4

Potato Bread Roll Recipe 5 Minutes Evening Snacks

मिक्स को रेडी करने के बाद , 1 ब्रेड को ले और इसके चारों किनारों को चाकू की मदद से काट ले । फिर बेलन की मदद से इसपर बेलन चला कर इसे चपटा कर ले ।

फिर इसके ऊपर 1/2 चम्मच सेजवान सौस को डाले । फिर इसके ऊपर आलू का जो बैटर आपने बनाया था उसे इसके ऊपर रखकर फैलाए । अच्छे से फैलाने के बाद इसे रोल कर ले ।

ऐसा करके हुए बाकी बचे हुए आलू के बैटर से सभी रोल को बना ले ।

स्टेप 5

Potato Bread Roll Recipe 5 Minutes Evening Snacks

सभी रोल को तैयार करने के बाद इसे कूक करे । इसके लिए 1 पैन को गरम करे और 1 चम्मच तेल को चारों तरफ फैलाकर सभी रोल को एक -एक करके रखे । फिर 1 मिनट तक उलटते -पलटते हुए लो फ्लैम पर इसे कूक करे ।

सर्व करे

Potato Bread Roll Recipe 5 Minutes Evening Snacks

अब आपका आलू ब्रेड रोल हो गया है पूरी तरह से तैयार । आप इसका लुप्त शाम की चाय या चटनी के साथ उठा सकते है ।

मुझे उम्मीद यह झटपट रेसपी आपको जरूर पसंद आई होगी । ऐसी मजेदार रेसपी को जानने के लिए momsrecipe.org पर विज़िट करते रहे ।

इसे भी पढे : Summer Kitchen Tips: गर्मी में भी बनाएं झटपट खाना: 6 खास टिप्स जो हर हाउसवाइफ के काम आएंगे!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे