Atta Pasta recipe :बच्चे क्या बड़े भी टूट पड़ेंगे जब आप इस आसान तरीके से हेल्दी स्वादिष्ट पास्ता बनाएंगे!

Atta Pasta Recipe In Hindi : दोस्तों आज के हमारे इस नए रेसिपी में आपका स्वागत है। आज मै आपलोगों के लिए पास्ता की एक ऐसी रेसपी बनायीं है , जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े हर उम्र के लोग खाना पसंद करते है । यह बहुत आसानी से बनने वाला रेसपी है, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्थी भी है ,जो गेहू के आटे से बनी हुयी है . तो इसे आप अपने फॅमिली के लिए झटपट तैयार कर सकते है . यह रेसपी मुख्य रूप से आटे, मसाले और तेल से बनाई जाती है , जो लगभग सभी के घरों मे बहुत आसानी से मिल जाती जाती है , तो चलिए बिना देर किए रेसपी बनाने की विधि को स्टेप -बाइ -स्टेप जानते है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Atta Pasta recipe in hindi

पास्ता बनाने के लिए सामग्री –

  1. आटा और रोल बनाने के लिए:
    • आटा: 1 कप
    • नमक: स्वादानुसार
    • तेल: 1 स्पून
    • पानी: आवश्यकतानुसार
  2. तड़का और मसाले के लिए:
    • तेल: 2-3 स्पून
    • जीरा: 1/2 स्पून
    • प्याज: 1 मध्यम आकार का, बारीक कटा हुआ
    • हरी मिर्च: 2, बारीक कटी हुई
    • टमाटर का पेस्ट: 2 मध्यम टमाटर का पेस्ट
    • कश्मीरी लाल मिर्च: 1/2 स्पून
    • नमक: 1/2 स्पून या स्वादानुसार
    • हल्दी: थोड़ी सी
    • गरम मसाला: 1/4 स्पून
    • काली मिर्च: 1/2 स्पून

विधि:

आटा तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है । इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे मे १ कप आटा को ले . इसके साथ आप इसमें थोडा सा नमक , 1 स्पून तेल को डालकर इसको आटे में अच्छे से मिक्स कर ले .

Ata Pasta

अब इसके बाद आप इसमें थोडा थोडा पानी डालकर इसका आटा गुथ ले . इसको आपको रोटी के आटे से थोडा सक्त गुथना है ।

पुड़ी बेले और रोल बनाये

इसके बाद आप आटे की लोई बनाकर तैयार कर ले . इसका लोई आप पुड़ी की लोई से थोडा बड़ा रखे . फिर आप लोई को उठाकर इसको बेल ले . और इसको एक साइड से उठाकर इसको रोल कर ले .इस तरह आप सभी पूड़ियो का रोल बनाकर तैयार कर ले .

Ata Pasta

रोल को उबाले और इसको पतला कट करे

इसके बाद एक कड़ाई को ले और इसमें पानी डालकर गर्म करे । पानी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें आटे की रोल को डालकर उबाल ले .इसको आप 5 से 6 मिनट तक उबाल ले .उबालने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले .

Ata Pasta

जब आपके रोल ठंडा हो जाये तो आप इसको छोटे छोटे पिस में कट कर ले .इसी तरह आप सभी रोल को पतला पतला कट कर ले .

तड़का लगाये

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे , तेल गर्म हो जाने के बाद ,आप इसमें 1/2 स्पून जीरा ,बारीक़ कटा हुआ प्याज को डालकर इसको भुन ले . इसके बाद 2 बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च , टमाटर का पेस्ट को डालकर इसको अच्छे से भुन ले ।

Ata Pasta

मसाले ऐड करे

इसके बाद 1/2 स्पून कश्मीरी लाल मिर्च , 1/2 स्पून नमक , थोड़ी सी हल्दी , 1/4 स्पून गरम मसाला को डालकर इन सभी मसालों को प्याज टमाटर के साथ अच्छे से भुन ले . फिर इसको ढककर 5 से 6 मिनट तक पका ले .

Ata Pasta

पास्ता ऐड करे

इसके बाद आप इसमें उबला हुआ आटे का पास्ता डाल दे .और इसके साथ 1/2 स्पून काली मिर्च को डालकर इसको हलके हाथो से मिक्स कर ले . फिर इसको 2 से 3 मिनट तक पका ले .

Ata Pasta

सर्व करे

अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा आटे का पास्ता बनकर तैयार हो चूका है । अब आप इसको सर्व कर सकते है .इसका लुप्त आप सास चटनी के साथ भी उठा सकते है ।

Ata Pasta

टिप्स (Ata Pasta)-

  • आटे को गुथने से पहले आप इसमें 1 स्पून तेल को मिला दे ताकि आटा नर्म बना रहे .
  • इसको आप पानी में पका ले इससे पास्ता का स्वाद काफी अच्छा आएगा .

इसे भी पढ़े :-Summer Kitchen Tips: गर्मी में भी बनाएं झटपट खाना: 6 खास टिप्स जो हर हाउसवाइफ के काम आएंगे!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे