Raksha Bandhan Recipe: इस रक्षाबंधन बनाएं बाजार से भी टेस्टी चॉकलेट, घर की मिठास से भरें रिश्तों में प्यार

Raksha Bandhan Recipe Homemade Chocolate In Hindi :तो दोस्तों क्या आपको चाकलेट खाना बहुत पसंद है? तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी रेसिपी वो भी नए ट्रिक के साथ जिससे आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से चाकलेट बना सकते है. आज की यह रेसिपी रक्षाबंधन के बनाया जा रहा है क्युकि सावन के महीने में बहुत से त्यौहार पड़ते है, इसमें से एक रक्षाबंधन भी है । इस दिन आप इस रेसिपी को बनाकर एक दुसरे को मुह मीठा कर सकती है .और यह रेसिपी सभी लोगो को बहुत पसंद आने वाला है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों आगर आप भी हमारे इस चाकलेट को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस चाकलेट की रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

चाकलेट बनाने के लिए सामग्री-

  • डार्क कंपाउंड – 1 पैकेट
  • मिल्क कंपाउंड – 1 पैकेट
  • घी – 1 चम्मच
  • काजू – स्वादानुसार (ड्राई फ्रूट्स)
  • बादाम – स्वादानुसार (ड्राई फ्रूट्स)
  • अखरोट – स्वादानुसार (ड्राई फ्रूट्स)

सामग्री को ले

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है । इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 पैकेट डार्क कंपाउन्ड ,और 1 पैकेट मिल्क कंपाउन्ड को ले. जो आपको मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जायेंगे .इसके साथ आप 1 स्पून धी ,कुछ ड्राई फ्रूट जैसे -काजू ,बादाम और अखरोट को ले ।

Raksha Bandhan Recipe

डार्क कंपाउन्ड और मिल्क कंपाउन्ड को मिक्स करे

इसके बाद आप चाकलेट बनाने के लिए डार्क कंपाउन्ड का 1 बाईट और मिल्क कंपाउन्ड का 2 बाइट को ले .और एक प्लेट में निकाल कर रख ले .इसके बाद जितने भी ड्राई फ्रूट है इन सबको आप छोटे छोटे टुकडो में कट कर ले .

Raksha Bandhan Recipe

दोनों कंपाउन्ड को मेल्ट करे

इसके बाद आप गैस को चालु करके इसपर एक पैन को रख दे और इसमें पानी डालकर गर्म करे .पानी गर्म हो जाने के बाद आप इसके उपर एक काच का बर्तन को रख दे .इसके बाद आप इसमें मिल्क और डार्क कंपाउन्ड को तोड़कर डाल दे और इसको मेल्ट होने दे और गैस का फ्लेम आप मीडियम रखे .

Raksha Bandhan Recipe

ड्राई फ्रूट को रोस्ट करे

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें घी को डालकर गर्म होने दे ,पैन गर्म होने के बाद आप इसमें ड्राई फ्रूट को डाल दे और इसको हल्का रोस्ट कर ले.

Raksha Bandhan Recipe

पेस्ट में ड्राई फ्रूट ऐड करे

इसके बाद अब आपका चाकलेट मेल्ट होने लगेगा तो आप इसको बिच बिच में चलाते रहे .इसके बाद जब आपका चाकलेट अच्छे से मेल्ट हो जाये तो आप इसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले .

Raksha Bandhan Recipe

चाकलेट मोल्ड में पेस्ट को डाले

इसके बाद आप चाकलेट बनाने के लिए रबर मोल्ड को ले और यह बाजारों में आसानी से मिल जाता है .फिर इममें आप इस मिक्चर को डाल दे .इसके बाद आप इस रबर मोल्ड को फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दे .

Raksha Bandhan Recipe

सर्व करे

1 घंटे के बाद आप इस मोल्ड को फ्रिज से बाहर निकाल ले और इसमें से एक एक करके सभी चाकलेट को बाहर निकाल ले .इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका एक अच्छा का चाकलेट बनकर तैयार हो चूका है .अब आप इसे खा सकते है.

टिप्स –

  • आप इसमें जितना डार्क कंपाउन्ड का यूज़ करेंगे उससे दोगुना मिल्क कंपाउन्ड का यूज़ करे .
  • इसमें आप रोस्टेड बटर का यूज़ करे .
  • इसको बनाने के लिए आप रबर मोल्ड या फिर प्लास्टिक मोल्ड का यूज़ कर सकते है.

इसे भी पढ़े :-Badam Katli Barfi: घर पर बनाए मार्केट से भी टेस्टी बादाम कतली, सिर्फ 5 स्टेप्स में

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment