Onion Laccha Paratha Recipe In Hindi : हमारे आज के इस नए रेसिपी में आपका स्वागत है। तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी रेसिपी जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटी है । पराठे को बहुत से लोग पसंद करते है, तो आज मैं कुछ ऐसा ही पराठा रेसपी लेकर आई हु , जिसे लोग बहुत ही चाव से खाते है . इसका नाम है “प्याज का पराठा ” । इसे बच्चे और बूढ़े सभी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है . इसको आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है यह खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटी होती है .
Table of Contents
लच्छा पराठा बनाने के लिए सामग्री –
- प्याज – 2 बड़े (पतला बारीक कटा हुआ)
- नमक – स्वादानुसार
- गेहूं का आटा – 2 कप
- पानी – आटा गूथने के लिए
- धनिया पाउडर – 1 स्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1 स्पून
- अजवाइन – 1 स्पून (हाथ से क्रश किया हुआ)
- अमचूर पाउडर – 1 स्पून
- बेसन – 1 स्पून
- हरा धनिया – बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
- अदरक – 1 इंच टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
- आचार मसाला – 1 स्पून
- घी या तेल – रोटी पर लगाने और पराठा पकाने के लिए
- सुखा आटा – बेलने के लिए
विधि:
प्याज को तैयार करे
तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को ले और उसके निचले भाग को निकाल दे . फिर इसको पतला पतला बारीक़ कट कर ले . प्याज को काटने के बाद बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले और फिर इसमे 1 स्पून नमक को डाल दे .
इसके बाद नमक को अच्छे से मिलाने के बाद आप इसको 5 मिनट के रेस्ट के लिए छोड़ दे .
आटा गुथे
इसके बाद आप बर्तन में 2 कप आटा को ले और इसमें थोडा सा नमक डालकर मिक्स कर दे .और इसमें थोडा थोडा पानी डालकर आटे को गुथ ले . आटे को आप थोडा नरम ही गुथे ।
प्याज में मसाले ऐड करे
इसके बाद आप देखेंगे की आपका प्याज थोडा नर्म हो गया है तो आप इसमें में सारा पानी निकाल ले . और इसके बाद आप इसमें 1 स्पून धनिया पाउडर , 1 स्पून लाल मिर्च , 1 स्पून अजवाइन को हाथो से क्रश करके , 1 स्पून अमचुर पाउडर और बेसन को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .
इसके बाद आप इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया , बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , बारीक़ कटा हुआ अदरक और 1 स्पून आचार मसाला को डालकर इन सबको आपस में अच्छे से मिक्स कर दे .
आटे का लोई बनाये
इसके बाद आप आटे को ले और इसका लोई बना ले , लोई को आप छोटा ही बनाये .इसके बाद एक लोई को लेकर इसका एक पतला रोटी बेल ले .
रोटी पर प्याज रखे और इसको रोल करे
इसके बाद जब रोटी बन जाये तो आप एक रोटी के उपर घी या तेल को अच्छे से ग्रीस कर ले .इसके बाद आप इसके उपर प्याज का मसाला लगा दे . इसको आप रोटी पर सब जगह पतला फैला ले . इसके बाद आप इसके उपर एक और रोटी को रख दे फिर इसको अच्छे से चिपका दे .
इसके बाद आप एक कटर को ले और इससे रोटी को लम्बा लम्बा कट कर ले . फिर इन सभी को एक पर एक रखकर रोल कर ले . और फिर मोड़ने के बाद आप इसपर सुखा आटा लगाकर हाथो से दबाकर इसको बेल ले .
पराठे पकाए
इसके बाद एक तवा को ले और गैस की आच को हाई रखकर इसपर रोटी को रखकर पका ले . इसके बाद आप इसमें उपर देशी घी को लगाकर अच्छे से दोनों तरफ पका ले .
सर्व करे
इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा लच्छा पराठा बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसको सर्व कर सकते है ।
टिप्स (Onion Laccha Paratha)-
- सबसे पहले प्याज को कट करने के बाद आप इसमें नमक डालकर रख दे ताकि प्याज से सारा पानी निकल जाये और प्याज नर्म हो जाये .
- आटे में भी आप नमक को मिलाकर मिक्स करे ताकि यह काफी अच्छे बने .
इसे भी पढ़े : –Healthy Recipes in Summer: गर्मियों में रहना चाहते है स्वस्थ, तो आज ही ट्राई करे ये 8 हेल्थी रेसपी
22 साल से रसोई में, प्यार से पकाती हूँ!
मैं अंजनी सिंह, एक आम सी गृहिणी हूँ। भारतीय खाने में मेरा खासा लगाव है। दादी-नानी से सीखे हुए पुराने ज़माने के व्यंजन हो, या फिर नए ज़माने के फ्यूज़न फ्लेवर, मैं हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की कोशिश करती हूँ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी पाक कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।