लौकी की सब्जी का नया स्वाद: ये रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी

Lauki ki sabji kaise banaen: दोस्तों मेरे इस प्यारे रेसिपी मे आपका फिर से स्वागत है, आज मै इस आर्टिकल मे आपके साथ शेयर करने जा रही हु कद्दू की सब्जी का सेक्रेट रेसपी । जी हा, इस रेसपी को मैं अपने तरीके से बनाने जा रही हु । अगर आप भी इस स्वादिष्ट रेसपी को अपने घर बनाना चाहते है , तो बस आपको एक काम करना है इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों आपने बहुत से सब्जी को खाया होगा लेकिन यह सबसे अलग है । आज मै आपको बताने वाला हु की यह रेसिपी बहुत ही लाजवाब होने वाली है तो चलिए हम इसको बनाने की विधि स्टार्ट करते है । लौकी की सब्जी रेसिपी(lauki ki sabji recipe) को बनाने के लिए आज का हमारा यह तरीका बहुत ही आसान है तो हम शुरु करते है –

लौकी की सब्जी के लिए सामग्री(lauki ki sabji recipe ingredient)-

  • लौकी
  • सरसों का तेल
  • आलू
  • अदरक
  • टमाटर
  • हरा मिर्च
  • पंचफोरन मसाला
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • गरम मसाला
  • देसी धी
  • धनिया पाउडर
  • खड़ा लाल मिर्च
  • पानी

लौकी की सब्जी कैसे बनाए(lauki ki sabji kaise banaen)

लौकी की सब्जी बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे –

मटेरियल तैयार करे

तो चलिए स्टार्ट करते है इस स्वादिष्ट लौकी की सब्जी(lauki ki sabji kaise banaen) इसके लिए हम सबसे पहले लेते है टमाटर, हरी मिर्चे, लौकी, अदरक, और इसमें हम लेंगे सिर्फ एक आलू, सबसे पहले हम एक काम करते है टमाटर का पेस्ट तैयार करते है.

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

सूखे मसाले तैयार करे

सूखे मसाले तैयार करने के लिए हम लेंगे 1/2 स्पून मेथी दाने, 1/2 चम्मच जीरा , 1/2 चम्मच सरसों ,1/2 चम्मच सौंफ और कलौंजी मसाला। इन सब को मिक्स कर लेंगे। इसको हम पंचफोरन मसाला भी कहते है. इसके साथ लोग लेते है थोड़े से हल्दी, धनिया पाउडर थोडा ज्यादा मात्र में लाल मिर्च पाउडर और अमचुर पाउडर को लेते है और इन सबको हम अच्छे मिक्स करते है.

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

तेल और पंचफोरन डाले

अब हम इसके बाद लेंगे एक प्रेसर कुकर। फिर गैस को चालू करके इसे हल्के आंच पर गरम करेंगे। इसमें हम कुकर में पंचफोरन को हल्का सा गर्म करेंगे । इसके साथ 2 सुखी लाल मिर्च को भी डाल देंगे। जैसे ही आपका पंचफोरन मसाले गर्म हो जाये तो उसमे हम 2 से 3 स्पून सरसो का तेल को डाल लेंगे।

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

टमाटर का पेस्ट डाले

इसके बाद हम इसमें डाल लेंगे अदरक के बारीक़ कटा टुकड़ा जैसा ही आपका मसाला भुन जाएगा उसमे आपको डालना होगा टमाटर का पेस्ट। जो आपने बना कर रखा है. इसके बाद हम डाल देंगे अपने स्वादनुसार नमक फिर इसको हम अच्छे से मिक्स करेंगे. टमाटर को तब तक गर्म करेंगे जब तक इसका तेल छोड़ न दे ।

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

आलू और हरी मिर्च डाले

अब इसके बाद हम डाल देंगे हरी मिर्च, कटे हुए आलू और इसी साथ डाल देंगे सूखे मसाले और इनको हम अच्छे से 2 मिनट तक मिक्स करेंगे.

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

लौकी को ऐड करे

अब इसके बाद हम इसमें बाद डालेंगे कटे हुए लौकी, और इसको हम मसालों के साथ 2 से 3 मिनट तक अच्छे से पका लेंगे. फिर इसके बाद हम इसमें लगभग आधा कप पानी डाल देंगे फिर इसको अच्छे से मिक्स कर करेंगे. फिर हम अपने प्रेसर कुकर को बंद कर देंगे और इसको हम 3 से 4 सिटी बजने तक पकाएंगे.

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

गर्म मसाला ऐड करे

जैसे आपका कुकर से गैस निकल जाये आप देखेंगे की आपका लौकी की सब्जी अच्छे से पक चूका होगा और इसके आपके आलू के टुकड़े जो बड़े थे उसको हम मसल देंगे ताकि आपका ग्रेवी काफी अच्छा बन जाये .इसके बाद हम डालेंगे थोडा सा गर्म मसाला और आपका रेसिपी लगभग पूरा तैयार हो चूका है.

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

तड़का लगाये

अब लास्ट में हम एक छोटा पैन लेंगे। तड़का लगाने के लिए इसमें हम डालेंगे देसी धी, थोडा सा हिंग, थोडा सा कश्मीरी लाल मिर्च और इनको अच्छे से भून कर सब्जी में तड़का लगा देंगे ।

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

अब आपका यह स्वादिष्ट और लाजवाब लौकी की सब्जी(lauki ki sabji) बनकर तैयार हो गया है ।अब आप इसको सर्व कर सकते है.

lauki ki sabji
lauki ki sabji kaise banaen
lauki ki sabji kaise banate hain
lauki ki sabji recipe

टिप्स(lauki ki sabji)

  • इसमें सरसों का तेल का ही यूज़ करेंगे.
  • लास्ट में आलू को मसले जरुर ।
  • तड़का लगा भी सकते है नहीं भी , ये आप के ऊपर है ।
  • पानी का यूज़ थोडा ही करेंगे ।

इसे भी पढ़े : रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट टिंडे की सब्जी घर पर बनाएं

इसे भी पढ़े :एकदम आसान तरीके से बनाए शाही पनीर रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे