Instant Rava Vada Recipe: 10 मिनट में तैयार करें सूजी के लाजवाब वड़े, सुबह के नाश्ते या शाम की चाय के लिए परफेक्ट स्नैक

Instant Rava Vada Recipe in hindi: दोस्तों क्या आप भी ऐसे स्नैक्स के तलाश मे है जो कम समय मे बनकर तैयार हो जाए और साथ ही खाने मे स्वादिष्ट और कुरकुरा भी हो ? तो ये रेसपी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है , इसे आप सुबह के नाश्ते में हो या शाम की चाय के साथ खा सकते है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Instant Rava Vada Recipe

जी हा दोस्तों ! मैं बात कर रहा हुए वडा रेसपी के बारे मे जो अपने कुरकुरेपन और अद्भुत स्वाद के कारण जाना जाता है । लेकिन यहा पर एक ट्विस्ट है , हम सब उरद की दाल का वडा बनाने है जो सबको बहुत पसंद आते है, लेकिन आज हम आपको सूजी के वड़े बनाना बताएंगे जो बहुत ही जल्दी और आसानी से बन जाते है, साथ खाने मे काफी स्वादिष्ट होते है । तो चलिए, बिना किसी देरी के शुरू करते हैं झटपट रवा वड़ा बनाने की विधि!

सामग्री:

  1. सूजी – 1 कप
  2. दही – 150 ग्राम
  3. अदरक (बारीक कटा हुआ) – 1 इंच टुकड़ा
  4. हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) – 2
  5. नमक – स्वादानुसार
  6. हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  7. बेकिंग पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  8. पानी – आवश्यकता अनुसार
  9. तेल – तलने के लिए

विधि

बैटर तैयार करे

सूजी के वड़े बनाने के लिए सबसे पहले बैटर बनाकर तैयार करेंगे , जिसके लिए

सबसे पहले 1 बड़े कटोरे को ले , फिर उसमे 1 कप सूजी और 150 ग्राम दही को डाले । फिर सूजी को दही के साथ मिक्स करे । इसके बाद इसम्मे 1 इंच बारीक कटा हुआ अदरक का टुकड़ा, 2 बारीक कटा हुआ मिर्च , और स्वादनुसार नमक को डालकर फिर से अच्छे से मिक्स करे । मिक्स करने के बाद अगर बैटर गाढ़ा है तो इसमे थोड़ा – सा पानी को डाले और फिर मिक्स करे ।

Instant Rava Vada Recipe in hindi

बैटर आप को बिल्कुल उसी तरीके का बनाना है ,जिस तरीके से हम उरद की दाल पीस कर लेते है । आप को बिलकूल उतना ही गाढ़ा बैटर बना कर लेना है ।

बैटर तैयार होने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रखे , ताकि सूजी फूल जाए ।

10 -15 मिनट के बाद आपका सूजी फूल जाएगा, जिसके बाद आप इसमे थोड़ा सा हरा धनिया,और 1/4 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर को डाले और फिर मिक्स करे । अगर मिक्स करने के बाद बैटर ज्यादा गाढ़ा लगे तो आप इसमे 2-3 चम्मच ही पानी डाले ।

Instant Rava Vada Recipe in hindi

वडा को फ्राई करे

जब आपका बैटर तैयार हो जाए तो आप मिदीउम फ्लैम पर कड़ाई मे तेल गरम करे । जब तेल गर्म हो जाए तो फिर आप वड़े बनाए । वड़े बनाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते है । पहला – आप वड़े को आप अपने हाथ से बना सकते है , इसके लिए हाथ मे थोड़ा पानी लगाए , फिर 1 चम्मच बैटर हाथ मे ले , और इसे गोल करे । गोल करने के बाद इसके बीच मे उगली की मदद से छेद करे । फिर इसे गर्म तेल मे डाले ।

Instant Rava Vada Recipe in hindi

दूसरे तरीके से बनाने के लिए आप 1 कटोरा ले , और इसके ऊपर कपड़ा बांध ले , फिर बैटर को इसके ऊपर रखकर गोल कर ले । फिर उगली की मदद से बीच मे छेद करे और सावधानी से तेल मे डाले ।

Instant Rava Vada Recipe in hindi

वड़े को तेल मे डालने के बाद, इसे पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे । ऐसे आप सभी वड़े को फ्राई करे ।

सर्व करे

अब आपका गर्मागरम सूजी के वड़े बनकर तैयार है । ये बाहर बहुत क्रिस्पी और अंदर से बहुत नरम होते है । सूजी के वड़े को हरे धनिये की चटनी और मूंगफली के दाने की चटनी के साथ सर्व कर सकते है ।

इसे भी पढे : Testy Suji Aloo ka Nashta : बिना ब्रेड, मैदा और आटा के 10 मिनट में बनाए ये स्वादिष्ट समोसा, कचोरी और चाट से भी आसान

टिप्स

  • वडा बनाने के लिए आप मोटी सूजी के जगह बारीक सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
  • वड़े बनाने के लिए बैटर को मोटा ही रखे ,बैटर को ज्यादा पतला ना करे ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे