कई बार यूज करने से तेल हो गया है गंदा? फेके नहीं। बस ये सफेद चीज डाल दे, हो जाएगा नया | How To Clean Dirty Cooking Oil

How To Clean Dirty Cooking Oil in hindi: दोस्तों 2-3 बार कुकिंग तेल प्रयोग करने के बाद आपका भी तेल हो जाता है गंदा और हानिकारक , तो इसे अब इसे फेके ना । हमारे बताए गए तरीके को अपनाए और फिर से प्रयोग करने लायक बनाए ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दोस्तों अक्सर देखा जाता है की हर घरों मे तेल को एक बार यूज करने के बाद, उसे 2-3 बार और यूज किया जाता है । वैसे डॉक्टर की सलाह की माने तो तेल को बार-बार यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये हानिकारक होते जाता है । लेकिन फिर भी हर घर तेल को कम से कम 2-3 बार या इससे ज्यादा यूज तो किया ही जाता है ।

ऐसे मे अगर तेल को साफ करके प्रयोग मे लाया जाए तो काफी हद तक इसे सुरक्षित बनाया जा सकता है । इसलिए मै आपको इस गंदे तेल को साफ करने का तरीका लेकर आई हु , जिसे अपना कर आप अपने तेल को साफ कर सकते है , इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े ।

How To Clean Dirty Cooking Oil in hindi

स्टेप 1 : दोस्तों गंदे कुकिंग तेल को साफ करने के लिए सबसे पहले तेल को एक बर्तन मे निकाल ले , यहा इस तेल को एक बार यूज किया गया है , लेकिन कई बार मै भी तेल को 2-3 बार यूज करती है । आप अपने कई बार यूज कीये हुए तेल को बर्तन मे निकाल ले ।

How To Clean Dirty Cooking Oil in hindi

स्टेप 2 : अब एक कटोरे को ले, फिर उसमे 250 ग्राम तेल के लिए 1 चम्मच अरारोट को डाले । फिर एक चम्मच अरारोट के लिए इसमे 4 चम्मच पानी को डाल दे । फिर इन सब को अच्छे से मिक्स करे ।

How To Clean Dirty Cooking Oil in hindi

स्टेप 3 : अब इस अरारोट और पानी के मिक्स्चर को गंदे तेल मे डालकर अच्छे से मिक्स कर दे ।

How To Clean Dirty Cooking Oil in hindi

स्टेप 4: अब एक कड़ाई को ले, उसे लो फ्लैम पर रखकर इस पूरे मिक्स्चर को इसमे डाल दे । दोस्तों जैसे ही अरारोट को पानी मे घोलते है ये इसे पानी को धीरे-धीरे सोखता है और गुठले बना देता है । जब लो फ्लैम पर चलाते हुए इसे गर्म करेंगे तो ये पानी को सोखकर, गुठले के रूप मे तैयार होते जाएगा ।

How To Clean Dirty Cooking Oil in hindi

जैसे-जैसे ये गर्म होता जाएगा तो आप देखेंगे की ये पानी, अरारोट और तेल की सारी गंदकी मिलकर एक
लम्प बना देंगे । और आपका तेल एक दम साफ होता जाएगा ।

स्टेप 5 : जब लम्प/गुठली अच्छे से बन जाए तो गैस तो बंद कर दे । फिर तेल को छान ले ।

How To Clean Dirty Cooking Oil in hindi

अब आप देखेंगे की आपका तेल पहले जैसा हो चुका है । जिसे आप फिर इसे यूज कर सकते है । लेकिन मैं आपका यही सलाह देना चाहूँगी की तेल को 2 बार से ज्यादा यूज ना करे । क्योंकि डॉक्टर भी यही सलाह देते है । आप तेल को जीतने बार यूज करेंगी ये उतना ही हानिकारक बनता हुआ चला जाएगा ।

इसे भी पढे : गर्मी में रोज खाएं 1 लड्डू सिर दर्द,आंख दर्द,अनिद्रा को कहे बाय बाय, गजब के है इसके फायदे | khaskhas ke laddu

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे