Crispy Aloo Nasta: अचानक मेहमान आने पर सिर्फ 5 मिनट में कच्चे आलू से बनाये ये टेस्टी नाश्ता, सबको आये बहुत पसंद!

Crispy Aloo Nasta Recipe In Hindi :तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी रेसिपी जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटी है। आलू को बहुत से लोग पसंद करते है, तो दोस्तों कभी घर पर अचानक मेहमान आ जाये या फिर बच्चो को भूक लगी हो या फिर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा हो की नाश्ते मे क्या बनाये तो आप कच्चे आलू से यह चटपटी और क्रिस्पी नास्ता बना सकते है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

आलू का नास्ता बनाने के लिए सामग्री –

आलू के बॉल्स के लिए:

  • 4-5 कच्चे आलू
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  • 4 चम्मच आरारोट (आलू का स्टार्च)

चटनी के लिए:

  • 3 चम्मच बटर
  • 1 कप दूध
  • 1 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • 2 चम्मच मोमोज चटनी

विधि:

आलू तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप कच्चे आलू को ले और उसको छिल ले . इसके बाद आप सभी आलुवो को कद्दूकस कर ले .कद्दूकस करने के बाद आप आलू को पानी में डाल दे .।

Crispy Aloo nasta

इसके बाद पानी से निकालने के बाद आप इसको एक कटोरे में रख ले और इसके साथ आप 1 स्पून नमक , 1 स्पून चिली फ्लेक्स , 4 स्पून आर आर रोट को डालकर इसको आपस में अच्छे से मिक्स करे ।

चटनी तैयार करे

अब चटनी तैयार करने के लिए आप एक पैन को ले और उसमे 3 स्पून बटर को डाले। फिर इसमे 4 क्यूब चीज को कद्दूकस करके डाले, फिर 1 कप दुध को डालकर गैस को आन करे। और इस समय गैस की आच को कम रखे .फिर इन सबको अच्छे से मिक्स करे । और जब चीज़ पिघल जाए तब इसमे 2 चम्मच चिली सौस डाले और फिर इसको भी अच्छे से मिक्स करे ।

Crispy Aloo nasta

आलुवो का बाल बनाये

इसके बाद आप आलुवो को देखेंगे की यह पानी छोड़ दिया होगा क्युकि इसमें नमक का यूज़ किया गया है . इसके बाद थोडा सा आलू को हाथ में लेकर इसका सारा पानी निकाल से और फिर इसको गोलाकार आकार में बना दे . पानी निकाल देने से यह यह अच्छे से चिपक जाता है . इस तरह आप सभी बाल को बनाकर तैयार कर ले .

Crispy Aloo nasta

फ्राई करे

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें आलू को बाल को डाल दे .इसको हलके आच पर पकाना है और ये खुलेंगे नही अच्छे से पक जायेंगे .

Crispy Aloo nasta

ध्यान दे – एक बार में आपको बहुत जादा बाल को नहीं डालना है इसको आप गोल्डन ब्राउन होने तक पका ले .

सर्व करे

अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा और क्रिस्पी नास्ता बनकर तैयार हो चूका है । अब आप अपने द्वारा बनाये गए चटनी के साथ एन्जॉय करे । .

टिप्स(Crispy Aloo nasta) –

  • आप आलू को कद्दूकस करने के बाद नमक डालकर इसको थोड़ी देर के किये छोड़ दे, जिससे इसका सारा पानी निकल जाये ।
  • इसके साथ खाने के लिए आप बटर और दुध का चटनी बनाकर तैयार कर सकते है ।

इसे भी पढ़े :- Atta Dosa Recipe: बिना दही और सोडा के, 1/2 कप गेहूं के आटे से बनाएं यह झटपट डोसा रेसपी। सिर्फ 5 मिनट में होगा तैयार

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे