Alsi Laddu Recipe: ओमेगा-3 से भरपूर अलसी के लड्डू की आसान रेसिपी, जो आपके दिल और दिमाग को रखेगी तंदुरुस्त

Alsi Laddu Recipe: हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आपको पता है की ओमेगा-3 हमारे शरीर मे नही बनता है? और हमे ओमेगा-3 बाहर के स्रोत से लेना पड़ता है। ओमेगा-3 आपको ऊर्जा देने के साथ ही आपके फेफड़ों, हृदय और रक्त वाहिनियों को ठीक से काम करने मे मदद करती है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

जिसके लिए आज मैं आप लोगों को एक ऐसे लड्डू की रेसिपी को लेकर आई हूँ। जिसे सभी लोगों को नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। और वह है ओमेगा-3 से भरपूर भरा हुआ अलसी के लड्डू। जिसे आप अपने घर पे आसानी से बना कर सेवन कर सकते हैं।

सामग्री

  • अलसी के बीज – 400 ग्राम
  • गुड़ – 500 ग्राम
  • गौंड – 100 ग्राम
  • अखरोट – 100 ग्राम
  • बादाम – 50 ग्राम
  • घी – 2-3 चम्मच
  • इलायची पाउडर – 5-6 इलायची
  • काली मिर्च पाउडर – 7-8 दाने
  • पानी – 1/3 कप

अलसी को भून लें:

Alsi Laddu Recipe

अलसी के लड्डू को बनाने के लिए सबसे पहले आप अलसी के बीज को अच्छे से भून लीजिएगा। जिसके लिए आप एक पैन मे 400 ग्राम अलसी के बीज को ऐड कर इसे मीडियम आंच पे भून लीजिएगा। जब इस बीज मे से चटकने की आवाज आने लगे तब आप इसे लगातार चलाते हुए कम से कम 5 मिनट भून लीजिएगा। फिर इसे अलग बर्तन मे निकालर कर साइड मे रख दीजिएगा।

गौन्ड को फ्राई कर लें:

Alsi Laddu Recipe

अब आप उसी पैन मे 1 चम्मच घी को ऐड कर अच्छे से मेल्ट कर लीजिएगा। फिर आप उसमे 100 ग्राम गौन्ड को ऐड कर इसे मीडियम आंच पे तब तक फ्राई कीजिएगा जब तक की गौन्ड अच्छे से फूल न जाए। इसे फ्राई करने के बाद अलग बर्तन मे निकाल कर रख दीजिएगा।

ध्यान रहे:अगर आप इस लड्डू को शरदियों मे बना रहे हैं तभी गौन्ड का इस्तेमाल कीजिएगा अन्यथा मत कीजिएगा।

असली,गौन्ड व ड्राई फ्रूट्स को पीस लें:

Alsi Laddu Recipe

जब आपकी अलसी अच्छे से ठंडा हो जाए तब आप इसे मिक्सर ग्रैंडर मे ऐड कर दरदरा पीस लीजिएगा। इसी के साथ ही आप अलग से 100 ग्राम अखरोट, 50 ग्राम बादाम को ऐड कर दरदरा ग्राइन्ड कर लीजिएगा। अब आप फुले हुए गौन्ड को भी मिक्सर मे दरदरा ग्राइन्ड कर लीजिएगा।

अलसी व ड्राई फ्रूट्स को भून लें:

Alsi Laddu Recipe

अब आप पिसे हुए अलसी और ड्राई फ्रूट्स को एक पैन मे 1 चम्मच घी के साथ लगातार चलाते हुए आप इसे कम से कम 4-5 मिनट भून लीजिएगा। इन्हे आप मीडियम आंच पे ही भुनिएगा। इसे भुनने के बाद गौन्ड के मिक्स्चर के साथ मिक्स कर दीजिएगा।

गुड को मेल्ट कर लें

Alsi Laddu Recipe

सभी को भुनने के बाद आप उसी पैन मे 1/3 कप पानी को ऐड कर 500 ग्राम गुड को ऐड कर दीजिएगा। अब आप इसे एकदम धीमी आंच पे तब तक पकाइएगा जब तक की गुड अच्छे से मेल्ट न हो जाए। गुड को पकाइएगा नही केवल मेल्ट कीजिएगा।

सभी चीजों को मिक्स करें:

Alsi Laddu Recipe

अब गुड के मेल्ट होने के बाद अलसी के मिक्सर मे मेल्ट हुए गुड के साथ-साथ 5-6 इलायची के पाउडर, 7-8 काली मिर्च पाउडर को आपस मे एक बड़े चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा।

लड्डू बांध लें:

Alsi Laddu Recipe

जब आपका मिक्सर हल्का ठंडा हो जाए जिससे आप आसानी से हाथ लगा सके। तब आप अपने हाथों मे पानी को लगाते हुए थोड़े-थोड़े मिक्सर से गोल-गोल लड्डू को बांध लीजिएगा।

सर्व करें:

Alsi Laddu Recipe

अब आपका ओमेगा-3 से भरपूर अलसी के लड्डू रेडी हो जाएगा। जिसे आप सुबह खाली पेट नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं। अलसी के लड्डू को बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी को नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। जिससे सभी का हेल्थ स्वस्थ और तंदरुस्त रहे।

इसे भी पढे : Curry Patta Powder: करी पत्ते का पाउडर बनाने का आसान तरीका, जो आपके खाने को दे नई जान

टिप्स

  • अलसी के बीज को चटकने तक मीडियम आंच पे लगातार चलाते हुए भुनिएगा।
  • अगर आपकी पैन छोटी है तो आप गौन्ड को 1-2 बार मे फ्राई कीजिएगा। जिससे गौन्ड अच्छे से फ्राई हो जाए।
  • अगर आप गर्मियों मे अलसी के लड्डू बना रहे हैं तो आप गौन्ड का इस्तेमाल मत कीजिएगा।
  • अलसी को ज्यादा बारीक मत पिसिएगा नही तो उसमे से तेल पसीजने लगेगा।
  • गुड को धीमी आंच पे केवल मेल्ट कर लीजिएगा।
  • आप मिक्सर को एकदम ठंडा मत कीजिएगा नही तो आपका लड्डू नही बंध पाएगा।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे