झटपट बनाये आलू के पकोड़े घर पर एकदम क्रिस्पी तरीके से!

Aloo Pakoda Kaese banaen: हेल्लो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आपको भी कुछ चटपटा और तीखा खाने का मन कर रहा है? क्या आप भी सब्जियों से हटकर कुछ अलग ट्राइ करना चाहते हैं?तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाली है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों आप लोगो ने बहुत सी रेसिपी को खा चुके होंगे एक हमारे इस नयी रेसिपी को जरुर ट्राई करेंगे इसको बनाना बहुत ही आसन है इसका नाम है “आलू के पकोड़े ”(Aloo Pakoda Recipe) इसको बनाने के लिए आटा और सब्जियों का मिक्सर तैयार करना होगा. तो दोस्तों बिना देर किये आपको इस चटपटे रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है यह आप लोगो को बहुत ही जादा पसंद आएगी.

आलू के पकोड़े (Aloo Pakoda Recipe)के लिए सामग्री-

  • 2 कप बेसन
  • 1/4 कप चावल का आटा
  • अजवाइन
  • कसूरी मेथी
  • भुना हुआ जीरा
  • गरम मसाला
  • लाल मिर्च पाउडर
  • नमक
  • हींग
  • धनिया
  • पानी
  • हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  • हल्दी पाउडर
  • तेल (फ्राई के लिए)

आलू के पकोड़े (Aloo Pakoda Recipe) बनाने की विधि

अगर आप भी स्वादिष्ट और आसान तरीके से इस आलू के पकोड़े को बनाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को एक-एक करके अच्छे से फॉलो कीजिएगा।

बेसन तैयार करे

तो दोस्तों इस स्वादिष्ट और चटपटे आलू के पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले हम 2 कप बेसन को लेंगे इसके बाद 1/4 कप चावल का आटा को डाल देंगे इसके साथ हम इसमें थोडा सा अजवाइन थोडा सा कसूरी मेथी इसके साथ हम थोड़े से मसाले को भी डाल देंगे जैसे थोडा सा भुना हुआ जीरा ,गरम मसाला ,लाल मिर्च पाउडर , नमक और थोडा सा हिंग को भी डाल देंगे.

Aloo Pakoda Recipe

इसके साथ हम इसमें थोडा सा धनिया भी डाल देंगे इसके साथ हम इसमें थोडा थोडा पानी को डालेंगे और फिर इसको अच्छे से मिक्स करते जायेंगे इसको हमे अच्छे से फेटना है और फेटकर इसका पेस्ट तैयार कर लेंगे.

ध्यान दे- हम इसके साथ चावल का आटा मिलाने से हमारा बैटल काफी क्रिस्पी बनता है.

आलू को कट करे

इसके बाद हम कड़ाई को लेंगे इसमें हम तेल को डाल देंगे और फिर इस तेल को गर्म करेंगे जब तक हमारा तेल गर्म हो रहा है हम आलू को गोल गोल पतला कट कर लेंगे फिर इसको हम 2 से 3 बार अच्छे से धो लेंगे.

Aloo Pakoda Recipe

बैटल में मसाले ऐड करे

अब देख्नेगे की हमारा बेसन का बैटर तैयार हो चूका है को उसमे हम बारीक कटा हुआ हरा मिर्च और लाल मिर्च पाउडर और इसके साथ थोडा सा हल्दी पाउडर फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर देंगे जितना जादा इसको हम मिक्स करेंगे उतना ही अच्छा कलर के साथ हमरा बैटल तैयार होगा.

Aloo Pakoda Recipe

फ्राई करे

इसके बाद हम आलू को बेसन में अच्छे से दीबो देंगे फिर आलू पर बेसन अच्छे से चिपक जाता है तो फिर इसको हम गरम तेल को इसको फ्राई कर लेंगे.इसी तरह सभी को हम अच्छे से फ्राई कर लेंगे.

Aloo Pakoda Recipe

सर्व करे

अब आप देख्नेगे आपका क्रिस्पी और चटपटा आलू का पकोड़ा बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है और इसको मीठी या तीखी चटनी के साथ इसको इंजॉय कर सकते है.

Aloo Pakoda Recipe

FAQs-

पकौड़ी कितने प्रकार के होते हैं?

हम ब्रेड पकोड़ा, आलू पकोड़ा ,बैंगन पकोड़ा, प्याज पकौड़ा, मिर्च पकोड़ा, पालक पकोड़ा, गोभी पकोड़ा, पनीर पकौड़ा, भिस पकोड़ा, मिर्च पकोड़ा सहित 15 प्रकार के पकोड़े को तैयार करते हैं

पकोड़े खाने से क्या फायदे हैं?

आपको पकौड़े बनाने के लिए कच्चे केले की जरूरत होगी. कच्चे केले में विटामिन C, विटामिन B6, मैग्नीशियम, कॉपर, पोटैशियम और मैंग्नीज होता है. हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और दिल करे मरीजों को केले के पकौड़े से भरपूर फायदे मिल सकते हैं.

पकौड़ी के साथ क्या खाना चाहिए?

एशियाई पकौड़ी (पूर्वी एशिया) के साथ परोसने के लिए सबसे अच्छे साइड डिश हैं रेमन, टमाटर और अंडा स्टिर फ्राई, तली हुई हरी सब्जियाँ, चिली मिसो स्टीम्ड बैंगन, पोर्क बेली फ्राइड राइस, ककड़ी सलाद (ओई मुचिम), ताहिनी मिसो नूडल्स और क्लेपॉट टोफू।

इसे भी पढ़े :-बिलकुल चटपटे तरीके से बनाये वेज स्प्रिंग रोल वो भी घर पर आसानी से!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे