Mango Murabba: 2 चीजों से बना ये मुरब्बा खाएंगे तो उंगलियां चाटते रहेंगे, जाने मुरब्बा बनाने की सदियों पुरानी रेसपी ।

Mango Murabba Recipe : तो दोस्तों कैसा होगा अगर आपको नाश्ते या लंच के साथ आपको कुछ मीठा खाने को मिल जाये। अगर आपको भी कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है, और आपको तुरंत बनाना है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है । आप हमारे इस रेसिपी को फालो करके, मात्र 2 चीजो इसे अपने घर पर आसानी से इस मिठाई को बना सकते है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप भी इस स्वादिष्ट आम की रेसिपी को बनाना चाहते है ,जिसका नाम है – “आम का मुरब्बा “(Mango Murabba) है तो आपके हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा । यह रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है , और इस टाइम पर आम का सीजन भी चल रहा है, तो आपको आम बहुत ही आसानी से मिल जायेगा। आप इस रेसिपी को बनाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को फालो करे-

आम का मुरब्बा बनाने की सामग्री:

Aam/Mango ka Murabba recipe in hindi

आम तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है, इसको बनाने के लिए सबसे पहले अप 1 किलो आम को ले और इसको रात भर पानी में भिगो कर रख ले, जिससे आम के अन्दर की सारी गर्मी निकल जाये। इसके बाद आप इसको छिल ले , इसी तरह आप सभी आम को छिल ले । इसके बाद आप इसको छोटे छोटे टुकडो में कट कर ले.

Mango Murabba

आम को उबाले

इसके बाद आप एक भगोने में पानी को गर्म करे, और जब पानी में उबाल आ जाये तो आप इसमें आम को डाल दे । और इसको नर्म होने तक उबाले। आम उबल जाने के बाद, आप इसमें से पानी छानकर आम को एक अलग बर्तन में रख ले ।

Mango Murabba

चीनी ऐड करे

इसके बाद आप आम में 800 ग्राम चीनी को डाल दे ,और फिर इसको ढककर 1 घंटे के लिए छोड़ दे, ताकि चीनी आम से साथ पिघल जाये ।

Mango Murabba

ध्यान दे – मुरब्बा में चीनी थोडा ज्यादा ही लगता है।

आम को चीनी के साथ पकाए

1 घंटे के बाद आप देखेंगे की चीनी पानी बन चुकी है , इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसको गैस पर गर्म करे , फिर इसमें आप आम को इसमें डाल दे और इसको पका ले ।

Mango Murabba

केसर और दालचीनी ऐड करे

इसके बाद आप इसमें 2 से 3 दालचीनी के टुकड़े , कुछ केसर के धागे डाल दे। और इसको मिलाकर थोड़ी देर तक पका ले ,इसके बाद आप इसमें 4 इलायची को कूटकर डाल दे ।

Mango Murabba

सर्व करे

इसके बाद आप गैस को बंद कर दे, और इसको ठंडा होने के लिए रख दे । अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा आम का मुरब्बा बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है। इसको आप तुरंत खायेंगे तो यह खट्टा लगेगा, इसको आप 4 से 5 घंटे बाद खायेंगे तो यह बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगेंगे।

Mango Murabba

टिप्स (Mango Murabba)-

  • आम का मुरब्बा बनाने के लिए आप सबसे पहले आम को 24 घन्टे पानी में भिगोकर रख दे ।
  • आम को उबालने के बाद आप इसमें चीनी मिलाकर ढककर रख दे, ताकि चीनी आम के साथ पिघल जाये ।
  • इसमें आप अच्छे स्वाद के लिए केसर भी मिला सकते है, या फिर आप बिना केसर के भी बना सकते है।

इसे भी पढ़े :-Kathal Ki Sabji: शाकाहारी हैं पर स्वाद चाहिए? तो बनाए ये कटहल की सब्जी जिसके स्वाद आगे चिकन मटन भी फेल।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे