Sooji Cheela Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं यह हाई-प्रोटीन नाश्ता, सूजी पनीर का चीला आपके दिन की बेस्ट शुरुआत

Sooji cheela recipe in hindi:हेलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे आपका स्वागत है। क्या आप भी सुबह नाश्ते मे हाई प्रोटीन वाला नाश्ता करना चाहते हैं? क्या आप भी एक अच्छे डाइट के तलाश मे हैं? तो कोई न आज का रेसिपी आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Sooji cheela recipe in hindi

दोस्तों एक हेल्दी जीवन के लिए हमारे शरीर का हेल्दी होना जरूरी है और शरीर के हेल्दी के लिए एक हेल्दी भोजन का होना जरूरी है। जो आज के समय सबसे कठिन हो गया है। आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसे झटपट बनने वाले नाश्ते को लेकर आई हूँ जिसे बनाना बेहद ही आसान है।

और यह खाने मे जितना स्वादिस्त होता है, उतना ही यह हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। और वह रेसिपी है सूजी पनीर का चीला जो बहुत ही डिलिसियस और टेस्टी नाश्ता होता है। इसे आप सुबह और शाम के दोनों नाश्ते मे ले सकते हैं। इसमे मौजूद ग्रिडियन्स हमारे पूरे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। तो चलिए बिना डेरी किए इस रेसिपी को बनाते हैं।

सूजी पनीर का चीला:

हम अक्सर बेशन, मूंग की दाल, चना की दाल, आटे का चीला बनाते हैं। लेकिन आज हम सूजी पनीर का चीला बनाएंगे जिसमे इन सब के साथ अलग-अलग सब्जियों से भी बनाएंगे। यानि यह बहुत ही हेल्दी नाश्ता होने वाला है। इसे बनाने के लिए आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को एक-एक करके अच्छे से फॉलो कीजिएगा।

सामग्री

  1. सूजी
  2. दही
  3. कद्दूकस किया हुआ पनीर
  4. आटा
  5. पानी (आवश्यकतानुसार)
  6. शिमला मिर्च
  7. पत्ता गोभी
  8. फूल गोभी
  9. बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  10. स्वाद अनुसार नमक
  11. घिसा हुआ अदरक
  12. धनिया पत्ती
  13. घी या तेल
  14. जीरा या राई

वैकल्पिक:

  1. गाजर
  2. मटर

बैटर को रेडी करें:

सूजी का चीला बनाने के लिए आप सबसे पहले दही,सूजी और पनीर का बैटर को रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए
आप सबसे पहले एक मिक्सर जार को ले लीजिएगा। जिसमे चीला का बैटर आसानी से बन जाता है, अगर आप चाहे तो किसी भी बर्तन मे बैटर बना सकते हैं।

Sooji cheela recipe in hindi
– Sooji cheela recipe in hindi

अब आप मिक्सर के जार मे दही और कद्दू कस किया हुआ पनीर को डाल दीजिएगा। अब आप इसमे आटा और सूजी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिएगा।
अगर आपका बैटर ज्यादा गाढ़ा हो गया होगा हो तो आप उसमे थोड़ा पानी को मिला दीजिएगा। इसे ज्यादा न गाढ़ा और न पतला बनाएं।
अब आप बैटर को किसी कटोरे मे मिला दें।

सब्जियों को ऐड करें:

अब जब आपका बैटर अच्छे से बनकर रेडी हो जाए, तब आप इसमे सभी सब्जियों को ऐड कर दीजिएगा। जिसके लिए

Sooji cheela recipe in hindi

आप सबसे पहले शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी, बारीक कटी हुई एक हरी मिर्च, स्वाद अनुसार नमक, घिसा हुआ अदरक और धनिया पत्ती को डाल दीजिएगा। और इसे अच्छे से तब तक मिक्स करें । जब तक की इसमे सभी सब्जियाँ अच्छी से न मिल जाए।

ध्यान दें: आप इसमे अपने पसंद के अनुसार सब्जियों की मात्रा कम या ज्यादा या फिर आप इसमे और दूसरे सब्जी जैसे गाजर, मटर इत्यादि को भी ऐड कर सकते हैं। और सबसे खास बात की बैटर की कॉनसिस्टेंसि अच्छी होनी चाहिए।
अब आप बैटर को 10-15 मिनट कर लिए छोड़ दें ताकि इसमे सूजी अच्छे से फूल कर सेट हो जाए।

चीले को पका लें:

अब जब 15 मिनट बाद आपका चीला अच्छे से सेट हो जाए तब आप इसका चीला बना लीजिएगा। जिसके लिए आप सबसे पहले

Sooji cheela recipe in hindi

एक पैन को अच्छे से गरम कर उसमे घी या तेल को डालकर अच्छे से गरम कर लें। इसे धीमी आंच पे ही गरम करे और गैस को धीमा ही रखें।
अब आप एक चुटकी जीरा या राई को डालकर भून लीजिएगा।
अब आप इसमे 1 से 2 चम्मच बैटर को डालकर अच्छे से फैला दीजिएगा। और इसके चारों तरफ से हल्का तेल को डालकर ढक दीजिएगा।
अब आप इसे कम से कम 2 मिनट एक साइड पका लीजिएगा। अगर आपका एक साइड का चीला बनकर रेडी हो चुका है तब आप इसे पलट कर दूसरे तरफ भी अच्छे से पका लीजिएगा।
ऐसे ही सारे चीलों को बनाकर रेडी कर लीजिएगा।

सर्व करें:

Sooji cheela recipe in hindi
– Sooji cheela recipe in hindi

अब आपका सभी चीला अच्छे से बनकर रेडी हो चुकी है अब आप इसे गरमा गरम एक प्लेट मे सर्व कर सकते हैं। इस चीले को आप नारियल की चटनी, पीनट की चटनी, हरी चटनी, टोमॅटो सॉस किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं। जिसे बच्चे और बूढ़े झटपट से खत्म कर देने वाले हैं।

टिप्स:

  • आप बैटर बनाने के लिए आप किसी भी बर्तन का यूज कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी प्याले मे बैटर को बना रहे हैं तो आप पनीर को अच्छे से कद्दू कस कर के ही डालें।
  • बैटर मे अच्छी बाइंडिंग के लिए इसमे आटा को डालना न भूलें।
  • अगर आपका बैट गाढ़ा हो जाए तो आप इसमे पानी को ऐड करके इसे पतला भी कर सकते हैं।
  • इसमे आप सब्जियों की मात्रा को कम ज्यादा भी कर सकते हैं।
  • बैटर मे सभी सब्जियों को अच्छे से पतला-पतला काट कर ही डालें या फिर क्रश कर के ही डालें।
  • अगर आप ज्यादा तीखा खाना पसंद करते हैं तो आप इसमे एक मिर्च के जगह 2 मिर्च भी डाल सकते हैं।
  • अगर आप बच्चों के लिए बना रहे है तो आप इसे बिना मिर्च के ही बनाएं।
  • बैटर को मिलाने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि सूजी अच्छे से सेट हो जाए।
  • बैटर को ज्यादा मोटा या पतला न बनाएं।
  • चीला को धीमी आंच पे ही पकाएं।
  • एक साइड के पक जाने के बाद इसे पलट कर दूसरे साइड से पका लें।


तो हैं न इस हेल्दी सूजी पनीर के चीले को बनाना बेहद आसान। जो मात्र कुछ ही मिनट मे आसानी से बनकर रेडी हो जाएगी। इसे आप सुबह के नाश्ते या फिर लंच बॉक्स मे भी ले जा सकते हैं। इसे शाम के हल्के फुल्के भूख या फिर डिनर मे भी बना सकते हैं। अगर आप इसे बच्चों को टिफिन मे देते हैं तो बच्चे टिफिन को सफा चट करने वाले हैं। तो आप भी इस चीले को अपने घर बनाएं और इन्जॉय करें और अपने अनुभव के साथ हमारे साथ शेयर करना न भूलें।

इसे भी पढे : Mathri Recipe: महीनों तक ताजगी बरकरार, बस कुछ मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट और क्रिस्पी पालक मठरी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे