Amla ki Launji Recipe : घर पर बनाएं आँवले की खट्टा-मीठा लौंजी, पाये स्वास्थ्यवर्धक गुणों का अनोखा संगम

Amla ki Launji Recipe :हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आप भी अपने नॉर्मल खाने का टेस्ट बढ़ाना चाहते हैं? क्या आप भी ठंड मे खासी जुकाम से परेशान रहते हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाली है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

आँवला, जिसे आयुर्वेद का अमृत कहा गया है। अगर आप नियमित रूप से आँवले को सेवन करें तो आप बड़ी-से बड़ी बीमारियों से राहत पा सकते हैं। चुकी आँवला मे भरपूर मात्र मे विटामिन सी और आयरन पाया जाता है। लेकिन आज मैं आपके आँवले के शक्ति को और भी बढ़ाने वाली हूँ। जिसके लिए आज मैं आप लोगों के लिए आँवले की खट्टी मीठी गुड वाली लौंजी की रेसिपी को लेकर आई हूँ। इस लौंजी की खास बात यह है की यह आँवला और गुड से बनने वाली है, जिसमे की दोनों ही आयरन रिच है। तो चलिए बिना देरी किए इस आँवले की लौंजी को बनाते हैं।

आँवले की लौंजी बनाने के लिए सामग्री-

मुख्य सामग्री:

  • आँवला – 400 ग्राम (फ्रेश और बिना दाग-धब्बे वाले)
  • पानी – 1/2 कप (उबालने के लिए)
  • नमक – 1/2 चम्मच (उबालने के लिए)
  • हल्दी पाउडर – 1/3 चम्मच (उबालने के लिए)

तड़के के लिए:

  • तेल – 1 चम्मच
  • हींग – 1 चुटकी
  • कलौंजी – 1 चम्मच
  • सौंफ – 1 चम्मच

मसाले:

  • काला नमक – 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर – 1/2 चम्मच
  • भुना जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – 8-10 दाने (पिसी हुई)

मिठास के लिए:

  • गुड़ – 250 ग्राम
  • धागे वाली मिस्री (क्रश की हुई) – 250 ग्राम

अतिरिक्त सामग्री:

  • उबले आँवले का पानी (आवश्यकतानुसार)

आँवले को रेडी करें:

Amla ki Launji Recipe

आंवले की लौंजी बनाने के लिए सबसे पहले आप आँवले को अच्छे से रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए आप 400 ग्राम फ्रेश व बिना दाग धब्बे वाले आँवले को लेकर उसे ताजे पानी से 2-3 बार साफ कर लीजिएगा।

अब आप आँवले को उबालने के लिए एक कुकर मे 1/2 कप पानी, 1/2 चम्मच नमक और आँवले मे कलर लाने के लिए 1/3 चम्मच हल्दी के साथ सभी आँवले को ऐड कर दीजिएगा। अब आप आँवले को मीडियम आंच पे 3 सिटी लगा लीजिएगा।

आँवले के बीज को निकाल लें:

Amla ki Launji Recipe

अब जब आपका आँवला उबल कर ठंडा हो जाए तब आप आँवले के पानी को निकाल कर साइड मे रख दीजिएगा। और फिर सभी आँवले मे से उसके बीज को बाहर निकाल दीजिएगा।

कलौंजी व सौंफ को चटका लें:

Amla ki Launji Recipe

अब आप लौंजी बनाने के लिए सबसे पहले आप इसके फ्लेवर के लिए आप इसमे एक मस्त तड़का लगा लीजिएगा। जिसके लिए आप पैन को गरम कर 1 चम्मच तेल व 1 चुटकी हिंग, 1 चम्मच कलौंजी और 1 चम्मच सौंफ को ऐड कर इन्हे अच्छे से चटका लीजिएगा।

आँवले व मसालों को ऐड करें:

Amla ki Launji Recipe

सौंफ को कुछ सेकंड अच्छे से भुनने के बाद आप इसमे बीज निकाले हुए आँवले की कलियों व मसालों को ऐड कर दीजिएगा। मसालों मे आप 1/2 चम्मच काला नमक, 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर को ऐड कर इन्हे अच्छे से मिक्स कर लीजिएगा। अब आप इन्हे 2-3 मिनट भून लीजिएगा।

अब जब आँवले मसालों के साथ पकने लगे तब आप गैस को धीमा कर आप मैशर या कलछी के मदद से आँवले को मैश कर लीजिएगा। जिससे मसालों का फ्लेवर आँवले मे अच्छे से आ जाए। इसी के साथ आप इसमे 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर व 8-10 काली मिर्च के पाउडर को ऐड कर मिक्स कर 1-2 मिनट पका लीजिएगा।

गुड को ऐड करें:

Amla ki Launji Recipe

अब आप आँवले के कसैले पन को दूर करने के लिए व टेस्ट को बढ़ाने के लिए आप इसमे 250 ग्राम गुड व 250 ग्राम क्रश धागे वाली मिस्री को ऐड कर दीजिएगा। अब आप इन्हे अच्छे से ,मेल्ट होने तक मिक्स कर लीजिएगा।

आँवले के पानी को ऐड करें:

Amla ki Launji Recipe

अब गुड व मिस्री को सही से पकाने के लिए आप इसमे उबले हुए आँवले के पानी को ऐड कर दीजिएगा। अब आप इन्हे लगातार चलाते हुए कम से कम 3-4 मिनट तक पका लीजिएगा। जब तक गुड का कलर डार्क ब्राउन न होने लगे।

स्टोर करें:

Amla ki Launji Recipe

अब आपकी हेल्दी व चटपटी आँवले की लौंजी बनकर रेडी हो जाएगी। जिसे आप डेली पराठे, रोटी व दाल चावल के साथ सर्व कर इन्जॉय कर सकते हैं। इस लौंजी को आप कांच वाले जार मे रख कर खुले मे 1 महीने और फ्रिज मे 2-3 महीने तक आराम से स्टोर करके रख सकते हैं।

टिप्स:

  • आप आँवले को कम पानी मे ही उबालिएगा क्योंकि यह आसानी से उबल जाते हैं।
  • आँवले को ओवर कूक मत कीजिएगा नही तो आपकी चटनी मैशि-मैशि हो जाएगी।
  • आप नमक को ध्यान से ऐड कीजिएगा क्योंकि आप यहाँ नमक 2 बार ऐड करने वाले हैं।
  • अगर आप इसे व्रत के लिए बनाना चाहती हैं तो आप इसमे सेंधा नमक को ऐड कर सकते हैं।
  • आप मिस्री के जगह नॉर्मल चीनी भी ऐड कर सकते हैं।
  • गुड व चीनी की मात्रा ज्यादा ही रखिएगा तभी यह आँवले का कसैला पण दूर जाएगा।

इसे भी पढ़े :-Matar Kachori Recipe :झटपट तैयार करे बिना आटे और मैदे की खस्ता हरे मटर और आलू की लच्छेदार कचौड़ी रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे