यूपी-बिहार में हर घर बनती है ये 10 डिशेज

भां-ग पकोड़े()

Arrow

ये स्पेशल डिश केवल होली पर ही बनाई जाती है । ये आम पकोड़े की तरह होते है बस इसमे थोड़ा सा भांग मिलाया जाता है । इसे बच्चों को परोसा नहीं जाता ।

ठंडाई

Arrow

इसे भी होली के अवसर पर काफी पसंद किया जाता है । इसे बादाम, पिस्ता, खसखस, दूध और चीनी से बनाया जाता है । इसे पीने से सरीर मे ठंडक आ जाता है ।

मोमग दाल कचोरी

Arrow

मूंग की इस कचोड़ी को त्योहार वाले दिन लगभग हर घर मे बनाया जाता है । यह अंदर से मसालेदार और बाहर से कुरकुरी होती है ।

खाजा

Arrow

परतदार बनावट वाली इस मिठाई को यूपी और बिहार मे काफी पसंद किया जाता है । यह मैदा, चीनी और घी से तैयार करके चाशनी में डुबोकर बनाया जाता है ।

केला पुआ

Arrow

केले, मैदा, चीनी और दूध से बना एक स्वादिष्ट पैनकेक, जिसे घी में तला जाता है

शकरपारे

Arrow

होली के समय बनाने वाली इस मिठायी को बच्चे बहुत पसंद करते है । यह मैदा, चीनी और घी ये बनाया जाता है ।

गुजिया

Arrow

होली पर सबसे ज्यादा बनने वाली कोई मिठाई है तो वो है गुजिया । इसे मैदे और खोया से बनाया जाता है ।

दाल पूरी

Arrow

यह यूपी/ विहार का पारंपरिक डिश है जिसे लोग काफी पसंद करते है ।  इसे गेहू के आटे और  चने की दाल से बनाया जाता है ।

मालपुआ

Arrow

यह गेहूं के आटे, चीनी और दूध से बना एक स्वादिष्ट मिठायी है , जिसे घी में तला जाता है और चाशनी में डुबोया जाता है. यह नरम, फूला हुआ होता है ।  2.