टॉप 10 मुंबई स्ट्रीट फूड।

मुंबई को अगर आप करीब से महसूस करना चाहते है तो इसके स्ट्रीट फूड का स्वाद चखे बिना संभव नहीं। आइए देखें मुंबई के 10 सबसे लाजवाब स्ट्रीट फूड्स

 वड़ा पाव (Vada Pav)

Arrow

वड़ा पाव एक नरम पाव में रखा हुआ मसालेदार आलू का टिक्की है। इसे हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ परोसा जाता है

पाव भाजी (Pav Bhaji)

Arrow

पाव भाजी में मसालेदार मसली हुई सब्जियों का मिश्रण होता है। पाव भाजी को मक्खन से सने हुए पाव के साथ खाया जाता है. ये परफेक्ट कॉम्बो है!

भेलपूरी (Bhel Puri)

Arrow

अगर आप को मीठा, तीखा और चटपटा पसंद है ।तो ये स्ट्रीट फूड आप के लिए परफेक्ट है । इसे क्रिस्पी, मीठी और चटपटी चटनी , कटी हुई सब्जियों और सेव से बनाई जाती है

दही वड़ा (Dahi Vada)

Arrow

हल्का और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड  खाना है। तो ये मुंबई का फास्ट फूड परफेक्ट है ।इसे मुलायम उड़द दाल के वड़े को दही में भिगो कर बनाया जाता है और मीठी चटनी के साथ परोसे जाते हैं.

समोसा (Samosa)

Arrow

यह भारत का क्लासिक स्ट्रीट फूड है, यह मैदा के आटे से बना होता है और मसालेदार आलू के मिश्रण से भरा होता है.

बन मस्का (Bun Maska)

Arrow

मुंबई की स्ट्रीट फूड लिस्ट में कुछ मीठा होना तो लाज़िमी है! बन मस्का एक नरम बन है जिसे मोटे तौर पर मक्खन के साथ परोसा जाता है. ये एक सिंपल लेकिन स्वादिष्ट नाश्ता है

फालूदा (Falooda)

Arrow

मुंबई की स्ट्रीट फूड लिस्ट मे आइसक्रीम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता । ये ठंडी मीठी ड्रिंक सेवई, फलों, मेवों, आइसक्रीम और रोज़ सीरप से बनती है

कुलफी (Kulfi)

Arrow

यह एक क्लाससिक इंडियन आइसक्रीम है ।  कुल्फी गाढ़ी और क्रीमी होती है और इसे इलायची और मेवों के साथ परोसा जाता है