आपको होली पे मीठा पसंद है ? तो फिर रस मलाई से बेहतर कुछ नहीं हो सकता

image credit: pinterest

आज हम बताने जा रहे है। घर पर नरम और स्वादिष्ट रसगुल्ले बनाने की आसान रेसिपी

image credit: pinterest

Arrow

दोस्तों घर पर स्वादिष्ट रस मलाई बनाने के इन चीजों का होना जरूरी है -  1 लिटर दूध ,नीबू ,पानी , एक चम्मच कॉर्न फ्लोर ,केसर ,पिस्ता , बादाम ,5 चम्मच चीनी

image credit: pinterest

Arrow

अब एक लिटर दूध को एक पतीले मे लेकर उबाल ले । 

image credit: pinterest

Arrow

उबाल आने पर नींबू का रस डालें और धीरे-धीरे चलाते रहें। दूध फटने पर गैस बंद कर दें।

image credit: pinterest

Arrow

एक कपड़े में छानकर छेना  निकाल लें। छेना को ठंडे पानी से धोएं और 10 मिनट के लिए लटका दें।

image credit: pinterest

Arrow

छेना को अच्छी तरह से मसलें और छोटे-छोटे चपटा गोले बना लें।

image credit: pinterest

Arrow

अब इस टुकड़ों को पैन मे घी डालकर पकाये और ठंडे पानी मे डालकर धो ले ।

image credit: pinterest

Arrow

अब रबड़ी बनाने के लिए एक पैन मे दूध ले और उसे गर्म करे । फिर उसमे ड्राइ फ्रूट और एलायची पाउडर डालकर रबड़ी बना ले ।

image credit: pinterest

Arrow

अब बनाए गए इन टुकड़ों को इस रबड़ी मे डुबो कर 5 -6 घंटे के लिए छोड़ दे ।

image credit: pinterest

Arrow

5-6 घंटे बाद आपका स्वादिष्ट रस मलाई बनकर हो जाएगा तैयार ।

image credit: pinterest