दोस्तों पनीर का कुछ ऐसा बनाना है जो जल्दी बने और टेस्टी भी लगे तो उसके लिए ये रेसपी परफेक्ट है ।

तो चलिए बनाते है ये स्वादिष्ट पनीर रेसपी । इसको बनाने के लिए बस बताए हुए स्टेप को फॉलो करे ।

सबसे पहले पनीर को छोटे- छोटे क्यूब मे काट ले । उसके बाद ले थोड़ा सा लाल मिर्च पावर , लहसुन पेस्ट और थोड़ा सा नीबू का रस ।

उसके बाद नमक अपने स्वादनुसार डाले और उसके साथ ही थोड़ा सा डाले गरम मसाला ।

इसके बाद इनसब को अच्छे से मिक्स कर लेना है । मिक्स करने बाद आप इसे रख दे 15-20 मिनट के लिए फ्रिज मे ।

अब इसके बाद एक कटोरा ले , उसमे तीन बड़े चम्मच आटा डाले । फिर उसमे थोड़ा लाल मिर्च, नमक और पानी डालकर उसका घोल बना ले ।

याद रखे घोल ज्यादा पतला ना हो ।

अब पनीर के क्यूब को बनाए गए आटे वाले घोल मे डोबोए  ।

उसके बाद इसे डाल दे ब्रेड क्रंब्स मे और इसे अच्छी तरह से लगा लेना है । ऐसा करने से इसमे कुरकुरा पन आ जाएगा ।

फिर इसको एक एक करके डाल देंगे गरम तेल मे और अच्छे से इसे फ्राई कर देंगे ।

फिर आपका गरमा गरम क्रिस्पी पनीर रेसपी हो जाएगा तैयार ।