होली आने वाली है, और मिठाई के बिना होली अधूरी है। और बाजार में मिलने वाली मिठाइयों में मिलावट का डर हमेशा बना रहता है।

image credit: pinterest

इसलिए इस बार घर पर ही बनाएं पनीर मलाई लड्डू जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी आसान हैं।

image credit: pinterest

सामग्री (Ingredients):

Arrow

250 ग्राम पनीर 500 ग्राम दूध 1 कप मिल्क पाउडर 1/2 कप चीनी इलायची पाउडर

image credit: pinterest

स्टेप 1 

Arrow

ताजा पनीर ले फिर पनीर को कद्दूकस कर लें।

image credit: pinterest

स्टेप 

Arrow

एक कड़ाही में पनीर और दूध डालकर मिला ले फिर मध्यम आंच पर 3-4 मिनट तक चलाते हुए पकाएं

image credit: pinterest

स्टेप 3 

Arrow

मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं , इससे क्रीमीनेस आएगी फिर 6-7 मिनट तक हल्का गाढ़ा होने तक चलाते हुए पकाएं

image credit: pinterest

स्टेप 4 

Arrow

इसके बाद करीब आधा कप चीनी डाले , ये मिक्स्चर पानी छोड़ेगा फिर इसे 5-6 मिनट हाई फ्लेम पर पकाएं।  

image credit: pinterest

स्टेप 5 

Arrow

पूरा घोल/मिक्स्चर गाढ़ा होने के बाद गैस को बंद कर दे , फिर इसमे इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं

image credit: pinterest

स्टेप 6 

Arrow

थोड़ा ठंडा होने पर लड्डू बना लें। क्योंकि ज्यादा होने का इंतिज़ार ना करे क्योंकि ये सक्त हो जाएगा । फिर अपनी पसंद के अनुसार ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं।

image credit: pinterest

Arrow

फिर आपका स्वादिष्ट पनीर मलाई लड्डू बन कर हो जाएगा तैयार ।

image credit: pinterest