चैत्र नवरात्रि में मीठा खाना है? व्रत मे खाए ये 8 फलाहारी रेसिपी ।

image credit: pinterest

डेट रोल्स

Arrow

इसे बनाने के लिए खजूर मे बादाम या काजू जैसे मेवे भरे जाता है फिर इसे कोको पाउडर मे लपेटे जाता है ।

image credit: pinterest

साबूदाना खीर

Arrow

व्रत के दौरान यह सबसे ज्यादा खाने वाली चीज है। इसे दूध , चीनी और इलायची से बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

नारियल लड्डू

Arrow

यह स्वादिष्ट लड्डू कटे हुए नारियल, दूध और इलायची से बनाया जाता है। तो नवरात्र मे इसे एक बार जरूर ट्राई करे ।

image credit: pinterest

शकरकंद हलवा

Arrow

इसे, मसले  हुए शकरकंद को घी, चीनी और इलायची के साथ पकाकर बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

राजगीर लड्डू

Arrow

ये स्वादिष्ट होने के साथ हेल्थी भी है , नवरात्र मे थोड़ा अलग खाना चाहते हो तो इसे ट्राइ करे । इसे चौलाई बीज, गुड और घी से बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

मखाना खीर

Arrow

मखाने की खीर बनाने के लिए मखाने को दूध मे चीनी और इलायची से साथ पकाये ।

image credit: pinterest

ड्राई फ्रूट बर्फ़ी

Arrow

इसे खजूर, अंजीर और नट्स जैसे सूखे मेवों को मिलाकर बनाया जाता है। यह काफी स्वादिष्ट और हेल्थी होता है ।

image credit: pinterest

सेव रबड़ी

Arrow

सेव रबड़ी बनाने के लिए कद्दूकस किए हुए सेव को दूध, चीनी और इलायची के पका के बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

Arrow

नवरात्री मे व्रत से सम्बंधित बहुत सारी रेसपी और जानकारी के लिए हमसे जुड़े ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।