बिलकुल बाजार की तरह बनाये खमण ढोकला लोग खाने के बाद बोलेंगे वाह!

Khaman Dhokla Kaese Banaen : हेल्लो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आपको भी कुछ चटपटा और तीखा खाने का मन कर रहा है? क्या आप भी सब्जियों से हटकर कुछ अलग ट्राइ करना चाहते हैं?तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाली है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों आप लोगो ने बहुत सी रेसिपी को खा चुके होंगे एक हमारे इस नयी रेसिपी को जरुर ट्राई करेंगे इसको बनाना बहुत ही आसन है इसका नाम है “खमण ढोकला” इसको बनाने के लिए बेसन चीनी सोडा मिर्च सबको अच्छे से फेटना होगा इसको भाप से पकाना होगा. तो दोस्तों बिना देर किये आपको इस चटपटे रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है यह आप लोगो को बहुत ही जादा पसंद आएगी.

खमण ढोकला (Khaman Dhokla Recipe)के लिए सामग्री –

  • बेसन
  • सिट्रिक एसिड
  • नमक
  • चीनी का पाउडर
  • हींग
  • हल्दी पाउडर
  • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • अदरक (बारीक कटा)

तड़का के लिए

  • तेल
  • हींग
  • सरसों के दाने
  • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • करी पत्ता
  • पानी
  • चीनी
  • नमक
  • निम्बू का रस

खमण ढोकला (Khaman Dhokla Recipe)बनाने की विधि

अगर आप भी स्वादिष्ट और आसान तरीके से इस खमण ढोकला को बनाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को एक-एक करके अच्छे से फॉलो कीजिएगा।

बेसन तैयार करे

तो दोस्तों हम इस मजेदार रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले हम एक कटोरे में बेसन को लेंगे फिर इसके बाद बेसन को हम छान लेंगे इसके बाद हम इसमें थोडा सा सिट्रिक एसिड को डालेंगे फिर इसमें 2 स्पून नमक, काफी सारा चीनी का पाउडर, थोडा सा हिंग , थोडा सा हल्दी पाउडर , 2 बारीक़ कटा हरा मिर्च और थोडा सा बारीक़ कटा अदरक इसके बाद फिर इन सबको हम अच्छे से मिक्स कर देंगे.

Khaman Dhokla Recipe

इसके बाद हम इसमें पानी मिक्स करेंगे इसको मिलाने के बाद हम इसमें थोडा सा तेल डाल देंगे फिर इन सबको भी हम अच्छे से मिक्स कर देंगे.फिर इसमें हम थोडा सा और पानी डाल देंगे फिर इसको हम अच्छे से फेटेंगे इसको हम जितना फेटेंगे हमारा पेस्ट उतना ही अच्छा तैयार होगा.

ढोकले के लिए पानी गर्म करे

इसके बाद हम के कड़ाई को लेंगे और इसमें हम पानी को डालेंगे इसको गर्म करेंगे इसके बाद हमने जो बेसन का पेस्ट तैयार किया है उसमे हम थोडा सा बेकिंग सोडा को डाल देंगे फिर इसको भी हमे अच्छे से फेट लेना है.

Khaman Dhokla Recipe

इसके बाद हम इसको ढोकला बनाने वाले बर्तन में बेसन से पेस्ट को डाल देंगे और फिर इसको जिस कड़ाई में पानी गर्म ही रहा है इस बर्तन को हम इसमें रख देंगे और गैस के आच को हल्का कर देंगे फिर इसको ढककर 30 मिनट तक पकने के लिए छोड़ देंगे.

तड़का तैयार करे

इसके बाद हम अपना तड़का तैयार कर लेते है इसके लिए हम के पैन में 2 स्पून तेल डालेंगे इसके बाद इसमें हम थोडा सा हिंग, सरसों के दाने, बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , करी पत्ता इन सबको हल्का सा भुन लेंगे इसके बाद हम इसमें 2 कप पानी को ऐड करेंगे.

Khaman Dhokla Recipe

इसके बाद हम इसमें 2 स्पून चीनी , थोडा सा नमक , थोडा सा निम्बू का रस फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर लेंगे

ढोकले पर तडके का पानी ऐड करे

इसके बाद अब हमारा ढोकला पक चूका है तो हम इसको निकाल लेंगे और फिर इसको कट कर लेंगे इसके बाद हम इस ढोकले में तड़का वाला पानो को डाल देंगे.

Khaman Dhokla Recipe

ध्यान रहे- ढोकला और तडके का पानी न जादा गर्म हो न जादा ठंडा हो तभी यह दोनों एक दुसरे को अच्छे से एक्जोर्ब कर पाएंगे.

सर्व करे(Khaman Dhokla Recipe):

अब आप देखंगे को आपका स्वादिष्ट स्पंजी और चटपटा ढोकला बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है और इसको फॅमिली के साथ एन्जॉय करे.

Khaman Dhokla Recipe

इसे भी पढ़े :-नवरात्रि मे बनाएं ऐसे कलाकंद की रेसिपी लोगो को आएगी बहुत पसंद!

इसे भी पढ़े :-नवरात्रि के व्रत के लिए राजगिरा की पुड़ी बनाने के लिए स्पेशल रेसिपी!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे