Arrow

बोर हो गए हैं रोज़ की पनीर रेसिपी से? आजमाएं यह लाजवाब काली मिर्च पनीर वाली रेसिपी!

image credit: pinterest

ग्रेवी को तैयार करें

Arrow

इस बनाने के लिए 4-5 प्याज,3 मिर्च,1 तेज पत्ता, 2 काली इलायची, 2 चम्मच  2 चम्मच अदरक, 8-9 काजू ले और इन सब के साथ ही 6 कप पानी को डाल बर्तन मे डाल दीजिएगा।

प्याज और काजू के पेस्ट बना लें:

Arrow

20-25 मिनट तक उबाल जाए तब आप इसके पानी को छलनी के सहायता से निकाल दीजिएगा और इसमे ¾ कप दही को डालकर इसका पेस्ट बना लीजिए ।

ग्रेवी को पका लें:

Arrow

जब पेस्ट बन जाए तब आप एक काढाई मे 4-5 चम्मच तेल को डालकर गरम कर लेंगे। फिर उसमे आप सभी सफेद ग्रेवी को डाल दीजिएगा। और उसे पका लीजिएगा।

पनीर को काली  मिर्च के साथ भून ले 

Arrow

एक काढाई मे 2 चम्मच मक्खन को डालकर अदरक, 2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर, और साथ ही मे इसमे कटा हुआ पनीर के टुकड़ों को भून ले ।

करी को ऐड करें:

Arrow

जब पनीर भून जाए तब आप उसी वक्त उसी मे सफेद करी को भी डाल दीजिएगा। और साथ ही इसमे पानी को डाल दीजिएगा। अब इसे अच्छे से मिला लीजिएगा।

Arrow

आप देखेंगे की यह अपना कलर चेंज करेगा। क्योंकि काली मिर्च अपना कलर और फ्लेवर दोनों ग्रेवी मे छोड़ेगा। अब इसमे स्वाद अनुसार नमक को डालकर इसे बॉइल होने दें।

Arrow

अच्छे से बॉइल होने के बाद आपकी यह सफेद और काली मिर्च की पनीर बनकर तैयार हो जाएगी। जिसे आप अपने परिवार के साथ सर्व करके इन्जॉय कर सकते हैं।

Arrow

दोस्तों रोज नए- नए रेसपी आइडीया के लिए momsrecipe.org पर जाए। और ग्रुप को join कर ले ।