कश्मीरी पनीर(लाल पनीर) इस रेसिपी को खाने के बाद आपके मुह से निकलेगा वॉव!

kashmiri paneer recipe in hindi: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए रेसिपी में आपका स्वागत है आज मै आपको बता दू की आप पनीर की बहुत सारी रेसिपी को खा चुके होंगे लेकिन यह सबसे अलग है यह रेसिपी खाने के बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब है जिसका नाम है कश्मीरी पनीर रेसिपी इसे कुछ लोग लाल पनीर के नाम से भी जानते है. तो दोस्तों आज की यह रेसिपी बहुत ही जादा शानदार होने वाली है जिसका नाम है -“कश्मीरी पनीर रेसिपी”.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों आज मै अपने रेसिपी को बनाने की सबसे सरल विधि आपको बताने वाली हु जिसको आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है.चलिए तो स्टार्ट करते है इस कश्मीरी पनीर को बनाने की सबसे आसान विधि ।

कश्मीरी पनीर रेसिपी के लिए सामग्री(kashmiri paneer recipe ingredient)-

  • 250 ग्राम पनीर
  • 2 से 3 स्पून तेल
  • 2 स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 स्पून सौफ पाउडर
  • 1 स्पून गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • हिंग
  • 2 से 3 लौंग

फ्राई करने के लिए

  • 250 पनीर
  • 2 से 3 स्पून तेल

कश्मीरी पनीर रेसिपी(kashmiri paneer recipe in hindi)

तो इसके लिए सबसे पहले हम लेते है 250 ग्राम पनीर इसको हम थोडा सा बड़ा पिश रखते है. इसके बाद हम पनीर फ्राई करते है इसके लिए हम लेते है एक कड़ाई. उस कड़ाई में हम 2 से 3 स्पून तेल डालते है तेल को गर्म हो जाने के बाद हम इसमें पनीर के टुकड़े को डालके हलके आच पर फ्राई करते है.और इसको हम दोनों तरफ से पलट कर फ्राई करते है.फिर फ्राई होने के बाद इसको हम एक प्लेट में निकाल लेते है.

kashmiri paneer recipe in hindi

ग्रेवी के लिए

  • लाल मिर्च पाउडर
  • सौंफ पाउडर
  • गरम मसाला
  • हिंग
  • लौंग

जैसा की मै आपको बता दू की यह कश्मीरी सब्जी है तो इसमें तेल को थोडा जादा यूज़ होता है तो फिर हम उसी कड़ाई में तेल को डाल लेते है.तो सबसे पहले हम इसमें थोडा सा हिंग डाल देते है फिर 2 से 3 लौंग डाल देते है इसके बाद इसमें हम डालेंगे मसाले लेकिन मसाले डालने से पहले इसमें हम डालेंगे थोडा सा पानी क्युकि ही हमारे मसाले हो वो जले नहीं.

kashmiri paneer recipe in hindi

तो मसाले हम सबसे पहले डालेंगे 2 स्पून कश्मीरी लाल मिर्च क्युकि इससे कलर बहुत अच्छा आता है इसके बाद हम डालेंगे 2 स्पून सौंफ क्योकि इस सब्जी में बाकि मसाले जैसे टमाटर प्याज का यूज़ नहीं करते है. फिर इसके बाद गैस का आच हल्का रखेंगे फिर इसमे हम अपने स्वाद के अनुसार नमक डाल देंगे.

ग्रेवी तैयार करे

kashmiri paneer recipe in hindi

अब आप देखेंगे की मसाले अच्छे से पक चुके है और उसमे तेल बाहर आ चूका है तो उसमे हम 1 कप पानी डाल देंगे. इसके बाद इसमें हम 1/2 स्पून गरम मसाला डाल देंगे फिर इसको एक उबाल आने तक उबलने देंगे.

गरम मसाला ऐड करे

kashmiri paneer recipe in hindi

फ्राई किया हुआ पनीर ऐड करे

अब आपके पानी उबाल आ गया है तो जो आपने पनीर को फ्राई करके रखा है उसको डाल देंगे. पनीर डालने के बाद इसको हम 5 से 10 मिनट तक ढककर पकाएँगे .5 मिनट तक पकाने से यह होता है की जो हमारे मसाले का स्वाद होता है वह पनीर के अन्दर तक चला जाता है.

kashmiri paneer recipe in hindi

अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट लाजवाब कश्मीरी पनीर बनकर तैयार हो गया इसके ग्रेवी को लोग सूप के रूप में भी यूज़ करते है. अब आप इसको सर्व कर सकते है.

kashmiri paneer recipe in hindi

इसे भी पढ़े : घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा अफगानी पनीर रेसिपी! ️

इसे भी पढ़े : टोफू पनीर की रेसिपी को खाने के बाद आप भी अपनी उंगलिया चाटते रह जाएँगे !

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे