बनारस की गलियों मे ये 7 स्ट्रीट फूड है सबसे प्रसिद्ध । चलिए जानते है ।

image credit: pinterest

Arrow

महादेव की पवित्र नगरी काशी न सिर्फ प्राचीन मंदिरों और घाटों के लिए जानी जाती है बल्कि अपने स्ट्रीट फूड के लिए भी  विश्वप्रसिद्ध है । आइए जानते हैं वाराणसी के कुछ बेहतरीन स्ट्रीट फूड के बारे में

image credit: pinterest

छोला समोसा

Arrow

छोला समोसा वाराणसी के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है। यह स्वादिष्ट नाश्ता शहर की हर गली/चौक चौराहे पर मिल जाता है।

image credit: pinterest

मलाईयो

Arrow

यह मिठाई केवल वाराणसी मे ही मिलती है। इसके स्वाद की चर्चा देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों तक है। यह सूखे मेवों और केसर से सजी मलाईदार मिठाई है ।

image credit: pinterest

लस्सी

Arrow

वैसे आपने बहोत लस्सी पी होगी लेकिन बनारस के लस्सी की बात ही कुछ और है। यहा लस्सी को एक अलग ही अंदाज़ में परोसा जाता है।  यहाँ पर लस्सी को कुल्हड़ में रबड़ी, क्रीम, केसर, फलों और मेवों के साथ परोसा जाता है।

image credit: pinterest

कचौड़ी सब्जी

Arrow

बनारस के लोगों को नाश्ते मे कचौड़ी सब्जी खाना बहुत पसंद होता है । यह आपको हर जगह मिल जाएगा। इसे,  कचौड़ी को आलू से बनी तीखी और खट्टी सब्जी के साथ  परोसा जाता है ।

image credit: pinterest

टमाटर चाट

Arrow

हर नुक्कड़ चौराहे पर आपको यह स्ट्रीट फूड मिल जाएगा । यह मसालेदार टमाटर, भारतीय मसालों और अन्य सामग्री से बना बहुत ही स्वादिष्ट  चाट है ।

image credit: pinterest

कटोरी चाट

Arrow

कटोरी चाट वाराणसी का एक अनोखा स्ट्रीट फूड है। यह तली हुई मैदे की कटोरी में आलू, सेव, चटनी, फल या अन्य सामग्री से भरकर बनाया जाता है। इसका स्वाद लाजवाब होता है

image credit: pinterest

Arrow

पार्ट - 2 के लिए साइट पर जाए ।

image credit: pinterest