गर्मियों में ठंडे रहने के लिए 5 बेहतरीन जूस ।

image credit: pinterest

Arrow

गर्मी का मौसम आ गया है और साथ ही लू और डिहाइड्रेशन की चिंता भी! लेकिन घबराइए नहीं, क्योंकि 5 ऐसे जूस लेकर आए है जिन्हे गर्मी में जरूर पीना चाहिए।

image credit: pinterest

तरबूज का जूस

तरबूज मे 92% पानी होता है , जो आपको हाइड्रेटेड रखने के लिए बेहतरीन है. आप इसे खा भी सकते है और इसका जूस भी पी सकते है ।

image credit: pinterest

आम का पन्ना

कच्चे आम से बना ये पारंपरिक रस गर्मी को मात देने का एक लाजवाब तरीका है. ये ना सिर्फ आपको ठंडा रखता है बल्कि पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखता है।

image credit: pinterest

खीरे का नींबू पानी

यह कूल कॉम्बो आपको तरोताजा कर देगा। खीरा पानी का अच्छा स्रोत है और नींबू में विटामिन C भरपूर होता है. ये दोनों मिलकर आपको लू से बचाते हैं।

image credit: pinterest

पुदीना नींबू पानी

पुदीना का पानी पेट को ठंडा और पेट के खराबी ठीक करने के लिए कारगर होता है ,साथ ही यह आपको हाइड्रेटेड रखने मे मदद करता है  ।

image credit: pinterest

गन्ना का रस

गन्ने का रस गर्मियों में ठंडक प्रदान करने वाला एक बेहतरीन पेय है। जो आपको हर गाव और शहर मे आसानी मिल जाएगा ।

image credit: pinterest

नारियल पानी

यह इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है यह आपको गर्मियों में चुस्त रखने में मदद करता है.

image credit: pinterest

Arrow

नवरात्री मे व्रत से सम्बंधित बहुत सारी रेसपी और जानकारी के लिए हमसे जुड़े ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।