Suji Aloo Sneaks: सिर्फ 1 कप सूजी और आलू से बनाएं झटपट स्नैक, जिसे खाकर इडली-समोसा सब भूल जाएंगे

Testy Suji Aloo Sneaks Recipe In Hindi : दोस्तों आलू सूजी स्नेक्स शाम की चाय के साथ खाए जाने वाला एक बेहतरीन स्नैक्स है. अगर दिन के वक्त भी जब कभी छोटी मोटी भूख सताए तो आलू सूजी के इस चटपटे नाश्ते को बनाकर खाया जा सकता है. दिन के समय खासतौर पर बच्चे कुछ टेस्टी खाने की डिमांड करते रहते हैं. ऐसे टाइम पर आप आलू सूजी के इस चटपटे नाश्ते को बनाकर बच्चों को खिला सकती है. इस रेसिपी को बनाना जहां काफी आसान है वहीं ये झटपट मिनटों में ही बनकर तैयार हो जाती है.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

इस नाश्ते को बच्चे हों या फिर बड़े सभी लोग बड़े चाव से खाते है. अगर आप भी इस चटपटी रेसिपी को अपने घर पर ट्राई करना चाहते हैं तो हमारी बताई गयी इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे-

आलू और सूजी का नास्ता बनाने के लिए सामग्री-

सूजी का डो तैयार करने के लिए:

  1. पानी – 2 कप
  2. रेड चिली फ्लेक्स – 1/2 स्पून
  3. बारीक कटा हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
  4. नमक – स्वाद अनुसार
  5. तेल – 1 स्पून
  6. सूजी (बारीक वाली) – 1 कप

मसाला आलू तैयार करने के लिए:

  1. तेल – 1 स्पून
  2. सरसों के दाने – 1 स्पून
  3. जीरा – 1 स्पून
  4. प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  5. हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  6. करी पत्ता – 5-6 पत्ते
  7. शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  8. टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)
  9. गरम मसाला – 1/2 स्पून
  10. लाल मिर्च पाउडर – 1/2 स्पून
  11. हल्दी पाउडर – 1/4 स्पून
  12. उबला हुआ आलू – 1 (कद्दूकस किया हुआ)
  13. नमक – स्वाद अनुसार

नाश्ते को फ्राई करने के लिए:

  1. तेल – 1 स्पून
  2. सरसों के दाने – 1/2 स्पून
  3. जीरा – 1/2 स्पून
  4. हिंग – चुटकी भर
  5. सांभर मसाला – 1/2 स्पून
  6. लाल मिर्च पाउडर – 1/2 स्पून
  7. हरा धनिया – 1 टेबलस्पून (गार्निश के लिए)

सूजी का डो तैयार करे

Suji Aloo Sneaks

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाई को ले और इसमें 2 कप पानी डालकर गर्म करे .पानी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1/2 स्पून रेड चिली फ्लेक्स ,बारीक़ कटा हरा धनिया ,स्वाद के अनुसार नमक और 1 स्पून तेल डालकर इसको मिक्स कर ले और पानी में एक उबाल आने का इंतजार करे .

इसके बाद जब पानी में उबाल आ जाये आप इसमें 1 कप बारीक़ वाली सूजी को डाल दे .और इसको लगातार चलाते रहे फिर आप गैस की आच को कम कर दे .और फिर इसका एक अच्छा सा डो बनाकर तैयार कर ले .डो बन जाने के बाद आप इसको गैस पर से उतार ले और इसको थोड़े देर तक ठंडा होने दे .

मसाला आलू तैयार करे

Suji Aloo Sneaks

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें 1 स्पुन तेल डालकर इसको गर्म होने दे .तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1 स्पून सरसों के दाने ,1 स्पून जीरा ,1 प्याज को बारीक़ कटा , 2 हरी मिर्च और 5 से 6 करी पत्ता डाल दे और इसको थोड़े देर तक भुन ले .

इसके बाद आप इसमें 1 बारीक़ कटा हुआ शिमला मिर्च और स्वाद के अनुसार नमक को डाल दे .और इसको थोड़े देर तक अच्छे से भुन ले .फिर इसमें आप 1 बारीक़ कटे टमाटर को डाल दे और इसको नर्म होने तक भुन ले .इसके बाद आप इसमें 1/2 स्पून गरम मसाला ,1/2 स्पून लाल मिर्च पाउडर ,1/4 स्पून हल्दी पाउडर को डाल दे और इसको भी आप थोड़े देर तक भुन ले .

इसके बाद आप इसमें 1 उबले हुए आलू को कद्दूकस करके डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .फिर आप गस्व की आच को मीडियम कर दे और इसको लगातार चलाते हुए आलू मसाला बनाकर तैयार कर ले .

नाश्ते को तैयार करे

Suji Aloo Sneaks

इसके बाद आप सूजी के डो को ले और इसमें से थोडा सा डो को हाथो से तोड़ ले और इसका बाल बना ले .फिर इसको आप हाथो से गुमाकर पुड़ी जैसा बना ले .फिर इसके बाद आप इसमें आलू मसाला को डाल दे और इसको चारो तरफ से मोड़ ले और इसको बाल के जैसा गोलाकार बनाकर तैयार कर ले .इस तरह आप सभी बाल को बनाकर तैयार कर ले .

स्टीम करे

Suji Aloo Sneaks

इसके बाद आप एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रख दे फिर आप इसके उपर आप एक जाली वाला बर्तन को रख दे और इस बर्तन के उपर आप एक एक करके सभी बाल को रख दे और इसको भाप से पका ले .इसको आप बस 5 मिनट के लिए ही ढककर पकाए .

नाश्ते को फ्राई करे

Suji Aloo Sneaks

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें 1 स्पून तेल डालकर गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1/2 स्पून सरसों के दाने ,1/2 स्पून जीरा ,चुटकी भर हिंग को डालकर इसको थोड़े देर तक भुन ले. फिर इसमें आप 1/2 स्पून सांभर मसाला ,1/2 लाल मिर्च पाउडर और थोडा सा हरा धनिया को डाल दे और इसको अच्छे से भुन ले .फिर इसमें आप इस नाश्ते को डाल दे और थोड़े देर तक पका ले .

सर्व करे

Suji Aloo Sneaks

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा आलू और सूजी का नास्ता बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है इसको आप चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है.

टिप्स-

  • इस नाश्ते को बनाने के लिए आप बारीक़ वाले सूजी का ही इस्तमाल करे .
  • इसमें आप आलू को उबालकर ग्रेड कर ले या फिर इसको आप मैश भी कर सकते है.
  • इसको चटपटे टेस्ट के लिए आप इसको फ्राई कर ले .

इसे भी पढ़े ;-Instant Rava Dosa : स्वादिष्ट और क्रिस्पी रवा ढोसा बनाने की आसान रेसिपी, खाने के बाद बच्चे और बड़े भी खुस जायेंगे

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment