Leftover Roti Ka Nasta: बची हुई रोटी का गज़ब का नास्ता, एक बार खाने के बाद आप बार बार बनायेंगे

Testy Leftover Roti Ka Nasta Recipe In Hindi :तो दोस्तों क्या आपके भी घर में भी सुबह शाम रोटिया बच जाती है? और उसे आप फेक देते है लेकिन आज के बाद आपको उसको फेकने की जरूरत नही होगी .इस रोटियों से आप स्वादिष्ट, हेल्दी और चटपटे नाश्ते बनाकर तैयार कर सकते है .इस नाश्ते को बनाने के लिए आप बहुत सारी हरी सब्जिया ,बेसन और रोटी की जरूरत होगी . इन सबको मिलाकर आप एक चटपटा और लाजवाब नास्ता बना सकते है.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

यह नास्ता आप सुबह शाम के ब्रेकफास्ट के टाइम पर बनाकर अपने परिवार को खिला सकते है या फिर बच्चो के टिफिन में दे सकते है. उनको यह नास्ता बहुत पसंद आने वाला है इसको खाने के बाद आप बाहर का कचौड़ी, समोसा और पिज़्ज़ा खाना भूल जायेंगे तो चलिए इसको बनाना स्टार्ट करते है-

रोटी का नास्ता बनाने के लिए सामग्री-

सब्जियों का मिश्रण:

  1. 1 बारीक कटा हुआ प्याज
  2. 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  3. 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
  4. 1 उबला हुआ आलू (मैश किया हुआ)
  5. बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  6. 1/2 गाजर (कद्दूकस की हुई)
  7. 1 चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट

मसाले:

  1. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  2. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  3. स्वादानुसार नमक

बेसन का मिश्रण:

  1. 3 चम्मच बेसन (बेसन की और आवश्यकता अनुसार डालें)
  2. थोड़ा सा पानी (मिक्सचर बनाने के लिए)

रोटी की तैयारी:

  1. रोटियाँ (तवा पर फ्राई करने के लिए)
  2. 1 चम्मच घी (रोटियाँ फ्राई करने के लिए)
  3. हरी चटनी (रोटियों पर लगाने के लिए)

विधि:

सब्जिया तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है । इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप कटोरे को ले और उसमे आप 1 बारीक़ कटा हुआ प्याज ,1 शिमला मिर्च को बारीक़ कट करके ,1 बारीक़ कटा हुआ टमाटर ,1 उबला हुआ आलू ,बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया ,1/2 गाजर को कद्दूकस करके ,1 स्पून अदरक हरी मिर्च का पेस्ट को डाल दे .

Leftover Roti Ka Nasta

इसके साथ आप इसमें 1/4 स्पून लाल मिर्च पाउडर ,1/2 स्पून चाट मसाला को डालकर इन सबको आपस में अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसके बाद आप इसमें स्वाद के अनुसार नमक को डाल दे और इसको भी अच्छे से मिक्स कर दे .

बेसन ऐड करे और मिक्चर तैयार करे

इसके बाद आप इसमें 5 स्पून बेसन को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .इसके बाद आप इसमें थोडा सा पानी डालकर इसको भी अच्छे से मिक्स कर दे .और इसका एक मिक्चर तैयार कर ले .इसके बाद आप इसको 5 मिनट रेस्ट के लिए रख दे ताकि सब्जिया पानी छोड़ दे .

Leftover Roti Ka Nasta

रोटी फ्राई करे

इसके बाद आप एक तवा को ले .और फिर इसके उपर आप 1 स्पून घी को डाल दे और इसको तवे पर चारो तरफ फैला ले .इसके बाद आप रोटी को ले और इसको तवे पर रखकर मीडियम आच पर दोनों साइड से सिकाई कर ले .

Leftover Roti Ka Nasta

रोटी पर हरी चटनी लगाये मिक्चर ऐड करे

इसके बाद आप रोटी के उपर थोडा सा हरी चटनी को रख दे और इसको चारो तरफ फैला ले .इसके बाद आप इसके उपर सब्जियों का मिक्चर को रख दे और इसको रोटी के चारो तरफ अच्छे से फैला ले .थोडा सा पक जाने के बाद आप इसको पलट दे और दुसरे साइड से भी इसको अच्छे से पका ले .

Leftover Roti Ka Nasta

देशी घी लगाये

इसके बाद आप रोटी को दुसरे साइड पलट दे और इसके उपर आप थोडा सा घी को डाल दे और इसको फैला ले .और फिर इसको पलट दे और अच्छे से सिकाई कर ले .और तरह आप और रोटियों को इसी तरह से बनाकर तैयार कर ले .

Leftover Roti Ka Nasta

सर्व करे

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपटा और क्रिस्पी रोटी का नास्ता बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है .इसको आप सास या चटनी के साथ भी एन्जॉय कर सकते है.

Leftover Roti Ka Nasta

टिप्स –

  • इस नाश्ते को बनाने के लिए आप बची हुई रोटिया फिर ताज़ी रोटियों को भी ले सकते है.
  • रोटियों को आप घी या तेल में फ्राई कर सकते है.
  • इसमें आप अपने हिसाब से और भी हरी सब्जिया का इस्तमाल कर सकते है.

इसे भी पड़े :-Lahsun Sandvich Dhokla: झटपट सूजी का लहसुन सैंडविच ढोकला, मार्केट जैसा स्वाद घर पर

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment