Pudina Pulao in hindi: चावल के साथ पुदीना का ताजापन और स्वाद काफी लाजवाब होता है । इस रेसपी को बनाना बहुत ही आसान और खाने मे भी काफी स्वादिष्ट है । तो इस गर्मी अगर आप अपने शरीर को अंदर से ठंडा और स्वस्थ रखना चाहते है तो इस रेसपी को जरूर ट्राइ करना चाहिए ।
Table of Contents
Pudina Pulao in hindi
दोस्तों पुदीना पुलाव का यह रेसपी न केवल अपने स्वाद के लिए जाना जाता है बल्कि ये अपने ताजगीपन और अपने स्वस्थ फायदो के लिए भी जाना जाता है । पुदीना गर्मियों मे पाचन मे सहायक होता है उसके साथ ही इसमे एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो आपके इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते है । इसके अलावा ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है जिससे वजन घटाने मे भी मदद मिलता है ।
जब किसी चीज़े के इतने फायदे हो तो इससे रेसपी को बनाना तो बनता है , इस रेसपी को बनाने के लिए नीचे दिए गए विधि को फॉलो करे ।
सामग्री
- पुदीना (Mint) – 1 कप
- धनिया पत्ती (Coriander Leaves) – 1/2 कप
- हरी मिर्च (Green Chilli) – 2
- लहसुन (Garlic) – 6-7 कलियाँ
- अदरक (Ginger) – 1 इंच का टुकड़ा
- घी (Ghee) – 2 बड़े चम्मच
- जीरा (Cumin Seeds) – 1/4 चम्मच
- लोंग (Cloves) – 2-3
- इलायची (Cardamom) – 2
- तेज पत्ता (Bay Leaf) – 1
- काली मिर्च (Black Pepper) – 4-5
- प्याज (Onion) – 1 बड़ा (बारीक कटा हुआ)
- काजू (Cashew Nuts) – 10-12 (वैकल्पिक)
- टमाटर (Tomato) – 1 (बारीक कटा हुआ)
- नमक (Salt) – स्वादानुसार
- जीरा पाउडर (Cumin Powder) – 1/2 चम्मच
- गरम मसाला (Garam Masala) – 1/2 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर (Red Chilli Powder) – 1/4 चम्मच
- बासमती चावल (Basmati Rice) – 1 कप (अच्छे से धुला हुआ)
- ताजा पुदीना पत्ती (Fresh Mint Leaves) – 1/2 कप
- पानी (Water) – 2 कप
विधि
पुदीना पेस्ट
दोस्तों इस पुदीने के पुलाव की रेसपी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्स्चर का जार ले, फिर उसमे 1 कप पुदीना ,1/2 कप धनिया की पत्ती, 2 हरा मिर्च, 6-7 लहसुन और 1 इंच अदरक का टुकड़ा डाल दे ,और फिर थोड़ा सा पानी डालकर ग्राइन्ड करके पेस्ट बना ले ।
प्याज और टमाटर को भुने
अब पुलाव बनाने के लिए एक कुकर मे 2 बड़े चम्मच घी ले, फिर इसमे 1/4 चम्मच जीरा डाल दे , जब जीरा चटकने लगेगा तब इसमे लोंग, इलायची, टेजपट्टा और काली मिर्च को डाल दे । फिर एक मिनट तक चलाए ।
1 मिनट तक चलाने के बाद, इसमे डाले एक बड़े आकार का प्याज बारीक कटा हुआ प्याज । फिर गैस को मीडीअम फ्लैम पर रखकर प्याज के पारदर्शी होने तक पकाये ।
जब प्याज थोड़ा सा पारदर्शी हो जाए तब इसमे थोड़ा सा काजू को डाले । आप इसे स्किप भी कर सकते, लेकिन काजू का टेस्ट पुलाव मे बहुत अच्छा आता है ।
काजू को प्याज के साथ 2-3 मिनट के लिए भून ले , जब प्याज पूरी तरह से पारदर्शी हो जाए तब इसमे एक टमाटर बारीक कटा हुआ डाल दे । फिर बराबर चलाते हुए टमाटर को 2-3 मिनट तक पका ले । याद रहे इस समय फ्लैम मीडीअम पर होना चाहिए ।
पुदीना के पेस्ट को डाले
जब टमाटर घी को छोड़ने लगे तब इसमे पुदीना , हरी मिर्च और धनिया पत्ती का पेस्ट डाल दे । फिर इसे भी बराबर चलाते हुए 4-5 मिनट तक पका ले ।
मासाले डाले
4-5 मिनट के बाद इसमे स्वादनुसार नमक,1/2 चम्मच जीरा पाउडर,1/2 गरम मसाला और 1/4 रेड चिली पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करे । फिर इसे बीच-बीच मे चलाते हुए 2-3 मिनट के लिए पका ले । जब मसाला अच्छे से पक जाएगा तब ये घी छोड़ने लगेगा।
चावल को ऐड करे
जब मिक्स्चर से घी छोड़ने लगे तब आपका मसाला रेडी हो जाएगा । तब इस समय इसमे 1 कप अच्छे से धुला हुआ बासमती चावल को डाले । इसके साथ ही 1/2 कप फ्रेश पुदीना पत्ती को डाले । फिर सारे चीजों को अच्छे से मिक्स करे ।
इसके बाद 1 कप बासमती चावल के लिए 2 कप पानी को डाले । फिर कुकर का ढक्कन को बंद कर दे ,फिर इसे मीडीअम फ्लैम पर रखकर 2 सिटी आने तक पका ले । 2 सिटी आने के बाद गैस को बंद कर दे ।
सर्व करे
2 सिटी आने के बाद आपका पुदीना पुलाव हो जाएगा रेडी ,इसे आप सलाद और रायता के साथ अपने परिवार को सर्व करे ।
दोस्तों यह 1 पॉट मील है जो तुरंत बनाकर रेडी हो जाता है, इसे छोटी मोती भूख के लिए या फिर बच्चों के टिफ़िन के लिए बहुत अच्छा है ।
टिप्स
- घी के जगह आप ऑइल या बटर का उपयोग कर सकते है ।
- अगर आप को प्याज पसंद नहीं है, तो आप इसे स्किप कर सकती है ।
- चावल को मसालों के साथ सावधानी पूर्वक मिक्स करे ताकि चावल टूटे नहीं ।
इसे भी पढे : Masala Kathal Recipe: कटहल की मसालेदार सूखी सब्जी, ये अनोखी रेसिपी आपके मेहमानों को बना देगी दीवाना
22 साल से रसोई में, प्यार से पकाती हूँ!
मैं अंजनी सिंह, एक आम सी गृहिणी हूँ। भारतीय खाने में मेरा खासा लगाव है। दादी-नानी से सीखे हुए पुराने ज़माने के व्यंजन हो, या फिर नए ज़माने के फ्यूज़न फ्लेवर, मैं हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की कोशिश करती हूँ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी पाक कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।