Paneer Makhani in hindi: दोस्तों हमारे इस ब्लॉग पोस्ट मे आपका एक बार फिर से तहे दिल से स्वागत है । आज मै आपको गाइड करूंगी की आप कैसे कम समय मे एक स्वादिष्ट पनीर मखनी बना सकते है । वो भी विलकुल आसान स्टेप मे ,तो उसके लिए बस मुझे फॉलो करे ।
पनीर मखनी (Paneer Makhani)या पनीर मखन वाला एक ऐसा डिश है, जिसे आप एक पॉट मे पूरा पका सकते है । अगर आप ऐसा डिश बनाना चाहते है जो जल्दी से पक जाए , तो पनीर मखनी के अलावा कुछ न सोचे । क्योंकि ये आसान तरीके से बनाने वाली बहुत ही टेस्टी रेसपी है ।
Table of Contents
पनीर मखनी बनाने की सामग्री (Paneer Makhani Ingredients)
ग्रेवी के लिए (Gravy)
- 5 कटे हुए टमाटर
- 1 प्याज, कटा हुआ
- 8 लहसुन की कलियां
- 1 इंच अदरक
- 1 तेज पत्ता
- 1 इलायची
- 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
- 3 हरी इलायची
- 3 लौंग
- 1-2 हरी मिर्च
- 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच मक्खन
- 12 काजू
- स्वादानुसार नमक
अंतिम चरण के लिए (Final Step)
- 2 बड़े चम्मच मक्खन
- 1/2 इंच अदरक, कद्दूकस किया हुआ
- 2 हरी मिर्च
- पनीर के टुकड़े (आपकी पसंद के अनुसार)
- 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- 3-4 बड़े चम्मच क्रीम
- 1/2 चम्मच मेथी के पत्ते (सूखे)
पनीर मखनी रेसपी(Paneer Makhani Recipe)
ग्रेवी की तैयारी
पनीर मखनी(Paneer Makhani in hindi) बनाने के लिए एक पैन मे थोड़ा सा पानी डालेंगे । फिर इनमे 5 रफ़ली कट टमाटर डालेंगे । फिर इसमे आप थोड़ा सा प्याज डाले । और हा इसमे ज्यादा प्याज का जरूरत नहीं पड़ता तो इसमे आप 1 प्याज डाल दो पर्याप्त होगा ।
फिर इसमे आप डालो 8 पीस लहसुन और 1 पीस अदरक । फिर इसमे आप डालो 1 टेजपत्ता ,1 मोटी इसलयची ,1 दालचीनी, 3 हरी इलायची , 3 लॉंग ,1-2 हरी मिर्च , 1 चम्मच कसमीरी मिर्च , 1 चम्मच मक्खन , 12 काजू और स्वादनुसार नमक । इन सभी चीजों को डाल कर इन्हे अच्छे से मिक्स कर ले ।
अच्छे से मिलाने के बाद अब इसे ढक दे और लो फ्लैम पर पकने दे 20-25 मिनट तक ।
20-25 मिनट के बाद टमाटर गल जाएगा और काजू भी सॉफ्ट हो जाएंगे । उसके बाद गैस को बंद कर दे । और इसे थोड़ा सा ठंडा होने दे ।
ठंडा होने के बाद इसे हमे मिक्स्चर मे अच्छे पीस लेना है । लेकिन पीसने से पहले आप तेजपत्ता,दालचीनी और मोटी इलायची को निकाल दे क्योंकि ये ग्रेवी को के स्वाद को थोड़ा डार्क बना देंगे ।
अंतिम चरण
पीस लेने के बाद आप पैन मे 2 चम्मच बटर ले , फिर इसमे 1/2 पीसा हुआ अदरक, 2 हरा मिर्च डाले ।फिर इन्हे हल्का सा भुने ।
हल्का भुनने के बाद इसमे पनीर के टुकड़े डाले । पनीर की मात्र आप अपने हिसाब से ले ले । और हो सके तो पनीर के टुकड़े को थोड़ा लंबे आकार मे काटे ।
पनीर को थोड़ा फ्राई करने के बाद उसमे डाले 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च । कश्मीरी लाल मिर्च डालने के बाद हल्के हाथ से इन्हे चला ले ।
थोड़ा सा चलाने के बाद इसमे पीसा किया हुआ ग्रेवी डाले । और इसे अच्छे से मिक्स कर ले । अब इसे 5 मिनट के लिए लो फ्लैम पर कूक करे ।
5 मिनट बाद पनीर मखनी मखमली , क्रीमी दिखने लगेगा । फिर आप गैस को बंद कर दे । बंद करने के बाद आप इसमे डाले 3-4 चम्मच क्रीम । और इसे मिक्स कर ले । उसके बाद आप इसमे डाले 1/2 चम्मच मेथी की पत्ती ।
फिर क्या आप का स्वादिष्ट पनीर मखनी हो गया तैयार । अपनी फॅमिली के साथ उढ़ाये इसका पूरा मज़ा ।
टिप्स
- दोस्तों ग्रेवी तैयार करने के लिए जब सारी चीजों को मिक्स्चर मे पिसते है, अगर पीसने के बाद ग्रेवी महीन ना हो , या थोड़ी की गुंजाइस रह जाए तो आप उसे छान ले ।
- इसमे हमने अधिक मात्रा मे बटर का प्रयोग किया है, अगर आप को इतना नहीं खाना पसंद है तो आप कम कर सकते हो ।
- अगर आप प्याज और लहसुन खाना पसंद नहीं करते तो आप इसे रहने दे ।
- यह एक बहुमुखी करी है हमने इसमे पनीर डाला है पनीर मखनी बनाने के लिए , लेकिन आप इसमे मसरूम और चिकेन भी डाल सकते है ।
- दोस्तों अगर आप का टमाटर बहुत ज्यादा खट्टा हो तो आप इसमे थोड़ा सा चीनी डाल सकते है , इसे बैलन्स करने के लिए ।
इसे भी पढ़े : Paneer Bhurji Recipe:पनीर भुर्जी बनाने की आसान रेसिपी
इसे भी पढ़े : Chilli Paneer Recipe in Hindi:चिली पनीर की तलब लग गई? सीक्रेट रेसिपी यहाँ है!
22 साल से रसोई में, प्यार से पकाती हूँ!
मैं अंजनी सिंह, एक आम सी गृहिणी हूँ। भारतीय खाने में मेरा खासा लगाव है। दादी-नानी से सीखे हुए पुराने ज़माने के व्यंजन हो, या फिर नए ज़माने के फ्यूज़न फ्लेवर, मैं हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की कोशिश करती हूँ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी पाक कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।