Moongdal Ki Papdi: मूंगदाल की चटपटी पापड़ी, एक बार बनाएं और महीनों तक चटपटे स्वाद का मजा लें

Moongdal Ki Papdi Recipe In Hindi: दोस्तों क्या आप भी पापड़ी खाने के शौक़ीन है? तो आज हम आपके लिए लेकर आये है हेल्दी और चटपटे मुंग दाल से बनने वाली पापड़ी। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा लगता है और यह गेहू के आटे और मुंग दाल से बना है इसलिए हमारे लिए बहुत हेल्दी भी है। इसको बनाना भी बहुत आसान है, इसको आप एक बार बनाकर महीनो तक खा सकते है .यह खाने में इतना क्रिस्पी है की बच्चे इसको बार बार मांग कर खायेंगे.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आपको भी हमारे इस चटपटे और क्रिस्पी पपड़ी को बनाना चाहते है तो हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे उम्मीद आपको यह रेसिपी बहुत पसंद आने वाला है.

मुंग दाल पापड़ी बनाने के लिए सामग्री-

  • 1/4 कप मूंग की दाल
  • 2 कप गेहू का आटा
  • 1/2 स्पून नमक
  • 1/2 स्पून जीरा
  • 1/2 स्पून क्रश किया हुआ काला मिर्च
  • 1/2 स्पून अजवाइन (हाथो से क्रश की हुई)
  • 8-10 करी पत्ता (हाथो से क्रश की हुई)
  • 1 स्पून कसूरी मेथी
  • 1 स्पून सफेद तिल
  • 4 स्पून तेल (डो में मिलाने के लिए)
  • आवश्यकतानुसार पानी (डो बनाने के लिए)
  • तलने के लिए तेल

विधि:

दाल को भिगोये

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप बड़े कटोरे को ले और इसमें आप 1/4 कप मुंग की दाल को डाल दे .फिर इसमे आप पानी डालकर 2 से 3 बार अच्छे से मसलकर धो ले .फिर इसमें आप गर्म पानी डालकर 2 से 3 घंटे तक फूलने के लिए छोड़ दे .

Moongdal Ki Papdi

इसके बाद आपका दाल अच्छे से फुल चूका है तो आप इसको छाननी की मदद से दाल को छानकर इसका सारा पानी निकल ले .

गेहू के आटा और मुंग दाल को ऐड करे

इसके बाद आप एक कटोरे में 2 कप गेहू के आटे को ले .फिर इसके साथ आप इसमें 1/2 स्पून नमक ,1/2 स्पून जीरा ,1/2 स्पून क्रश किया हुआ, काला मिर्च ,1/2 स्पून अजवाइन हाथो से क्रश करके ,8 से 10 करी पत्ता हाथो से क्रश करके ,1 स्पून कसूरी मेथी ,1 स्पून सफेद तिल को डालकर इन सबको आपस में अच्छे से मिक्स कर ले .

इसके बाद आप इसमें मुंग के दाल को डाल दे और इसके साथ आप इसमें 4 स्पून तेल को भी डाले और अच्छे से मिक्स करे । इसको आप अपने हाथो से मिक्स करे ताकि सभी चीजे अच्छे से मिक्स हो जाये और पुड़ी काफी खस्ता बने .

Moongdal Ki Papdi

पानी ऐड करे और डो तैयार करे

इसके बाद आप इसमें थोडा-थोडा पानी डालते हुए इसको अच्छे से मिक्स कर ले और मिक्स करते हुए एक अच्छा सा डो बनाकर तैयार कर ले .डो बनाने के बाद आप इसको अच्छे से मसल ले ताकि डो अच्छे से चिकना हो जाये . फिर इसको ढककर 15 मिनट के लिए रख दे ताकि यह अच्छे से सेट हो जाये .

Moongdal Ki Papdi

डो का लोई तैयार करे और पुड़ी बेले

15 मिनट के बाद आप देखेंगे की आपका डो नर्म हो चूका है अब आप इसको एक बार और मसल ले .फिर इसके बाद आप इसमें से छोटे छोटे लोइया तोड़ ले और हाथो से चिकना करके चिपटा आकार में बना ले . फिर इसका पुड़ी बनाने के लिए आप एक पेपर को ले और इसमें लोइयो को रख दे और कटोरी की मदद से लोई को दबाकर इसका पुड़ी तैयार कर ले . या फिर इसको आप बेलकर भी बना सकते है.

Moongdal Ki Papdi

फ्राई करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे .तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें एक एक करके सभी पूड़ियो को डालकर इसको अच्छे से फ्राई कर ले.

Moongdal Ki Papdi

सर्व करे

इसके बाद अब आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपटा और क्रिस्पी मुंगदाल का पापड़ी बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसे सर्व कर सकते है, इसको आप महीनो तक स्टोर करके भी रख सकते है।

Moongdal Ki Papdi

टिप्स –

  • आप मुंग दाल को भिगोने के लिए गर्म पानी का यूज़ करे ताकि दाल जल्दी फुल जाये.
  • इसमें आप डो बनांते समय थोडा सा तेल का यूज़ करेगे ताकि पुड़ी क्रिपी बने .

इसे भी पढ़े :-Gehu Ke Aate Ka Nasta: सिर्फ 5 मिनट में और झटपट बनाये गेंहू के आटे का स्वादिष्ट नास्ता, खाने के बाद लोग उगलिया चाटते रह जायेंगे

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे