Mirch ka Achar: 4 रोटी नहीं, अब खाएंगे 6! घर पर बनाएं ये लाजवाब हरी मिर्च का आचार

Mirch ka Achar: हैलो दोस्तों अपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आप भी स्पाइसी और चटपटा लंच डिनर पसंद करते हैं? क्या आप भी आचार के चटोरे हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दोस्तों, जब कभी लंच या डिनर मे दाल या सब्जी टेस्टी नही होती है तो वह बहुत-ही फीका-फीका लगती है। जिसके वजह से हम पेट भर खाना नही खा पाते हैं। लेकिन आज के बाद आप चार रोटी के जगह दबा कर 6 रोटी खाने वाले हैं। क्योंकि आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसी चटपटी स्पाइसी और तीखी हरी मिर्च के आचार की रेसिपी को लेकर आई हूँ। जो आपके किसी भी खाने के स्वाद को 100 गुना बढ़ा देने वाली है।

इस मिर्ची के आचार की खास बात यह है की इसे आप बिना धूप के बना सकते है। तो चलिए अपने इस हरी मिर्च को चटपटे मसालों के मिलन से स्पाइसी और चटपटा आचार बनाते हैं।

सामग्री

  • 250 ग्राम हरी मिर्च
  • 2 चम्मच राई (बारीक या बड़ी)
  • 2 चम्मच सौंफ
  • 1/2 चम्मच मेथी के दाने
  • 2 चम्मच नमक
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर (रंग के लिए)
  • 1/2 चम्मच कलौंजी
  • 1 चम्मच राई के दाल
  • 1/2 कप सरसों का तेल
  • 1/3 चम्मच हिंग
  • 3 चम्मच नींबू का रस या विनेगर

विधि

मिर्च को कट कर लें:

हरी मिर्च के आचार को बनाने के लिए सबसे पहले आप मिर्च को कट कर रेडी कर लीजिएगा। सबसे पहले आप,

mirch ka achar or green chilli pickle in hindi

लंबी वाली 250 ग्राम हरी मिर्च को लेकर उसे पानी से साफ कर लीजिएगा। फिर उसे पंखे की नीचे रखकर उसके सारे पानी को सूखा लीजिएगा। अब आप मिर्च को लंबाई मे 2-3 पिसेस मे कट कर लीजिएगा।

ध्यान रहे: मिर्च को कट करने से पहले आप मिर्च के ऊपरी हिस्से को कट कर निकाल दीजिएगा। हो सके तो आप मिर्च को दस्ताने पहन कर काटिएगा जिससे मिर्च का तीखापन आपके हाथों मे नही लगेगा।

मसालों को रेडी करें:

जब मिर्च कट जाएँ तब या उसके पहले मसालों को रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए,

mirch ka achar or green chilli pickle in hindi

पहले आप एक पैन मे 2 चम्मच बारीक या बड़ी कोई भी राई, 2 चम्मच सौंफ और 1/2 चम्मच मेथी के दाने को ऐड कर इसे तेज आंच पे 3-4 मिनट के लिए ड्राई रोस्ट कर लीजिएगा। जिससे की मसालों मे से सभी नमी खत्म हो जाएँ।

जब मसालें ड्राई रोस्ट हो जायें तब आप इसे मिक्सर मे ऐड कर दरदरा पीस लीजिएगा। जिससे आपके मसालें भून कर पीस कर रेडी हो जाएंगे।

पाउडर मसालों को रेडी कर लें:

mirch ka achar or green chilli pickle in hindi

जब आपके मसाले पीस कर रेडी हो जाएँ तब आप पाउडर और कुछ खड़े मसालों को रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए आप 2 चम्मच नमक, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, कलर के लिए 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच कलौंजी और 1 चम्मच राई के दाल को ले लीजिएगा।

ध्यान रहे: अगर इन राई के दाल और कलौंजी मे भी आपको नमी लगे तो इन्हे भी रोस्ट कर लीजिएगा।

तेल को पका लें:

अब आप मसालों को रेडी करने के बाद 1/2 कप सरसों के तेल को मीडियम आंच पे तब तक गरम कीजिएगा। जब तक की उसमे से धुँवा न उठने लगे। उसके बाद आप गैस को ऑफ कर तेल को ठंडा कर लीजिएगा।

मिर्च मे मसालों को ऐड करें:

mirch ka achar or green chilli pickle in hindi

जब तक अपका तेल ठंडा हो रहा है तब तक आप मिर्च को मसालों के साथ मिक्स कर लीजिएगा। जिसके लिए ,पहले आप मिर्च मे पिसे हुए सारे दरदरा मसाले और पाउडर मसालें भी ऐड कर इसे अच्छे मिक्स कर लीजिएगा।

तेल को ऐड करें:

mirch ka achar or green chilli pickle in hindi

जब मसालें मिक्स हो जाएँ तब आप इसमे तेल को ऐड कर मिक्स कर लीजिएगा। जिसके लिए पहले आप तेल के ठंडा होने पे उसमे 1/3 चम्मच हिंग को ऐड मिक्स कर लीजिएगा। फिर आप सभी तेल को मिर्च के ऊपर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिएगा। ताकि मसालें मिर्च के ऊपर अच्छे से कोट हो जाएँ।

नींबू के रस को ऐड कीजिएगा:

mirch ka achar or green chilli pickle in hindi

अब आप सबसे लास्ट मे मिर्च को और चटपटा और उसके तीखे पन को कम करने के लिए आप इसमे 3 चम्मच नींबू के रस या विनेगर को भी ऐड कर मिक्स कर सकते हैं। इसे आप ऐड भी कर सकते है या स्किप भी कर सकते हैं।

सर्व करें:

mirch ka achar or green chilli pickle in hindi

अब आपका हरी मिर्च का आचार बनकर रेडी हो चुका है। अब आप इसे एक साफ एयर टाइट जार मे अच्छे से स्टोर करके रख सकते हैं। आप इस आचार को दाल चावल, रोटी सब्जी या फिर किसी भी खाने के साथ सर्व कर उस खाने के स्वाद को बढ़ा सकते हैं। जो की बहुत ही ज्यादा चटपटा और स्पाइसी लगता है।

इसे भी पढे : गेहूं के आटे से बनाएं सिर्फ 10 मिनट में यह लाजवाब और हेल्दी बर्फ़ी, बिना मावा और मिल्क पाउडर के | Gehu ke aate ki barfi

टिप्स:

  • एक-एक मिर्च को आप अच्छे से पंखे के नीचे सूखा लें या फिर कपड़े से साफ कर लें। ताकि मिर्च मे थोड़ा भी पानी न रह जाए।
  • मसालों को भी अच्छे से ड्राई रोस्ट कर लीजिएगा।
  • आप जिस भी चीज का यूज आचार को बनाने मे कर रहे हैं ध्यान रखिएगा की उसमे थोड़ा भी पानी या नमी न हो। नही तो आचार बिगड़ जाएगा।
  • आप जब भी आचार को सर्व करें तब-तब आप सूखे चम्मच का ही यूज कीजिएगा।
  • आप नींबू के रस और राई के दाल को ऐड भी कर सकते है या फिर स्किप भी कर सकते हैं।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment