Masala Dhosa Recipe in Hindi : कैसा होगा दोस्तों जब आपको भी सुबह के नाश्ते या शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने को मिल जाए। अगर आप भी कुछ इस तरह के नए डिस को बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने आने वाली है . इस रेसिपी को आप अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से मिनटों में बना सकते है.
Table of Contents
तो आज मैं आप लोगों के साथ एक ऐसे ही नाश्ते को लेकर आई हूँ, जिसे आप लोगों ने तो अब तक कई बार खा चुके होंगे लेकीन आज मैं आप लोगों के लिए इसे एक नए ट्रिक्स के साथ लेकर आई हूँ, और उस नाश्ते का नाम है “ढोसा रेसिपी ”(Masala Dhosa Recipe). जिसको घर पर बनाना बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटे लगते है.
ढोसा बनाने के लिए सामग्री –
बैटर के लिए:
- चावल: 2 कप
- उड़द दाल: 1/2 कप
- चना दाल: 2 टेबलस्पून
- अरहर दाल: 2 टेबलस्पून
- मेथी दाना: 1 टीस्पून
- नमक: स्वादानुसार
आलू मसाला के लिए:
- तेल: 2-3 टेबलस्पून
- सरसों के दाने: 2 टीस्पून
- करी पत्ता: 5-6 पत्तियां
- मेथी दाना: 1 टीस्पून
- चना दाल: 1 टीस्पून
- प्याज: 1 (मोटा कटा हुआ)
- मटर के दाने: 1/2 कप
- हल्दी पाउडर: 1/2 टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर: 1 टीस्पून
- धनिया पाउडर: 1 टीस्पून
- नमक: स्वादानुसार
- हरा धनिया: बारीक कटा हुआ
- अमचूर पाउडर: 1 टीस्पून
- उबले आलू: 2 (मसले हुए)
नारियल चटनी के लिए:
- भुना हुआ चना: 2 टेबलस्पून
- हरी मिर्च: 2
- करी पत्ता: 5-6 पत्तियां
- दही: 1 कप
- नारियल का बुरादा: 1 कप
- नमक: स्वादानुसार
- पानी: आवश्यकता अनुसार
चटनी के तड़के के लिए:
- तेल: 1 टेबलस्पून
- सरसों के दाने: 1 टीस्पून
- सूखी लाल मिर्च: 1-2
- करी पत्ता: 5-6 पत्तियां
ढोसा बनाने की विधि-
चावल और दाल को भिगोये
तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है, इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कप चावल , 1/2 कप उड़द की दाल , थोडा सा चने की दाल और अरहर की दाल , 1 स्पून मेथी दाना को ले , और इन सबको अच्छे से धो कर भिगो दे ।
पेस्ट बनाये
इसके बाद आप चावल को मिक्सर में डालकर अच्छे से पेस्ट बना ले । इसके बाद आप दाल को भी पिस ले ,इसको भी आपको बिलकुल साफ्ट पिसना है ।
इसके बाद आप चावल और दाल के पेस्ट को आपस में अच्छे से मिक्स कर ले .इसके बाद आप इसमें नमक को डाल दे और इसको अच्छे से फेट ले ।
आलू मसाला तैयार करे
इसके बाद आप एक पैन को ले इसमें तेल डालकर गर्म करे, तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 2 स्पून सरसों दाने , 5 से 6 करी पत्ता ,1 स्पून मेथी दना , 1 स्पून चना दाल , प्याज थोडा मोटा कटा हुआ , 1/2 कप मटर दाना को डाल दे और इन सबको अच्छे से भुन ले ।
इसके बाद आप इसमें 1/2 स्पून हल्दी पाउडर , 1 स्पून लाला मिर्च पाउडर , 1 स्पून धनिया पाउडर और थोडा सा पानी डालकर इन सबको अच्छे से भुन ले . इसके बाद आप इसमें थोडा सा नमक और बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डाल दे ।
इसके बाद आप इसमें 1 स्पून अमचुर पाउडर और 2 उबाले हुए आलू को मसल कर डाल दे और फिर इन सबको आप मसालों के साथ मिक्स करके अच्छे से भुन ले ।
चटनी तैयार करे
इसके बाद आप थोडा सा भुना हुआ चना का डाल , 2 हरी मिर्च ,करी पत्ता , 1 कप दही और 1 कप नारियल का बुरादा को ले .फिर इन सबको एक मिक्सर जार में डाल दे और इसके साथ थोडा सा नमक को डालकर इसका पेस्ट बना ले . अगर आपको इसको थोडा पतला करना है तो आप इसमें पानी मिला दे .
चटनी में तड़का लगाये
इसके बाद एक पैन को ले इसमें तेल डालकर गर्म करे , तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें सरसों के दाने , सूखे लाल मिर्च , करी पत्ता को डालकर इसको अच्छे से भुन ले .फिर इसके बाद आप इसको चटनी में डाल दे .
ढोसा बनाये
इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे ,फिर इसपर थोडा सा पानी के छीटे डाल दे और तवा को कपडे से साफ कर ले .इसके बाद आप तवे पर ढोसा का बैटर को डालकर उसको तवे पर फैला ले .इसके बाद इसके उपर थोडा सा देशी धी को डाल दे .
सर्व करे
इसके बाद आप ढोसे के उपर आलू के मसालों को डाल दे फिर इसको एक साइड से रोल कर ले .अब आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा ढोसा बनकर तैयार हो चूका है अब आप चटनी के साथ इसको सर्व कर सकते है .
टिप्स (Masala Dhosa Recipe)-
- ढोसा बनाने के लिए अच्छे से चावल का इस्तमाल करे इससे ढोसा अच्छा बनता है और तवे पर चिपकता नही है .
- इसमें आप 2 से 3 प्रकार का डाल का यूज़ कर सकते है .
- आलू का मसाला बनाते समय इसके अच्छे टेस्ट के लिए आप इसमें अमचुर पाउडर का इस्तमाल करे .
इसे भी पढ़े :-Kitchen tips in hindi: बहुत काम के हैं ये 10 किचन टिप्स, आज ही आजमाएं और काम को आसान बनाएं
22 साल से रसोई में, प्यार से पकाती हूँ!
मैं अंजनी सिंह, एक आम सी गृहिणी हूँ। भारतीय खाने में मेरा खासा लगाव है। दादी-नानी से सीखे हुए पुराने ज़माने के व्यंजन हो, या फिर नए ज़माने के फ्यूज़न फ्लेवर, मैं हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की कोशिश करती हूँ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी पाक कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।