खोया पनीर की यह लाजवाब रेसिपी को बनाने के बाद आप अपनी उगलिया चाटते रह जाएँगे!

khoya paneer recipe: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए रेसिपी के आपका स्वागत है आज मै आपको बताने वाला हु की पनीर की यह शानदार रेसिपी जिसको खाने के बाद आप नही उगलियों को चाटते रह जाएँगे. मै आपको बता दू की आप रोज रोज के एक ही खाने की डिश से परेसान हो चुके है तो आप कुछ नया ट्राई करे जिसका नाम है खोया पनीर इसको बनाने की सबसे लाजवाब विधी आज मै आपको बताने वाला हु.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

जैसे की मै आपको बता दू की आप लोग पनीर के बहुत सी रेसिपी को खा चुके होंगे तो आज कुछ नया बताने वाले है जिसको बनाने के बाद आपको जरुर खुसी मिलेगी.तो चलिए मै आपको बताने वाली हु की इस स्वादिष्ट खोया पनीर रेसिपी को आप अपने घर पर कैसे बना सकते है।

खोया पनीर रेसिपी बनाने की सामग्री(khoya paneer recipe ingredient)-

  1. 100 ग्राम खोया
  2. 2 से 3 स्पून तेल
  3. 250 ग्राम पनीर
  4. 1 स्पून जीरा
  5.  तेज पत्ता
  6.  इलायची
  7.  लौंग
  8.  1 स्पून कसूरी मेथी
  9. 3 प्याज
  10. 2 टमाटर
  11. अदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 2 से 3 हरी मिर्च
  13. 1/2 स्पून हल्दी
  14. 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर
  15. 2 स्पून धनिया पाउडर
  16. 1 स्पून किचन किंग मसाला
  17. स्वादानुसार नमक
  18. 1 कप दूध

खोया पनीर रेसिपी(khoya paneer recipe)

मै आपको बता देना चाहती हु की यह खोया पनीर की सबसे शानदार रेसिपी जिसको मै आज अपने तरीके के बनाई हु इसको आप लोगो तक पहुचाने का प्रयाश कर रही हु इसको खाने के बाद आप यह नहीं कह सकते है की यह घर पर बनाई गयी है इसका टेस्ट बिलकुल शादियों जैसा आता है.इसको बनाने के लिए सबसे पहले हम पानी को गर्म करते है इस पानी में 2 से 3 प्याज के टुकड़े को डालते है . और फिर इसी पानी में हम 2 से 3 मिर्च और 2 टमाटर को डाल देंगे.

khoya paneer recipe

अब आपका प्याज पक गया तो उसके मिक्सर जार में मिर्चा और प्याज को डालके पेस्ट बना लेंगे .

khoya paneer recipe

इसके बाद हम एक कड़ाई में 2 से 3 स्पून तेल डालेंगे.

khoya paneer recipe

अब इसके बाद तेल को गर्म हो जाने के बाद प्याज और हरी मिर्च का पेस्ट को डाल देंगे.और ध्यान रहे इस पेस्ट को हम हलके आच पर गर्म करेंगे.

khoya paneer recipe

इसके बाद हम इसके तेजपत्ता और लौंग और इलायची के दुकड़े डाल देंगे इसको हम स्टार्ट में डाल सकते है.

khoya paneer recipe

इसके बाद जो हम टमाटर को उबाले थे उसका छिलका उतर देंगे.इसके बाद इसके साथ थोडा सा अदरक और 2 से 4 कली लहसुन को हम लेंगे.और उसको मिक्सर जार में पेस्ट बना लेंगे.

khoya paneer recipe

अब इसके बाद अगर आपका प्याज ब्राउन हो गया है तो उसके टमाटर , लहसुन का पेस्ट बनाये है उसको उसको डाल देंगे.और इसको हम आधे से 1 मिनट तक पकाएँगे.

khoya paneer recipe

अब इसके बाद हम इसमें स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स करेंगे.

khoya paneer recipe

अब इसके बाद इसमें हम सूखे मसाले जैसे – 1 स्पून किचन किंग मसाला, 1/2 स्पून लाल मिर्च पाउडर, 2 स्पून धनिया पाउडर, इसमें थोडा सा हल्दी पाउडर का इस्तमाल करेंगे . और सारे मसालों को अच्छे से मिक्स करेंगे और इसमें थोडा सा पानी मिक्स कर देंगे.

khoya paneer recipe

अब इसके बाद हम इसमें 100 ग्राम खोया डालेंगे.हम इसमें खोया को भुनकर डालेंगे लेकिन यह बात याद रहे की खोया की कलर न जाये.इसको मसालों के साथ 2 से 3 मिनट तक अच्छे से भुनेगे.

khoya paneer recipe

टिप्स – इसमें हम 1/2 स्पून चीनी भी डाल सकते है क्योकि खोया पनीर लोगो को थोडा सा मीठा ही अच्छा लगता है.

इसके बाद हम इसमें 1 स्पून कस्तूरी मेथी को डाल देंगे.इसको हम अच्छे से मिक्स करेंगे.

khoya paneer recipe

इसके बाद हम इसमें 3 से 4 काजू डालेंगे.

khoya paneer recipe

इसके बाद हम थोडा थोडा सा दूध डालते हुए इसको अच्छे से मिक्स करेंगे.

khoya paneer recipe

टिप्स– अगर आप चाहे तो दूध की जगह पानी का भी इस्तमाल कर सकते है, लेकिन खोया पनीर में दुध डालने से हमारी ग्रेवी में काफी अच्छा स्वाद आता है.

अब इसके बाद हम इसमें हम 250 ग्राम क्यूब में पनीर के कटे हुए टुकड़े को डालेंगे. इसको हम हलके आच पर 2 से 3 मिनट तक गर्म करेंगे.

khoya paneer recipe

अब इसको हम ऊपर से ढककर 3 से 4 मिनट तक पकाएँगे. इसके बाद अब आपका खोया पनीर बनकर रेडी हो जाएगा.

khoya paneer recipe

अब आपका स्वादिस्ट लाजवाब खोया पनीर रेसिपी बनकर तैयार हो गया है.

khoya paneer recipe

खोया मटर पनीर की सब्जी(khoya paneer recipe ki sabji)

khoya paneer recipe ki sabji: दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया खोया पनीर की शानदार रेसिपी उसी से मिलती जुलती यह खोया मटर पनीर की सब्जी बहुत ही लाजवाब रेसिपी है। मै आपको इसको बनाने की सबसे आसान विधि आपको बताने जा रही हु जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी ।चलिए इसको मै बनाने की विधि स्टार्ट कर रही हु-

इसको बनाने के लिए सबसे पहले हम लेंगे 1 कटोरी फ्रेश मटर, 200 ग्राम पनीर,100 ग्राम खोया ,100 ग्राम काजू, इसके आलावा 8 से 10 लहसुन की कली, 2 से 3 हरा मिर्च, थोडा सा अदरक,प्याज ,3 टमाटर, को लेंगे.इसके आलावा सूखे मसाले जैसे – गरम मसाला, हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर, जीरा, धनिया पाउडर, और कस्तूरी मेथी आवश्यकतानुसार नमक चाहिए.

इसके बाद एक कड़ाई में तेल लेंगे इसमें हम पनीर को फ्राई करेंगे इसके इसी तेल में जीरा, लौंग, काली मिर्च, तेजपत्ता बड़ी इलायची को तेल में डालेंगे.इसके बाद इसमें प्याज के बारीक़ कटे टुकड़े को डालकर इसको भुनेगे. इसके बाद इसमें हम सभी मसालों को ऐड करेंगे और इसमें थोडा सा पानी डालकर भुनेगे.

इसके बाद इसमें टमाटर के पेस्ट को डालेंगे इसको हम 2 से 3 मिनट तक गर्म करेंगे.इसके बाद इसमें काजू का पेस्ट डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएंगे.इसके बाद इसमें हम खोया को ऐड करेंगे फिर इसको 2 से 3 मिनट तक भुनेगे.इसके बाद इसमें हम मटर को डालकर इसको हम 4 से 5 मिनट तक भुनेगे.इसके बाद इसमें हम पनीर के कटे हुए टुकड़े को डालेंगे.

पनीर को डालने के बाद इसको हम 4 से 5 मिनट तक पानी को डालकर गरम करेंगे पानी को अच्छे ढककर पकाएँगे.इसके बाद इसमें में 2 स्पून चीनी को डालेंगे इसको अच्छे से पका लेंगे अब आप देखेगे की आपका स्वादिष्ट सा खोया मटर पनीर रेसिपी बनकर तैयार हो गया है अब आप इसको सर्व कर सकते है.

इसे भी पढ़े : मसालेदार और तीखा तवा पनीर: रोटी के साथ परफेक्ट जोड़ी!

इसे भी पढ़े : क्या आप रोज रोज आलू के पराठे खाकर ऊब चुके हैं? तो आज ही ट्राई करें ये 4 स्वादिष्ट पनीर सैंडविच रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे