Gehu Ke Aaate Ka Dhosa: सिर्फ पानी में घोलो और बिना सोडा दही ईनो के 5 मिनट में गेहूं के आटे से बनाए क्रिस्पी डोसा

Gehu Ke Aaate Ka Dhosa Recipe In Hindi :तो दोस्तों क्या आप भी रोज रोज एक ही तरह के नाश्ते को खा कर परेशान हो चुके है? तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है . आज मै आपके लिए लेकर आई हु ऐसे नाश्ते को जिसको आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से और तुरंत बना कर खा सकते है। इस नाश्ते का नाम है- “गेहू के आटे का ढोसा”. इस ढोसे को बनाने के लिए आपको इनो और बेकिंग सोडा की जरूरत नही पड़ेगी.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

यह नास्ता खाने में बहुत स्वादिष्ट होनें के साथ-साथ हेल्दी भी है क्योंकि यह नास्ता गेहू के आटे से मिलकर बना है. और इसमें हरी सब्जिया का भी इस्तेमाल हुआ है। यह हमारे शारीर के लिए बहुत फायदेमंद है . इसको आप सुबह शाम के नाश्ते के साथ या अपने बच्चो को टिफिन में भी दे सकते है।

तो दोस्तों अगर आपको हमारे इस स्वादिष्ट और चटपटे रेसिपी को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

गेहू के आटे का ढोसा बनाने के लिए सामग्री-

  • गेहू का आटा – 1/2 कप
  • चावल का आटा – 1 कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • जीरा – 1 स्पून
  • पानी – 2 कप + 1/2 कप (अवश्यकतानुसार)
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  • गाजर – 1 (कद्दूकस की हुई)
  • धनिया पत्ता – थोड़ी मात्रा (बारीक कटा हुआ)
  • तेल – तवे को ग्रीस करने के लिए और थोड़ा-सा ढोसे पर लगाने के लिए

बनाने की विधि-

गेहू और चावल का आटा मिक्स करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है । इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में आधा कप गेहू का आटा और 1 कप चावल का आटा को ले . इसके साथ आप इसमें स्वाद के अनुसार नमक , 1 स्पून जीरा को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले .

Gehu Ke Aaate Ka Dhosa

बैटर तैयार करे

इसके बाद आप इसमें 2 कप पानी को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले . और इसका एक बैटर बनाकर तैयार कर ले . और आपको बैटर को गाढ़ा नही रखना है तो इसलिए आप इसमें 1/2 कप पानी और मिक्स कर दे .और फिर इसको 10 मिनट के लिए ढककर रख दे .

Gehu Ke Aaate Ka Dhosa

सब्जिया ऐड करे

इसके बाद आप इसमें 1 प्याज को बारीक़ कट करके डाल दे .और इसके साथ आप इसमें 2 हरी मिर्च , 1 गाजर को कद्दूकस करके ,थोडा सा धनिया पत्ता बारीक़ कटा हुआ . इन सबको डालकर आपस में अच्छे से मिक्स कर दे .इसके बाद अगर आपका बैटर गाढ़ा लग रहा है तो आप इसमें 1/2 कप पानी और डाल दे ,फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे ।

Gehu Ke Aaate Ka Dhosa

ढोसा बनाये

इसके बाद आप एक तवा को ले और उसको तेल से अच्छे से ग्रीश करके इसको गर्म कर ले . गर्म हो जाने के बाद आप इसके उपर पतला घोल डाल डाल दे . थोडा सा पक जाने के बाद आप इसके उपर हल्का सा तेल और लगा दे . और इसको अच्छे से पका ले . इसको आप एक साइड से पका कर खा सकते है या फिर आप इसको दोनों साइज़ से पका सकते है . यह जादा क्रिस्पी लगेगा .

Gehu Ke Aaate Ka Dhosa

ध्यान दे – आप ढोसे को हलके आच पर ही पकाए . इस तरह से आप सभी ढोसे को बनाकर तैयार कर ले .

सर्व करे

इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा ,क्रिस्पी गेहू के आटे का ढोसा बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है . इसको आप चटनी या सास के साथ एन्जॉय कर सकते है.

Gehu Ke Aaate Ka Dhosa

इसे भी पढ़े :-बोरिंग दाल से छुटकारा, बनाइये नानी माँ के स्टाइल में स्वादिष्ट कढ़ी पकौड़ा| Punjabi Kadhi Pakora Recipe

टिप्स –

  • आप इसमें गेहू के आटे के दुगुना चावल का आटा मिक्स करे ताकि यह जादा क्रिस्पी बन सके .
  • इसमें आप अपनें हिसाब से और भी कई हरी सब्जिया इस्तमाल कर सकते है.
  • इसमें आपको सोडा या इनो का इस्तमाल नही करना है.
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment