Besan Chila Recipe:1 कप बेसन से बनाए लाजवाब नाश्ता, जाने बेसन चिला बनाने की परफेक्ट रेसिपी!

Besan Chila Recipe In Hindi : हमारे आज के इस नए रेसिपी में आपका स्वागत है। तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी रेसिपी जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटी है . इस रेसपी को बहुत से लोग पसंद करते है, और बहुत ही चाव से खाते है . इसका नाम है “बेसन का चिला ” । यह सुबह के नाश्ते और बच्चो के टिफिन के लिए बहुत बढ़िया नास्ता है इसको आप एक बार ट्राई जरुर करे . यह आपको बहुत पसंद आएगा .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

चिला बनाने के लिए सामग्री –

बैटर (पेस्ट) तैयार करने के लिए:

  • 1 कप बेसन
  • 1/4 कप सूजी
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1/2 स्पून हल्दी पाउडर
  • थोड़ा सा हिंग
  • 1 कप पानी

मसाले तैयार करने के लिए:

  • 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 स्पून धनिया पाउडर
  • 1 स्पून नमक
  • 1/2 स्पून काला नमक
  • 1 स्पून चाट मसाला पाउडर

सब्जियां तैयार करने के लिए:

  • 2 प्याज (दरदरा पीसें)
  • 1 शिमला मिर्च (दरदरा पीसें)
  • 100 ग्राम पनीर (कद्दूकस करें)
  • बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • थोड़ा सा नमक (स्वाद अनुसार)

अन्य सामग्री:

  • तेल (तवे पर लगाने के लिए)
  • 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  • 1 कटोरी पानी (नमक डालकर मिक्स करें)

बनाने की विधि:

बेसन का पेस्ट तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप बैटर बना ले । इसके लिए एक मिक्सर जार में 1 कप बेसन , 1/4 कप सूजी , अपने स्वाद के अनुसार नमक , 1/2 स्पून हल्दी पाउडर , थोडा सा हिंग , 1 कप पानी को डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले .

Besan Chila

मसाले तैयार करे

इसके बाद आप मसाला बना ले। इसके लिए एक बर्तन में आप 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर , 1/2 स्पून धनिया पाउडर , 1 स्पून नमक , 1/2 स्पून काला नमक , 1 स्पून चाट मसाला पाउडर को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .

Besan Chila

सब्जिया तैयार करे

इसके बाद आप मिक्सर जार में 2 प्याज , 1 शिमला मिर्च को डालकर इसको दरदरा पिस ले . और इसको एक प्लेट में निकाल ले . इसके बाद आप इसमें 100 ग्राम पनीर को कद्दूकस करके डाल दे और इसको सब्जियों के साथ अच्छे से मिक्स कर ले .

Besan Chila

इसके बाद आप इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च और बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डालकर इसको भी अच्छे से मिक्स कर दे . और फिर लास्ट में इसमें थोडा सा नमक डाल दे .

तवा गर्म करे

इसके बाद आप एक तवा को ले और इसको गैस पर रखकर गर्म करे . फिर एक कटोरी में थोडा सा पानी ले और इसमें नमक डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .जब आपका तवा गर्म हो जाये तो आप इसपर नमक का पनी छिडक दे .और एक कपडा को लेकर तवे को अच्छे से पोछ ले .

Besan Chila

तवे पर पेस्ट ऐड करे

इसके बाद आप गर्म तवे पर बेसन का पेस्ट डाल दे और इसको चारो तरफ तवे पर फैला दे . इसके बाद आप बेसन थोडा सा पक जाये तो आप इसपर थोडा सा तेल लगा दे . और इसको चारो तरफ फैला दे.

Besan Chila

चिला पर सब्जिया ऐड करे

इसके बाद आप इसके उपर सब्जियों का मसाला बेसन पर डाल दे ,और इसको फैला दे . इसके साथ आप इसके उपर थोडा सा बारीक़ कटा हुआ टमाटर को भी डाल दे . और इसके बाद आप इसके उपर चटपटे मसाले को डाल दे जो आपने तैयार करके रखा है .

Besan Chila

सर्व करे

इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा चिला बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसको ऐसे भी सर्व कर सकते है या चाहे तो आप अपने मन पसंद सेप में कट कर सकते है .

Besan Chila

टिप्स(Besan Chila) –

  • सबसे पहले आप बेसन सूजी का पेस्ट बना ले और और इसको 10 मिनट रेस्ट के लिए छोड़ दे .
  • मसाले बनाते समय आप चाट मसाला के जगह आप अमचुर पाउडर का भी यूज़ कर सकते है .

इसे भी पढ़े :-Navtad Samosa Recipe: एक बार खाएंगे, बार-बार बनाने को मन करेगा, जाने नवताड़ समोसा की अनोखी रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे