Atta Pizza Recipe Kaese banaen : हेल्लो दोस्तों के क्या आप भी कुछ अच्छा , हेल्दी और चटपटे खाने की तलाश में है ? तो आज हम आपके लिए लेकर आये एक ऐसी ही एक चटपटी रेसिपी जिसको बनाने के लिए आपको ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा .और यह रेसिपी बच्चो को बहुत पसंद आता है . इसमे गेहू का आटा और कुछ हरी सब्जिया का यूज़ हुआ है इससे यह हेल्दी होने के साथ साथ स्वादिष्ट और चटपटी भी है . इस नाश्ते का नाम है ‘आटा पिज़्ज़ा’ इसको बच्चे बहुत चाव से खाते है.
Table of Contents
तो दोस्तों अगर आप भी इस स्वादिष्ट , चटपटे और हेल्दी आटा पिज़्ज़ा बनाना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –
आटा पिज़्ज़ा बनाने के लिए सामग्री –
आटा का डो तैयार करने की सामग्री:
- गेहूं का आटा – 2 कप
- नमक – 1/2 स्पून
- पिसी हुई चीनी – 1 स्पून
- तेल – 2 स्पून
- मिल्क पाउडर – 2 स्पून
- दही – 1 कप
- इनो – 1 पैकेट
- गर्म दूध – आवश्यकतानुसार
चटनी तैयार करने की सामग्री:
- केचप – 1/4 कप
- सेज़वान चटनी – 2 स्पून
- ऑरेगैनो – थोड़ा सा
रोटी पर लगाने की सामग्री:
- पिज्जा सॉस
- मयोनिज़
- पिज्जा चीज़
- टमाटर
- शिमला मिर्च
- प्याज
- ब्लैक ऑलिव्स
- ऑरेगैनो
विधि :
आटा का डो तैयार करे
तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कप गेहू का आटा को ले , इसके बाद आप इसमें 1/2 स्पून नमक , 1 स्पून पिसा हुआ चीनी , 2 स्पून तेल , 2 स्पून मिल्क पाउडर ,1 कप दही और 1 पैकेट इनो को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .
इसके बाद आप इसमें थोडा थोडा गर्म दुध डालकर इसका नर्म आटा गुथ ले . और एक अच्छा सा डो बनाकर तैयार कर ले . इसके बाद आप आटे के उपर थोडा सा तेल लगाकर मल ले ताकि आटा सूखे नहीं . फिर इसको ढककर 15 मिनट के लिए रख दे.
चटनी तैयार करे
इसके बाद आप एक कटोरे में 1/4 कप केचप को ले . इसके साथ आप इसमें 2 स्पून सेजवान चटनी , थोडा सा वोरिगेनो को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले .
आटे का लोई तैयार करे
इसके बाद आप देख्नेंगे की आपका अच्छे से तैयार हो चूका होगा . अब इसके बाद आप इसको 4 भागो में कट कर ले और एक एक का लोई बनाकर तैयार कर ले . और इसको ढककर रख ले .
लोई का रोटी बेले और इसको सेक ले
इसके बाद आप एक आटे की लोई को ले , और इसपर थोडा सा सुखा आटा लगाकर बेल ले , इसको आप थोडा मोटा ही बेलना है .इसके बाद आप एक तवा को ले और इसको गैस पर रखकर गर्म करे . तवा गर्म हो जाने के बाद आप इसपर रोटी को रख ले . और इसके उपर हुक की मदद से होल कर ले ताकि यह रोटी फुले नही .और अन्दर से अच्छे से पक जाये .
रोटी पर चटनी लगाये और सब्जिया ऐड करे
इसके बाद आप रोटी को ले और इसके उपर आप पिज़्ज़ा सास को लगाये , इसके साथ आप इसके उपर थोडा सा म्युनिज , पिज़्ज़ा चीज , इसके बाद आप इसके उपर अपने हिसाब से कोइ भी सब्जिया जैसे – टमाटर , शिमला मिर्च , प्याज और ब्लैक आरुस को डाल दे .
पिज़्ज़ा को पकाए
इसके बाद आप इसमें आरिगेनो डालकर इसको एक प्लेट में रख दे .और फिर आप एक कड़ाई को ले और इसमें इस बर्तन को रखकर ढक दे . फिर इसको 8 से 10 मिनट पका ले .पकाने के बाद आप इसको बाहर निकाल ले . और इसको कटर से कट कर ले .
सर्व करे
इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट , चटपटे और मजेदार आटा पिज़्ज़ा बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है . इसको बच्चे बहुत के साथ खाते है .
इसे भी पढ़े :-5 minute Breakfast: रोज़-रोज़ वही नाश्ता खाकर ऊब गए? आजमाएं यह 5 मिनट में बनने वाला हेल्दी और चटपटा नाश्ता
टिप्स –
- आप गेहू के आटे में बेकिंग सोडा के जगह आप इनो को डालकर इसको 15 मिनट के लिए छोड़ दे .
- चटनी बनाते समय अगर आपके पास सेजवान चटनी नहीं है तो आप इसको स्किप कर सकते है .
22 साल से रसोई में, प्यार से पकाती हूँ!
मैं अंजनी सिंह, एक आम सी गृहिणी हूँ। भारतीय खाने में मेरा खासा लगाव है। दादी-नानी से सीखे हुए पुराने ज़माने के व्यंजन हो, या फिर नए ज़माने के फ्यूज़न फ्लेवर, मैं हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की कोशिश करती हूँ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी पाक कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।